Move to Jagran APP

आम चुनते वक्त गिरा ठनका, युवक की गई जान

गांडेय(गिरिडीह) :गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से संजय पंडित नामक 25 साल के एक युवक की मौत घटनास्थल पर

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 May 2017 11:22 PM (IST)Updated: Thu, 25 May 2017 11:22 PM (IST)
आम चुनते वक्त गिरा ठनका, युवक की गई जान

गांडेय(गिरिडीह) :गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से संजय पंडित नामक 25 साल के एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। वह गांडेय बाजार के समीप स्थित गांधीनगर का रहनेवाला था। घटना के बाद मृतक के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

loksabha election banner

बताया जाता है कि संजय पंडित राजमिस्त्री का काम करता था। गुरुवार को वह काम करने के लिए पास के ही गांव में गया हुआ था। इसी बीच दोपहर को वह खाना खाने के लिए घर आया था। घर में खाना खाने के बाद वह वापस काम करने जा रहा था। इसी बीच घर से 200 मीटर पर स्थित बगीचा के पास पहुंचे ही तेज हवा चलने लगी। पेड़ के नीचे आम गिरा हुआ था। वह पेड़ के नीचे जाकर आम चुन रहा था कि अचानक गर्जन के साथ उसके ऊपर ठनका गिरा। ठनका से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आसपास के लोगों ने इसे देखकर शोर मचाया। इससे उसके परिजन व गांववाले वहां पहुंचे। बाद में लाश को उठाकर घर लाया गया। बाद में घटना की सूचना गांडेय प्रखंड मुख्यालय व थाना को दी गई। सूचना पर गांडेय के बीडीओ महेन्द्र छोटन उरांव अंचल टीम के साथ व थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान समाजसेवी डोमन पाठक ने अगुवाई करते हुए लोगों से सहयोग राशि चंदाकर मृतक के परिजनों को दिया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। गांडेय के बीडीओ ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रखंड के आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजे की राशि दी जाएगी।

चार साल में दो जवान बेटे के मरने से पूरा परिवार गम में डूबा : बता दें कि करीब चार साल के दरम्यान उक्त परिवार में दो कमाऊ सदस्यों की मौत से परिवार की कमर टूट गयी है। इसके पूर्वं एक बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी और अब दूसरे बेटे की मौत हो जाने से पूरा परिवार गम में डूब गया है। घटना के बाद मृतक संजय की पत्नी करीना देवी का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक को दो छोटी छोटी जुड़वा बेटियां हैं। अब कैसे बच्चों का गुजर बसर करेंगे यह बात कहकर पत्नी की आंखों से आंसू निकल रहे थे। मृतक के पिता उमा पंडित एक के बाद एक दो जवान बेटों की मौत से स्तब्ध होकर लाश के पास पड़े हुए थे। इस मौके पर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मिश्र, उप प्रमुख मो. अकबर, मुखिया प्रतिनिधि भरत लाल शर्मा , विधायक प्रतिनिधि दिनेश वर्मा, सुनील रवान , विकास पाठक, एसआई अशोक कुमार ¨सह, पीएलवी अशोक कुमार वर्मा, डोमन पाठक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संपादन-अविनाश प्रसाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.