Move to Jagran APP

नक्सलवाद का मुखौटा पहने गुंडों को खदेड़ा जाएगा : रघुवर

गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के लिए शांति जरूरी है। नक्सलवाद का मुखौटा पहने गुंडो

By Edited By: Published: Fri, 28 Oct 2016 06:47 PM (IST)Updated: Fri, 28 Oct 2016 06:47 PM (IST)
नक्सलवाद का मुखौटा पहने गुंडों को खदेड़ा जाएगा : रघुवर

गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के लिए शांति जरूरी है। नक्सलवाद का मुखौटा पहने गुंडों को पारसनाथ समेत पूरे झारखंड से खदेड़ा जाएगा। इसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है। उग्रवाद की जड़ में सामाजिक और आर्थिक कारण भी हैं। अधिकतर लोग मजबूरी में उग्रवाद का रास्ता अख्तियार करते हैं। सरकार व्यवस्था बदलना चाहती है। जनता मालिक है। हम और आप (अधिकारी)जनता के सेवक हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में ग्रामीण पथ-पुलों के केंद्रीयकृत शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने 2080 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन-शिलान्यास किया और करोड़ों की परिसंपत्तियां बांटी।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि विकास में भेदभाव नहीं होता। बुनियादी ढांचा को मजबूत किए बिना सामाजिक विकास नहीं हो सकता। सर्वांगीण और समय पर विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। राज्य की ताकत गांव हैं। इसके विकास के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है। गरीबी मिटाने को सरकार प्रतिबद्ध है। विकास कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इसके लिए इंजीनियरों की भी जिम्मेवारी तय करनी होगी। केवल ठेकेदारों को काली सूची में डालने से काम नहीं चलेगा। विकास के लिए पैसे और संसाधन की कमी नहीं है। ठेकेदारों की कमी है।

-----------------

सरना स्थलों का सुंदरीकरण

सीएम दास ने कहा कि आदिवासी समाज विकास के प्रति सजग हुआ है। उनके सपने को पूरा करना हमारा दायित्व है। आदिवासियों के सरना स्थलों का सुदरीकरण होगा। यहां विश्वस्तरीय सरना स्थल बनाएंगे, ताकि दुनियाभर के आदिवासियों को यहां से संदेश मिले।

-------------------

नवंबर में माइका खदानों का ऑक्शन

मुख्यमंत्री ने बंद माइका उद्योग के पुनर्जीवन की आस जगायी। कहा कि नवंबर तक माइका खदानों का ऑक्शन करा दिया जाएगा

-------------------

गांवों पर सरकार का अधिक ध्यान : मुंडा

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा ने कहा कि सरकार का गांवों के विकास पर अधिक ध्यान है। 2019 तक पूरे राज्य में 16000 किमी. सड़क निर्माण का लक्ष्य है।

------

गिरिडीह को मिला सम्मान : सांसद

कोडरमा के सांसद डॉ. रवीेंद्र कुमार राय ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने गिरिडीह को सम्मान दिया है। गिरिडीह झारखंड के राजनीतिक हलचल का केंद्र रहा है। गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछे यह प्रयास हो रहा है। सरकार ने गिरिडीह के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए। माइका उद्योग को नया जीवन मिलने जा रहा है।

-------------------

नवयुवकों को ठेकेदार बनाया जाएगा : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे गांव से प्रखंड और प्रखंड से जिला की दूरी कम होती है। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भी यह महत्वपूर्ण है। ग्रामीण पथों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। इस वर्ष 3500 किमी. सड़क निर्माण का लक्ष्य है। सूबे में राशि की नहीं ठेकेदारों की कमी है। जो ठेकेदार निर्माण में लगे हैं वे गांव के 3-4 युवकों को ठेकेदार बनाएं। प्रत्येक जिला में कार्यशाला लगाकर नवयुवकों को ठेकेदार बनाना है।

-------------------------

डीसी ने गिनाई उपलब्धि

उपायुक्त उमाशंकर ¨सह ने मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया। आदिवासी महिला-पुरुषों ने पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में झारखंड निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। इनके आगमन से गिरिडीह में विकास की गति और तेज होगी।

ये थे उपस्थित : समारोह के बाद स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, गांडेय विधायक प्रो. जय प्रकाश वर्मा, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, धनवार विधायक राज कुमार यादव, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद, जमुआ विधायक केदार यादव, जिप अध्यक्ष राकेश महतो, उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, डीआइजी उपेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, विकास आयुक्त अमित खरे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर, उप विकास आयुक्त वीरेंद्र भूषण आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.