Move to Jagran APP

खाद्य सुरक्षा के लाभुको को आज से मिलेगा खाद्यान

हजारीबाग : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत हजारीबाग जिले में इसका शुभारंभ 11 अक्टूब

By Edited By: Published: Sat, 10 Oct 2015 09:10 PM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2015 09:10 PM (IST)

हजारीबाग : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत हजारीबाग जिले में इसका शुभारंभ 11 अक्टूबर 2015 को 12 बजे अपराह्न जिला हाई स्कूल प्रागण में किया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व अन्य अतिथियों के हाथों लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का शुभारंभ के साथ ही लाभुकों के बीच खाद्यान्न भी वितरण शुरू कर दिया जाएगा। खाद्य सुरक्षा कार्ड धारी लाभुकों को प्रति सदस्य पांच किला अनाज का वितरण किया जाएगा जिसमें तीन किला चावल और दो किलो गेंहू का वितरण किया जाएगा। यह भी जानकारी दी गई कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 86 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के 66 प्रतिशत लोगों के बीच कार्ड का वितरण करते हुए खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। लाभुकों का चयन ग्राम सभा के अनुमोदन पर किया जाता है। यह भी जानकारी दी गई कि अंत्योदय योजना के लाभुकों को प्रति परिवार 35 किलो अनाज का वितरण पूर्ववत रहेगा।

loksabha election banner

------------------

27566 शहरी व 1257131 हैं ग्रामीण लाभुक

शहरी परिवार 9049 व ग्रामीण परिवार की संख्या 269753

मासूम, हजारीबाग : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शहरी क्षेत्र के लाभुक सदस्यों एवं परिवारों की संख्या और ग्रामीण क्षेत्र के लाभुक सदस्यों एवं परिवारों की संख्या अद्यतन की जा चुकी है। फिलहाल इसी संख्या के आधार पर खाद्य सुरक्षा का वितरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सभी आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उपलब्ध राशन कार्ड वितरण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। जहां तक लाभुक सदस्यों और परिवारों की बात है तो शहरी क्षेत्र में कुल लाभुक 27566 तथा शहरी क्षेत्र के परिवारों की संख्या 9049 है। वहीं ग्रामीण लाभुकों में कुल लाभुक सदस्य संख्या 1257131 हैं। वहीं ग्रामीण लाभुक परिवार की संख्या 269753 है। इनमें से काफी परिवारों का खाद्य सुरक्षा र्का उपलब्ध कराया जा चुका है जबकि बाकी के वितरण का कार्य जारी है।

प्रखंडवार लाभुकों की उपलब्ध संख्या

प्रखंड परिवार सदस्य

चौपारण 21687 113092

बरही 16834 92285

पदमा 10527 50127

इचाक 24882 112445

टाटीझरिया 10125 43931

दारू 9077 41787

बरकट्ठा 24176 117673

चलकुशा 6948 37523

विष्णुगढ़ 25848 120075

सदर 16937 73404

कटकमसांडी 21060 95331

कटकमदाग 14108 62756

केरेडारी 17966 79959

बड़कागांव 29373 124105

चुरचू 9453 46079

डाड़ी 10752 46359

कुल(ग्रामीण) 269753 1257131


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.