Move to Jagran APP

टाटा स्टील के 43 कर्मचारियों को मिली शाबासी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील के कंपनी परिसर में बुधवार को विशेष शाबासी समारोह का आयोजन क

By Edited By: Published: Thu, 28 May 2015 01:10 AM (IST)Updated: Thu, 28 May 2015 01:10 AM (IST)
टाटा स्टील के 43 कर्मचारियों को मिली शाबासी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

loksabha election banner

टाटा स्टील के कंपनी परिसर में बुधवार को विशेष शाबासी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों के 43 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने ना केवल उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रमाणपत्र दिए, बल्कि सपरिवार तीन रात व चार रात का भारत के चुनिंदा पर्यटन स्थलों का होलीडे बोनांजा पैकेज भी भेंट किया। इस बार के कार्यक्रम में 11वें व 12वें वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की गई।

ज्ञात हो कि टाटा स्टील के मानव संसाधन विभाग ने वर्ष 2002-03 में इस पुरस्कार की शुरुआत की थी, जिससे अब तक 281 कर्मचारी लाभान्वित हो चुके हैं। इसके तहत वैसे कर्मचारियों को चुना जाता है, जिन्होंने सुरक्षा, पर्यावरण, गुणवत्ता, कार्यक्षमता, कार्य में अनुशासन आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया हो।

---------

इन्हें मिली शाबासी

अभिषेक चौधरी (ए-एफ ब्लास्ट फर्नेस), संजय कुमार सिंह (कोक प्लांट), अशोक कुमार जायसवाल (पिलेट प्लांट), सुनील बालकृष्ण चौधरी (ग्लोबल वायर्स), काजलमणि दुबे (इंफार्मेशन सर्विसेज), विद्याधर साहू (एफएपी, जोडा), उज्जवल सरकार (झरिया डिवीजन), एके दास (ओएमक्यू), विश्वजीत सिन्हा (वेस्ट बोकारो), तुषार रंजन प्रसाद (आयरन एंड स्टील मेकेनिकल मेंटेनेंस), चिन्मय भट्टाचार्य (मिल्स एंड यूटिलिटीज, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस), सैबाल डे (पावर हाउस-4), प्रशांत हेमकांत वर्तक (सीआरसी, वेस्ट), एस. पॉल वी. (सीआरएम), अब्दुल युनुस (हॉट स्ट्रिप मिल), सत्येंद्र सिंह (एलडी-1), सुप्रिय राय (एलडी-3, टीएससीआर), अरिजीत घोष (लाइम प्लांट), पनीता सोरेन (ट्यूब डिवीजन), श्रीनाथ केश (जी ब्लास्ट फर्नेस), बुद्धदेव जाना (हुगली मेटकोक), धर्मेद्र नाथ तिवारी (रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट), भोला दास (इंजीनिय¨रग एंड प्रोजेक्ट्स), महेंद्र श्रीकृष्ण निकम (ग्लोबल वायर्स), विनोद सिंह (एचआरएम, जेएसआर स्टील), सबीर सरकार (मार्केटिंग एंड सेल्स), पुष्पक चटर्जी (मार्केटिंग एंड सेल्स), दीपेंद्र कुमार भट्ट (एमडी आफिस), एमआर रायचौधरी (ओएमक्यू), रामचंद्र महतो (झरिया डिवीजन), राजाराम मंडल (वेस्ट बोकारो) व भुवनेश्वर मोहंता (एफएपी, बामनीपाल)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.