Move to Jagran APP

त्रिपक्षीय वार्ता के बाद बीसीसीएल में टली हड़ताल

By Edited By: Published: Sat, 23 Aug 2014 01:03 AM (IST)Updated: Sat, 23 Aug 2014 01:03 AM (IST)
त्रिपक्षीय वार्ता के बाद बीसीसीएल में टली हड़ताल

जासं, धनबाद : अपनी 31 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा की 25 अगस्त की प्रस्तावित हड़ताल शुक्रवार को उपश्रमायुक्त की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय बैठक के बाद टल गयी है। प्रबंधन ने एक दर्जन मांगों पर अपनी सहमति जतायी जबकि अन्य मांगों को लेकर समय मांगा। उप श्रमायुक्त ने अन्य मांगों पर निर्णय लेने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को 15 सिंतबर तक का समय दिया।

loksabha election banner

यह जानकारी देते हुए सीटू नेता एसके बख्शी व आरसीएमएस नेता एके झा ने कहा कि एक दर्जन मांगों पर प्रबंधन के सकारात्मक आश्वासन के बाद हड़ताल अगली तिथि तक के लिए टाल दी गयी है। प्रबंधन अन्य मांगों को अगर एक महीने के अंदर पूरा नहीं करता है तो हड़ताल तय है। बैठक में आरएलसी आरसी श्रीवास्तव, जीएमपी डीए यादव, सीपीएम यू आरची तथा यूनियन की ओर से एसके बख्शी, एके झा, बच्चा सिंह, केके कर्ण, अर्जुन सिंह, आर तिवारी, यूसी आचार्य, केडी पांडेय, मानस चटर्जी, एसएस डे, देवेन्द्र सिंह, रामचंद्र पासवान, अशोक साहू आदि थे।

इन मांगों पर हुई सहमति

- बंद खदानों को खोलने के लिए हर एरिया जीएम से होगी बात, चालू खदानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान।

- लंबी गैरहाजिरी के कारण बर्खास्त कर्मियों की वापसी का मामला बोर्ड में रखा जाएगा।

- सामूहिक तबादले को लेकर तय मापदंडों का होगा पालन।

- ठेका मजदूरों के लिए हाईपावर कमेटी में हुए समझौते को लागू करने के लिए प्रबंधन को दो माह में सूची तैयार करेगी।

-मेडिकल अनफिट और जन्मतिथि विवाद की सूची जारी कर नियोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

- पीआर से टीआर कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करने पर सहमति।

- ब्याह-शादी, दाह संस्कार, क्रिया- कर्म के लिए मिलेगा जलावन कोयला। सभी कोल कर्मियों को दिसंबर तक एलपीजी गैस लेने का सुझाव।

- कोयला निकालने के बाद जमीन समतलीकरण के लिए सभी एरिया जीएम को दिया जाएगा निर्देश।

- शहर निवासी कोल कर्मियों के बीस प्रतिशत आवासीय भत्ते पर समिति की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई।

- लंबे समय से कार्यरत लिपिकों को नियमित करने को लेकर यूनियन प्रतिनिधियों से राय ली जाएगी।

- हॉलिडे बढ़ोतरी, फीमेल वीआरएस का मामला कोल इंडिया भेजा जाएगा।

-------इनसेट----------

अंतिम माह के वेतन से कटौती पर रोक

प्रबंधन ने सेवानिवृत्त कर्मियों के अंतिम माह के वेतन से 13 दिन के पारिश्रमिक की कटौती पर रोक लगा दी है। सीएमडी टीके लाहिड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अक्टूबर से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। कर्मियों के वेतन की गणना महीने के पहले दिन से अंतिम दिन तक होगी। इसमें यदि किसी तरह का समायोजन होगा तो वह इसके अगले माह यानी नवंबर में किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.