Move to Jagran APP

देवघर की अन्य खबरें

जमीन नहीं देंगे ग्रामीण संसू, मोहनपुर : कचरा फेंकने के लिए बाराकोला स्थित मैदान की स्वीकृति दी गयी

By Edited By: Published: Sat, 31 Jan 2015 01:13 AM (IST)Updated: Sat, 31 Jan 2015 01:13 AM (IST)
देवघर की अन्य खबरें

जमीन नहीं देंगे ग्रामीण

loksabha election banner

संसू, मोहनपुर : कचरा फेंकने के लिए बाराकोला स्थित मैदान की स्वीकृति दी गयी है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। शुक्रवार को गांव के किरण कुमार मोदी, उदयशंकर राय, अमृत मंडल, पवन राय, संगीता देवी आदि ने सीओ सुशांत चटर्जी से मुलाकात कर जमीन की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की। कहा कि ग्रामीण जान देंगे परंतु जमीन नहीं देंगे। अगर शीघ्र इस दिशा में पहल नहीं की गयी तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

मवेशी की मौत

संस, सारठ : बड़वाद पंचायत के धावाबाद गांव निवासी गैदाम रजवार का बैल शुक्रवार को विद्युत तार की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि बैल की मौत से उसकी कमर टूट गई है। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।

मंदिर निर्माण को भूमि पूजन

संसू, सारवां : दौंदिया पंचायत के नावाडीह बधनी गांव में पुराने की जगह नए मंदिर के निर्माण को लेकर शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। पंडित रामरतन पांडेय ने विधि-विधान से पूजा करायी। मौके पर जिप सदस्य जीतेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुरेश राय, अमित कुमार बंटी, एतवारी कोल, लालजी ततवा आदि उपस्थित थे।

ठंड से बिगड़ी तबीयत

संसू, मधुपुर : ठंड लगने से आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक फ्रांसिस बारजो की तबीयत खराब हो गई। उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जसीडीह में मनी पुण्यतिथि

संसू, जसीडीह : स्टेशन परिसर में शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

मारपीट में छह घायल

संसू, मधुपुर : पथरौल गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें लक्ष्मी कापड़ी, विलास कापड़ी, सुलोचना देवी, आशा देवी, तेतरी देवी, मीरा देवी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पप्पू साह, मुकेश साह, पवन मंडल, संजीत, रंजीत को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दुर्घटना में दो घायल

संसू, सोनारायठाढ़ी : थाना क्षेत्र के कुरवा मोड़ के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि सुरेंद्र मुर्मू और रंजीत हेम्ब्रम मोटरसाइकिल से बलीडीह की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.