Move to Jagran APP

सुलभ दर्शन में टाइम स्लॉट समय की मांग

देवघर : इसमें कोई दो मत नहीं कि प्रशासन व पुलिस के आपसी तालमेल, अग्रिम योजना व आमजन के सहयोग से ही श

By Edited By: Published: Fri, 26 Aug 2016 07:49 PM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2016 07:49 PM (IST)
सुलभ दर्शन में टाइम स्लॉट समय की मांग

देवघर : इसमें कोई दो मत नहीं कि प्रशासन व पुलिस के आपसी तालमेल, अग्रिम योजना व आमजन के सहयोग से ही श्रावणी मेला 2016 का सफल संचालन संभव हो सका। रूटलाइन में बदलाव, लाइन लगने को अलग कतार, कॉरिडोर की लंबाई में वृद्धि, शीघ्रदर्शनम में पारदर्शिता, वीआइपी पूजा पर बंदिश समेत कई कारण रहे हैं। मेला की व्यवस्था में सुधार के लिए इस बार कई बदलाव किए गए। प्रशासन की इस पहल को सराहते हुए संताल परगना चैंबर ऑफ कामर्स ने शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी ए विजयलक्ष्मी, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, मंदिर प्रभारी बीके झा समेत अन्य को सम्मानित किया। डीसी ने मेला की सफलता में टीमवर्क, नए प्रयोग की चर्चा की। आपसी समन्वय को भी एक मुख्य कारण बताया। एसपी ने भी एडवांस प्लानिंग व कर्तव्य के साथ सेवा भाव को मुख्य बताया।

loksabha election banner

चैंबर के महासचिव आलोक कुमार मल्लिक ने प्रशासन के समक्ष आने वाले समय में कांवरियों की बढ़ती भीड़ व सुविधा को बेहतर करने के लिए टाइम स्लॉट की मांग रखी। कहा कि जब तक आनलाइन टाइम स्लॉट की सुविधा व विश्रामालय का इंतजाम नहीं किया जाता तब तक यात्रियों को लंबी कतार में लगने को मजबूर होना पड़ेगा। अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां ने प्रशासन के कार्यो की जमकर तारीफ की। नमन नव्या एसोसिएट्स के एमडी संजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त, संजीव अग्रवाल ने एसपी, अरुण साह ने एसडीपीओ एवं संजय बंका ने डीपीआरओ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। आईपीसी के निदेशक जितेश राजपाल ने भी प्रशासन के कार्यो की प्रशंसा की और उम्मीद जतायी कि आने वाले कल की प्लानिंग अभी से शुरू कर दी जाएगी। अशोक मोदी, गोपाल कृष्ण शर्मा, पवन कुमार टमकोरिया, हनुमान प्रसाद केसरी, राजेश कुमार टिबड़ेवाल समेत अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.