Move to Jagran APP

जीबीसीसीआइ गठन की प्रक्रिया में होगी देरी : डीपी

धनबाद : कोल इंडिया निदेशक कार्मिक आरमोहन दास ने कहा कि कोयला दसवें वेतन समझौता में देर लगेगी। जेबीसी

By Edited By: Published: Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST)
जीबीसीसीआइ गठन की प्रक्रिया में होगी देरी : डीपी

धनबाद : कोल इंडिया निदेशक कार्मिक आरमोहन दास ने कहा कि कोयला दसवें वेतन समझौता में देर लगेगी। जेबीसीसीआइ गठन की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। यूनियन की ओर से जेबीसीसीआइ सदस्यों की सूची कोल इंडिया को मिल गई है। जेबीसीसीआइ गठन में हो रहे देरी पर प्रबंधन हर स्थिति पर नजर बनाए है।

loksabha election banner

सब ठीक ठाक रहता तो प्रबंधन 22-23 सिंतबर को जेबीसीसीआइ की पहली बैठक बुलाने पर विचार कर सकती थी। लेकिन मामला कोर्ट आदेश के कारण फंस रहा है।

पांचों केंद्रीय श्रम संगठन इंटक, एटक, एचएमएस, बीएमएस व सीटू ने कोल इंडिया को अपने सदस्यों का नाम भेज दिया है।

जेबीसीसीआइ के कुल 36 सदस्यों का नाम तय कर लिया है। यूनियनों के 18 व प्रबंधन की ओर से 18 सदस्य होंगे। 3.5 लाख कोयला मजदूरों का दसवें वेतन समझौते की अवधि जुलाई 2016 से प्रारंभ हो गया है। कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने समय पर वेतन समझौता का दावा विफल साबित हुआ। मौजूदा समय में कोल इंडिया प्रबंधन के समझ दो-दो कोर्ट मामले हैं, जिस पर निर्णय लेना है। एक मामला ददई गुट द्वारा दिल्ली हाइकोर्ट व दूसरी एसईसीएल का डीपी शराफ का मामला है, जिसमें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जेबीसीसीआइ का मामला है।

कोल इंडिया को यूनियन द्वारा सौंपी गई जेबीसीसीआइ की सूची :

इंटक: अध्यक्ष डॉ. संजीवा रेड्डी सिंगरेनी से, ईसीएल से इंटक महामंत्री राजेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन सेक्रेटरी जनरल एसक्यू जामा व एसईसीएल से पीके राय मुख्य सदस्य होंगे, जबकि विकल्प सदस्य के रूप में धनबाद से एके झा, ईसीएल से चंडी बनर्जी, सिंगरेनी से जनक प्रसाद, एनसीएल से विरेन्द्र सिंह बिष्ट को जगह मिली है।

एटक : राष्ट्रीय एटक अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ने कहा कि जेबीसीसीआइ दस में इस बार उनके अलावा ईसीएल से पूर्व सांसद आरसी सिंह व सिंगरेनी से सीतारमैया तथा विकल्प सदस्य के रूप में सीसीएल से लखनलाल महतो, एनसीएल से अशोक दुबे व एसईसीएल से हरिद्वार सिंह का नाम कोल इंडिया को भेजा गया है।

एचएमएस : नाथूलाल पांडेय, विधायक संजीव सिंह, राजेन्द्र सिंहा, उमाशंकर सिंह, विकल्प सदस्य के रूप राजेश सिन्हा, रियाज अहमद, एसके पांडेय, रघुनंदन राघवन।

सीटू : वंश गोपाल चौधरी, डीडी रामानंदन, नरसिंह राव, विकल्प सदस्य के रूप में धनबाद से मानस चटर्जी, बी. हक, एसएन सोंधी का नाम शामिल है।

बीएमएस : बीएमएस से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने जेबीसीसीआइ सदस्यों का नाम कोल इंडिया को भेज दिया है। बीएमएस उपाध्यक्ष डॉ. बसंत राय, संघ अध्यक्ष बीके राय, महासचिव पीके दत्ता, वाई एन. सिंह व वैकल्पिक सदस्य के रूप में धनबाद से बिंदेश्वरी प्रसाद, श्रीनिवास राव, एल जगमोहन, लक्ष्मण चन्द्र का नाम शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.