Move to Jagran APP

-भोगनाडीह ने देश में क्रांति का मार्गदर्शन किया : सरयू

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डिमना नगर स्थित सिद्धो-कान्हू शिक्षा निकेतन विद्यालय में चांद-भैरो सभागा

By Edited By: Published: Wed, 01 Jul 2015 02:13 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2015 02:13 AM (IST)
-भोगनाडीह ने देश में क्रांति का मार्गदर्शन किया : सरयू

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डिमना नगर स्थित सिद्धो-कान्हू शिक्षा निकेतन विद्यालय में चांद-भैरो सभागार में 160वां हूल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खाद एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने संथाल हूल के महानायक सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव चारों भाई के अलावा फूलो-झानो दो बहनों की वीरता का उल्लेख किया। कहा, इन वीर पुरुषों के कारण ही देश में क्रांति का नया सूर्य जन्म लिया एवं आगे के दिनों में भोगनाडीह आंदोलन ने पूरे भारत में क्रांति का मार्गदर्शन किया। मौके पर उन्होंने विद्यालय में चारदीवारी निर्माण कराने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में संध्या नंदी, राजेश सिंह, मंगल मुर्मू, गोपाल चंद्र दास, दीपक मुर्मू, खेत्रो मोहन टुडू, मोना टुडू, शंकर दत्ता, मानु मांझी, सुकलाल टुडू समेत प्रधानाध्यापिका एस बनर्जी उपस्थित थे।

loksabha election banner

महादलित विकास मंच ने किया नमन : भूईयांडीह तीनमुहानी में महादलित विकास मंच ने चंदन कुमार की अध्यक्षता में वीर शहीद सिद्धो-कान्हू की जयंती सह हूल दिवस मनाया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी सह अंबेदकर विचार मंच के संयोजक शंभु मुखी डुंगरी सहित संतोष कुमार कालिंदी, छोटेलाल राम, विनोद राम, चंदन भूईयां, राजकुमार दास, रंजीत मुखी, संतोष सेठ, विनय राम, प्रकाश पासवान आदि मौजूद थे।

अभाआविप ने मनाया हुल दिवस : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (अभाआविप) द्वारा कार्तिक उरांव एलाइड ट्रेनिंग सेंटर गोलमुरी में हुल दिवस मनाया। कार्यक्रम में परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. बिंदु पाहन ने भोगनाडीह के क्रांतिकारियों की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा लोगों से अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की। मौके पर राजकुमार, रंजीत सिंह मुंडा, संजय पूर्ति, मोहन मुर्मू, प्रकाश कोया, किशोर लकड़ा, संतोष पूर्ति, दुर्गा टोप्पो, संजय बकिरा, अभय कुमार, राजेश गागराई आदि मौजूद थे।

कांग्रेस ने की पदयात्रा : पूर्वी सिंहभूम जिला काग्रेस कमेटी ने संथाल हूल दिवस पर भुइंयाडीह स्थित दुर्गा पूजा मैदान से सिद्धो-कान्हू चौक तक वीर शहीदों के लिए पदयात्रा की तथा वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान का नमन किया। पदयात्रा में जिलाध्यक्ष विजय खा, आनंद बिहारी दुबे, आनंद मय पात्रा, सूर्या राव, अखिलेश सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह, रामदरश चौधरी, परितोष सिंह, सामंतो कुमार, पवन तिवारी, पवन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।

आइएचआरए ने अर्पित किए श्रद्धासुमन : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (आइएचआरए) द्वारा संथाल हूल दिवस भुइयाडीह में मनाया गया। इस दौरान संस्था सदस्यों ने चौक पर स्थित सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वीरों को नमन किया। एहरा के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल अख्तर तथा महासचिव उषा सिंह व समाजसेवी रामबाबू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महिला जिलाध्यक्ष चंदना चटर्जी ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.