Move to Jagran APP

डीजीपी ने दिया सिपाही को गिरफ्तार करने का आदेश

By Edited By: Published: Tue, 02 Sep 2014 02:09 AM (IST)Updated: Tue, 02 Sep 2014 02:09 AM (IST)

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

loksabha election banner

झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार रविवार को चैंबर भवन में शहर के उद्यमियों-कारोबारियों से रूबरू हुए। इसी दौरान सांवरमल शर्मा समेत कई उद्यमियों ने कहा कि आपने तो आदित्यपुर के सिपाही विनोद गुप्ता को निलंबित किया है, लेकिन हमें लग रहा है कि उसका प्रमोशन हो गया है। वह अब भी उद्यमियों को धमकी दे रहा है। यही नहीं उसकी गतिविधियां जमशेदपुर में भी दिख रही हैं। इतना सुनते ही डीजीपी ने वहां मौजूद डीआइजी कोल्हान मो. नेहाल को आदेश दिया कि विनोद गुप्ता को गिरफ्तार करें।

इसके बाद डीजीपी ने कहा कि विनोद गुप्ता पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिस पर कार्रवाई हो रही है। उद्यमियों ने इसी बीच सरायकेला पुलिस द्वारा गाड़ियों में स्टीकर लगाकर दो-तीन सौ रुपये वसूलने की शिकायत की, जिस पर डीजीपी ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है। उन्होंने एक बार फिर डीआइजी को आदेश दिया कि इस तरह की हरकत को तत्काल बंद कराया जाए। यदि स्टीकर लगाने और रुपये वसूलने में पुलिसकर्मी सहयोग कर रहे हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार करें। डीजीपी ने कहा कि कानून तोड़ने वाला आम आदमी हो या पुलिस, दोनों को बराबर सजा मिलेगी। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि गत दिनों सरायकेला पुलिस में उद्यमियों के खिलाफ जो भी मामले दर्ज हुए हैं, उनकी निष्पक्ष जांच की जा रही है। उनका मानना है कि उद्यमियों के साथ अन्याय हुआ है। वे आश्वस्त करते हैं कि भविष्य में किसी व्यापारी या उद्यमी के खिलाफ शिकायत दर्ज होगी तो पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही गिरफ्तारी या कोई कार्रवाई होगी।

इससे पूर्व डीजीपी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व आपका प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। इसमें जो भी समस्या रखी गई थी, मैं समझता हूं, आपकी समस्या का समाधान हो गया होगा। आपकी सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी हो, हरसंभव उपाय किए जाएंगे।

इस मौके पर आइजी (रांची जोन) एमएस भाटिया, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस., चाईबासा एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, जमशेदपुर (ग्रामीण) एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।

----------

आयडा क्षेत्र में बढ़ी चोरियां

चैंबर के उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया ने कहा कि आदित्यपुर ब्रिज से कांड्रा तक पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़नी चाहिए। वहां अभी भी लेबर पेमेंट के दौरान छिनतई हो रही है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में भोर चार बजे से ठेले घूमने लगते हैं जो चोरी का माल खरीदते हैं, उस पर अंकुश लगाया जाए। इस पर डीजीपी ने आश्वस्त किया कि वे मौजूदा पेट्रोलिंग व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद जो भी कमियां होंगी, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।

------

थानेदारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर सिंह ने कहा कि आज एसएसपी से मिलने या शिकायत करने में लोगों को आसानी होती है, लेकिन आम आदमी थाने में जाने से डरता है। इस पर डीजीपी ने कहा कि उनका मानना है कि कुछ पदाधिकारियों के आचरण में कमी है। उन्हें सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग देने की जरूरत है। थाने में पदस्थापित अधिकारियों को आम आदमी की बात संवेदनशील होकर सुननी चाहिए। डीजीपी ने थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी विचार करने की बात कही। वहीं उद्यमियों से आग्रह किया कि वह भी अपने प्रतिष्ठानों-कंपनियों में सीसीटीवी लगाएं।

------------

इन्होंने भी रखी अपनी बात

भरत वसानी, विजय आनंद मूनका, आनंद चौधरी, रामनिवास गुप्ता, विपिन आडेसरा, रामनिरंजन राणासरिया, श्रवण देबुका, सत्यनारायण अग्रवाल आदि।

---------

चैंबर ने किया अभिनंदन

सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने स्वागत भाषण देते हुए डीजीपी समेत जमशेदपुर पुलिस की प्रशंसा की, वहीं चैंबर की ओर से उपस्थित पुलिस अधिकारियों को गुलदस्ते व स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर चैंबर पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.