Move to Jagran APP

सेमेस्टर प्रणाली पर हुआ विचार

हजारीबाग : विभावि प्रशासन स्नातकोत्तर की तर्ज पर स्नातक पाठ्यक्रम में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू करने

By Edited By: Published: Wed, 07 Jan 2015 11:02 PM (IST)Updated: Thu, 08 Jan 2015 05:53 AM (IST)
सेमेस्टर प्रणाली पर हुआ विचार

हजारीबाग : विभावि प्रशासन स्नातकोत्तर की तर्ज पर स्नातक पाठ्यक्रम में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू करने को कृतसंकल्पित है। इसकी कवायद का दौर जारी है। कुलपति डॉ. गुरदीप सिंह ने इस प्रस्ताव को एक बैठक के माध्यम से स्नातकोत्तर शिक्षकों के बीच बुधवार को पेश किया। इस पर शिक्षकों की ओर से कई सुझाव आये। सेमेस्टर प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव पर चिंतन व क्रियान्वयन का दौर जारी है। इसीसे जुड़ी है वर्तमान परीक्षा प्रणाली पर गहन चिंतन मनन की जरूरत समझी जा रही है। इस प्रणाली को व्यवहारिक रूप देने का मतलब है अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षाओं का पूरे पाठ्यक्रम में छह मर्तबा आयोजन।

loksabha election banner

अभी होंगी तीन बैठकें -

इस मुद्दे पर आज सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो के साथ बैठक होगी। नौ जनवरी को संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। इस मुद्दे पर अंतिम बैठक गठित समिति के सदस्य करेंगे। जिसकी अनुशंसा पर सेमेस्टर प्रणाली स्नातक पाठ्यक्रम में भी लागू कर दी जायेगी।

रामगढ़ कॉलेज में हुए भवन निर्माण कार्य में बरती गयी कथित अनियमितता पर मानव संसाधन विभाग ने संज्ञान लिया है। विभाग ने विभावि को इस प्रकरण की गहन जांच व कार्रवाई की मांग की है। इस की पुष्टि कुलसचिव डॉ. सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने बुधवार को की। प्राप्त खबर के मुताबिक वर्ष 2010 में रामगढ़ कॉलेज के वाणिज्य भवन व विज्ञान भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ से कुछ अधिक रुपये आवंटित किये गये थे। निर्माण कार्य की जिम्मेवारी कॉलेज के ही एक तृतीय वर्गीय कर्मी को सौंपी गयी। बावजूद यही से शुरू हुआ। उंगलियां उठने लगीं क्योंकि बड़ी राशि वाले कार्य के लिए निविदा प्रकाशन अनिवार्य था। मानव संसाधान ने विभावि को प्रेषित पत्र में कॉलेज के एक प्रयोगशाला प्रदर्शक के नाम का उल्लेख किया है जिसकी लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है। रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्य हैं डॉ. डीके मंडल।

जांच समिति गठित -

मानव संसाधान विभाग से प्राप्त आपतियों के आलोक में विभावि ने एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति सप्ताह भर में जांच समिति गठित करेगी, जिसकी ताकीद बुधवार को जारी अधिसूचना में की गयी है।

डॉ. अंबष्ठ का हुआ निधन -

चास कॉलेज के अर्थशास्त्र विषयक वरीय व लोकप्रिय शिक्षक डॉ. निर्मल अंबष्ठ का असामाजिक निधन मंगलवार को हो गया। इसकी पुष्टि महाविद्यालय निरीक्षक डॉ. राम वदन सिंह ने बुधवार को की। मालूम हो कि डॉ. अंबष्ठ विगत कुछ वर्षो से गुर्दा रोग से पीड़ित थे। अंतिम समय में उनका इलाज जमशेदपुर में जारी था। इसी बीमारी से पैतृक चास कॉलेज में स्थानांतरित किया गया था। उनके निधन की खबर पर शैक्षिक क्षेत्र में शोक की लहर फैली गयी। मृतक डॉ. अंबष्ठ अपने पीछे पत्‍‌नी व बेटी को अपने परिवार में छोड़ गये हैं।

शुरू हुई बीटेक परीक्षा -

मार्खम कॉलेज ऑफ कामर्स में बुधवार को बीटके की परीक्षा शुरू हो गयी। इस परीक्षा में आरआईटी कोडरमा के पांचवें सेमेस्टर के कुल 330 में से 329 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आज

युवा दिवस मनाएगी परिषद -

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन अभाविप करेगी। यह फैसला बुधवार को आयोजित परिषद की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मनोज गुप्ता ने की बैठक में फैसला हुआ कि जयंती के आलोक में युवा दिवस मनाया जायेगा।

सफाईकर्मी हुआ सम्मानित -

विभावि स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के सफाई कर्मी गोविंद राम को विभागीय शिक्षक डॉ. ज्ञानेश्वर कुमार ने बुधवार को सम्मानित किया। इस मौके पर श्री राम को जैकेट व पुष्प गुच्छ प्रदान किये गये। इस अवसर पर आयोजित सारे समारोह में इस विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रिजवान अहमद व दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.