Move to Jagran APP

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य संग महापर्व की विदाई

गिरिडीह : चार दिवसीय छठ महापर्व गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गय

By Edited By: Published: Thu, 30 Oct 2014 08:18 PM (IST)Updated: Thu, 30 Oct 2014 08:18 PM (IST)
उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य संग महापर्व की विदाई

गिरिडीह : चार दिवसीय छठ महापर्व गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था के इस महापर्व पर पवित्रता और शुद्धि को लेकर श्रद्धालु काफी संजीदा रहे। घाटों में विभिन्न संगठन की ओर से फल, प्रसाद सामग्री और दूध का वितरण किया गया। वहीं कई संगठनों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। शहर के अरगाघाट, शास्त्रीनगर, शिव घाट, झरियागादी, मिटकी तालाब, बोड़ो, पचम्बा बुढ़वा आहार सहित कई घाटों पर उपायुक्त डा. एमके वर्मा ने जाकर अपनी भागीदारी निभाई।

loksabha election banner

राजधनवार लालबाजार समेत कई जगहों पर सामाजिक सौहार्द का नजारा दिखा। धनवार में भाजपा नेता सुरेंद्र राय,लोजपा नेता राजकुमार राज व झारखंड विकास समिति की अध्यक्ष कंचन कुमारी ने भी व्रतियों के बीच फल वितरण किया।

राजघाट में बने विशालकाय मछली एवं मेला स्थल पर बनी प्रयोगशाला लोगों को आकर्षित कर रही थी। खोरिमहुआ एसडीओ रवि शकर विद्यार्थी, सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी आदि तत्पर दिखे।

वाराणसी से आए राम जन्म योगी जी ने लगभग पंद्रह मिनट तक लगातार शख बजाया।

बिरनी : प्रखंड के बनपुरा, सिमराढाब, पडरिया, पथलडीहा, खुरजियो, द्वारपहरी, भरकट्टा, जरीडीह, पेशम, बरॉंय, बरहमसिया आदि में घाटों पर अ‌र्घ्य दिया गया।

सरिया : सरिया बाजार पूजा कमेटी की ओर से घाट पर लाईट, साउंड व साफ सफाई की व्यवस्था की गयी थी।

बगोदर : छठ को लेकर बगोदर स्थित कादू टोला घाट जाने वाले रास्ते को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। छठ माता के गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया था।

पालगंज : कुम्हरलालो में रंगारंग भक्ति जागरण का आजसू नेता मनोज कुमार साहू ने उद्घाटन किया। मौके पर रमेश वर्मा, राज कुमार वर्मा, मुकेश यादव, दिलीप वर्मा, लालू यादव, सुरेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

----------------

बेंगाबाद : प्रखंड के मंडाआहर, बेंगाबाद, फुसरोडी, खुरचुटा, भंवरडीह, चपुआडीह, मंडरडीह, मानजोरी, जेरूआडीह सहित कई अन्य छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

तिसरी : बुधवार रात पश्चिमी घाट में जागरण कार्यक्रम में रात भर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे जसवंत सिंह, जितेंद्र विश्वकर्मा कन्हैया सिंह, विकास गुप्ता, हिमांशु चौबे आदि का योगदान रहा। इधर, पूर्वी घाट पर बरनवाल सेवा सदन की ओर से संदीप वर्णवाल, मिथिलेश वर्णवाल आदि द्वारा दूध वितरण किया गया।

बनियाडीह : कोपा में छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं अकदोनी कला, खुर्द, करमाटांड, खंडीहा, मटरूखा, परातडीह, पतरोडीह, लोदी, सेंट्रलपीट बगजोबरा, महुआटांड़, पपरवाटांड़, महेशलुंडी, करहरबारी, बदडीहा, बंदरकुप्पी आदि गांवों में शांति पूर्वक छठ पर्व मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.