Move to Jagran APP

झारखंड के हजारीबाग में सांप्रदायिक तनाव, आगजनी, कर्फ्यू

हजारीबाग में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है स्थिति को काबू करने करने के लिए पुलिस को कर्फ्यू लगाना पड़ा।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Sun, 17 Apr 2016 06:49 PM (IST)Updated: Mon, 18 Apr 2016 06:55 AM (IST)
झारखंड के हजारीबाग में सांप्रदायिक तनाव, आगजनी, कर्फ्यू

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के समापन जुलूस व झांकी पर पथराव के बाद शहर में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। पथराव की शुरुआत खिरगांव कब्रिस्तान चौक से हुई, जहां झांकी को नुकसान पहुंचा। इसके कुछ पलों के बाद तनाव फैल गया।

loksabha election banner

देखते ही देखते ग्वाल टोली चौक, खिरगांव स्थित नमस्कार चौक, जाकिर हुसैन रोड आदि स्थानों पर दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। हो हंगामा और पत्थरबाजी के बीच उपद्रवियों ने एक दर्जन दुकानों में आग लगा दी। इस दौरान दो कार, एक पिकअप वैन, पांच मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया।

एक धार्मिक स्थल से सटी दो दुकानों में भी आग लगाई गई है। डेली मार्केट में भी तीन दुकानों को उपद्रवियों ने फूंक दिया। खिरगांव में तीन दुकानों में आग लगाई गई। इसके बाद क्षेत्र में कफ्र्यू लगाने की घोषणा कर दी गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रांची से भी पुलिस बल को हजारीबाग के लिए रवाना किया गया है। रामगढ़ और अन्य सीमावर्ती जिलों की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

पथराव की घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। यहां तक कि डॉ. जाकिर हुसैन रोड के नाले के पास दमकल वाहन पर पथराव किया गया। इसमें वाहन चालक को चोट लगी है।

पूरी घटना के बाद उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, पेलावल सहित मेन रोड में माइक के माध्यम से लोगों को घरों रहने को कहा गया। डीआइजी उपेंद्र कुमार, उपायुक्त मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा, डीडीसी सहित कई अधिकारी मामले को संभालने में जुटे रहे।

उपद्रव के बाद झांकियों का तत्काल सुरक्षित निकाला गया। साथ ही जुलूस देखने आए लोगों को भी मेन रोड से सुरक्षित निकाला गया। दोनों पक्षों से शांति की अपील की गई है। प्रशासन के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। उपद्रवी तत्वों की पहचान भी की जा रही है।

हजारी बाग के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है। उपद्रवी तत्वों ने पथराव किया है। प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है। शहरी क्षेत्र में ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। तो वहीं इस मामले पर हजारीबाग के डीआइजी उपेंद्र सिंह ने कहा है कि भैरव यादव के गले पर तलवार से काटे जाने के निशान मिले हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसकी मौत कब और कैसे हुई। हमें उनकी लाश ग्वालटोली चौक पर मिली। लाश को पोसटमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

भाजपा नेता की हत्या

हजारीबाग में विजयदशमी का जुलूस देखने गए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश नेता तथा चतरा के लेम निवासी प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र प्रिन्स सिंह की तलवार से काटकर निर्मम हत्या। घटना 16 अप्रैल की देर रात 1 बजे की बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना की रात जब प्रिंस कुमार जुलूस देख रहा था, उसी क्रम में तलवारबाज ने युवक के सिर पर वार कर दिया।

आनन फानन में गंभीर रूप से घायल को रिम्स रेफर किया गया, परन्तु रांची पहुंचते ही प्रिंस सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद लेम गांव में मातम छा गया है। इसके अलावा एक और की मौत की सूचना है।

देखें तस्वीरें- हजारीबाग में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ्यू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.