Move to Jagran APP

डांडिया की मस्ती में खूब झूमी लौहनगरी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बुधवार को गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आधी रात तक लौहनगरी के लोग डांडिया की

By Edited By: Published: Thu, 02 Oct 2014 12:56 PM (IST)Updated: Thu, 02 Oct 2014 12:56 PM (IST)

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बुधवार को गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आधी रात तक लौहनगरी के लोग डांडिया की मस्ती में झूमते रहे। मौका था दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित 'डांडिया नाइट' का। रास गरबा और डांडिया का धमाल ऐसा था कि उम्र की कोई बाधा नहीं रही। हर आयु वर्ग के लोग इस मस्ती में डूब गए। लोग नाच रहे थे और गा रहे थे। शहर के प्रसिद्ध कलाकार ईश्वर राव-अमृता राव व उनकी टीम ने गणेश वंदना के कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद शुरू हो गया प्रस्तुतियों का दौर। सबसे पहले सूरत गुजराती समाज के खेलैया ग्रुप के 15 कलाकारों की टीम ने डांडिया के लिए गुजरात के बहुचर्चित रिकार्डेड लोक गीत 'खोडियार मारी भावलडीने..' पर गरबा के एक प्रकार तीन ताली और हिंच नृत्य प्रस्तुत किया। इनकी प्रस्तुति इतनी बेहतरीन थी कि दर्शक तालियों से इनका उत्साह बढ़ाने से अपने आपको नहीं रोक सके। अब बारी आई गुजराती सनातन समाज के सूर्योदय ग्रुप की। इस टीम के 14 कलाकारों की टीम ने रिकार्डेड गीत 'खेल खेल रे भवानी मां जय-जय अंबे मां..' पर पूरे उत्साह के साथ पारंपरिक परिधान चनिया-चोली व केड़िया में डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। इनकी प्रस्तुति देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के पांव भी थिरकने लगे। इसके बाद नवरंग ग्रुप के 10 कलाकारों की टीम ने भी रिकार्डेड गुजराती गीत 'झींणो-झींणो मां झिंझणो रे..' पर बड़े ही मनमोहक तरीके से हाथ ताली गरबा प्रस्तुत किया।

loksabha election banner

अब बारी थी फ्री स्टाइल डांडिया की। उपरोक्त प्रस्तुतियों के बाद मैदान में मौजूद सभी दर्शकों को डांडिया की मस्ती में डूबने का मौका दिया गया और उन्हें ईश्वर राव व उनकी टीम के कलाकारों के गीतों थिरकने के लिए आमंत्रित किया गया। फिर शुरू हुआ एक से बढ़कर एक गीत और डांडिया की मस्ती में डूबने-उतराने का दौर। शुरुआत हुई 'जगदंबे बोलो जय अंबे..' से। अभी लोग पूरी तरह सांस भी नहीं ले पाए थे कि दूसरा गीत 'सुहाना सफर और ये मौसम हसीं..', फिर तीसरा 'ओ शेरों वाली ऊंचे डेरों वाली बिगड़े बना दे मेरे का..' और चौथा 'ऐ मेरी जोहरा जबीं तुझे मालूम नहीं..'। ईश्वर राव व उनकी टीम एक से बढ़कर एक गीत पेश करती जा रही थी और इसी के साथ लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था। गीतों और डांडिया की मस्ती का यह सिलसिला रात के 10 बजे के बाद तक चलता रहा। कुल मिलाकर कहें तो बुधवार की रात लोगों के लिए यादगार बन गई। लोगों ने नवरात्र में मां दुर्गा की भक्ति के साथ ही पूरी मस्ती की। कार्यक्रम का संचालन गुजराती सनातन सहेली की विनीता शाह व हर्ष व्यास ने किया।

--

इन्होंने किया शुभारंभ

वरीय पुलिस अधीक्षक अमोल वी होमकर, पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह, सेकेंड इन कमान मनोज कुमार गौतम, कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष भरत वसानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर और दैनिक जागरण के संस्थापक स्व. पूर्णचंद्र गुप्त, पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन और माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। परंपरा के अनुसार सभी अतिथियों को दैनिक जागरण जमशेदपुर के यूनिट हेड प्रवीण कुमार और संपादकीय प्रभारी प्रियेश कुमार सिन्हा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

--

ये हुए पुरस्कृत

पुरुष वर्ग

बेस्ट ड्रेस : विवेक रानपरा प्रथम, सागर बारभाया द्वितीय

बेस्ट परफार्मेस : हितेश बारभाया प्रथम, गौरव राजा द्वितीय

महिला वर्ग

बेस्ट ड्रेस : निशा ठाकर प्रथम, मंजू झांझरिया द्वितीय

बेस्ट परफार्मेस : विनिशा सोमी प्रथम, प्रिंसी मैथ्यू द्वितीय

35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग

बेस्ट ड्रेस : मंजू झांझरिया

बेस्ट परफार्मेस : राखी अग्रवाल

----------

ये रहे निर्णायक : साधना वसानी और वीणा दवे

---

सभी विजेताओं को सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह, सेकेंड इन कमान मनोज कुमार गौतम, सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष भरत वसानी ने पुरस्कृत किया।

--------

सीडी का हुआ विमोचन

ईश्वर राव के गाए भजन संग्रह 'मधुर-मधुर नाम, साई नाम' का विमोचन कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने किया। इस भजन संग्रह को म्यूजिक कंपनी वीनस ने लांच किया है।

--------

ये रहे आयोजन के सहभागी

- सुरेंद्र नाथ सिंह

- लॉरेंस कुंज एंड एसोसिएट्स

- होटल दयाल इंटरनेशनल

- जीआइआइटी

- आरबी शुक्ला एंड कंपनी

- दास टेंट

- डीबीसी धतकीडीह, जमशेदपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.