Move to Jagran APP

पूजा पंडालों की सुरक्षा को ले दिए गए निर्देश

हजारीबाग : दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पूजा पंडाल की स्थापना

By Edited By: Published: Sat, 10 Oct 2015 09:20 PM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2015 09:20 PM (IST)
पूजा पंडालों की सुरक्षा को ले दिए गए निर्देश

हजारीबाग : दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पूजा पंडाल की स्थापना की जाती है। पूजा के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आपदा प्रबंधन प्रभाग ने सभी पूजा पंडाल संचालकों के लिए सुरक्षा नियमों को जारी किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से जारी सूचना के माध्यम से सभी संचालकों से इन नियमों व निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है। प्रभाग द्वारा लोगों से किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए 100, अग्निशमन सहायता के लिए 101, एंबुलेंस सेवा के लिए 102, कंपोजिट कंट्रोल रूम के लिए 06546-264159 एवं 265233 पर संपर्क करने का आग्रह किया गया है।

loksabha election banner

क्या है सुरक्षा नियम ....

1. पूजा पंडाल/ गेट ऐसा हो कि यातायात बाधित न हो।

2. पंडाल की दूरी किसी भी गैस गोदाम, पावर सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर, रेलवे लाइन, हाई टेंशन लाइन से कम से कम 20 से 25 मीटर हो।

3. पंडाल बनाने में नायलॉन की रस्सी या सिंथेटिक कपडों का प्रयोग न हो।

4. पंडाल में प्रवेश और निकाल के लिए अलग-अलग रास्ते हों जहां सुरक्षा कर्मी तैनात हों।

5. मुख्य प्रवेश और निकास गेट कम से पांच मीटर चौड़ा हो।

6. प्रवेश कतार लगाकर कराएं एवं महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग कतार हो।

7. निकास के रास्ते को जगह-जगह तीर के निशान से इंगित करें।

8. पूजा समिति भीड़ प्रबध्ान के लिए स्वयंसेवकों को पहचान पत्र निर्गत करे जिसकी सूचना थाने को भी दें।

9. पंडाल में बिजली की वाय¨रग किसी प्रशिक्षित तकनीशियन से कराएं। आइएसआई मार्का के कॉपर केबुल का प्रयोग करें तथा नंगे तार को टेप से अच्छी तरह से कवर करें।

10. कुर्सी पर बैठने के लिए दो कतार के बीच कम से कम 25 फीट की दूरी रखें तथा कतार के दोनों ओर 25 फुट का रास्ता भी रखें।

11. पंडाल में ज्वलनशील पदार्थ को एकत्र कर न रखें।

12. कीचन पंडाल से कम से कम 20 फुट दूर रखें।

13. पंडाल व आग संभावित क्षेत्र के आस-पास अग्निशामक यत्र व बालू पानी पर्याप्त मात्रा में रखें।

14. समिति पूजा प्रारंभ होने से पूर्व अपने निकटतम अग्निशामक कार्यालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र अवश्य प्राप्त कर लें।

15. पूजा समिति के लोग व स्वयंसेवक आग से बचाव की जानकारी अवश्य ले लें।

16. पंडाल में प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो।

17. कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस व अग्निशमन सेवा को तैयार रखें।

18. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा से संबंधित जानकारी माइक द्वारा अवश्य देते रहें।

19. पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर पंडाल में सीसीटीवी अवश्य लगाएं।

20. आपातकाल से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अवश्यक चिन्हित कर रखें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.