Move to Jagran APP

गुरु के बिना शिष्य का जीवन अधूरा

By Edited By: Published: Sat, 06 Sep 2014 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 06 Sep 2014 01:00 AM (IST)

देवघर : शिक्षाविद् एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को याद किया गया। सरकारी और निजी विद्यालयों व संस्थाओं में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। माउंट लिटेरा जी स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना शिष्य का जीवन अधूरा है। मौके पर चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा, अरुण गुटगुटिया, सीताराम पाठक, मोती सिंह, पप्पू राव, मुखिया विष्णु महतो आदि थे।

loksabha election banner

मिश्राज रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल में निदेशक नित्यानंद मिश्र, राकेश परिहस्त ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्राचार्या सुधा पांडेय ने छात्रों को शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता के बारे में बताया। अक्षय कुमार, प्रफुल्लचंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, अनिकेत कुमार, मंगलम आदि ने लघु नाटक प्रस्तुत किया।

एनआइआइटी में दीपक कुमार, मधु कुमारी, काजल झा, सौरभ झा, सुमित कुमार समेत अन्य ने मिलकर शिक्षक दिवस मनाया। देवघर पब्लिक स्कूल में निदेशक सुरेश सिन्हा, सचिव वीणा सिन्हा, संतोष सिन्हा ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। बच्चों ने विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि शेखरनाथ झा थे।

जसीडीह बीएड कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ. सुकुमार दास, ओडिशा महिला आयोजन की पूर्व सदस्य लोपा मुद्रा मोहंती, प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने भूतपूर्व राष्ट्रपति के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एससी श्रीवास्तव, सुधा रानी, विकास कुमार, मंजित कुमार, अंजू पंडित, इंद्राणी पाल, योगिता, राखी उपस्थित थे।

द किड्स इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। निदेशक काम्या मनोहरण, पूजा मिश्रा, अल्पना सिंह, संजूला देवी समेत अन्य उपस्थित थे।

मानव कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल बाड़ी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा के अधिकार की वकालत की गई। शिवशंकर, अमित कुमार, रमेश कुमार, सोनाली आनंद, प्रेमलता, शिल्पी, शिव कुमार उपस्थित थे। आस्था पब्लिक स्कूल में भी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। डॉ. जाकिर हुसैन संस्थान में प्रो. श्यामाचरण खवाड़े, निदेशक जलधर प्रमाणिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यकारी निदेशक अरविंद कुमार सिंह, नेहा, सपना, ज्योति, नंदिनी, मीरा, रूपा, अर्पिता, प्रीति थे।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर निदेशक मनोज कौशिक ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। कुमारी पल्लवी, हरेंद्र सिंह, कुमार गौतम, निशि, काजल, अनुभवी, राकेश कुमार यादव, पंकज, करण, कंचन, रेशम, मोनिका, चैताली उपस्थित थे।

मोहनपुर के मरांगबुरु कोचिंग सेंटर में डॉ. अजित मंडल, बेनी राउत, नूना मुर्मू व मुकेश यादव ने माल्यार्पण किया। कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विजय मुर्मू, शिवलाल हेम्ब्रम, देवान मुर्मू, किशन यादव, सुनील यादव, पंचू यादव उपस्थित थे।

कल्पतरु श्रीरामकृष्ण मठ सेवाश्रम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। श्यामसुंदर शिक्षा सदन में प्रबंधन समिति अध्यक्ष एलके ठाकुर ने बच्चों को संबोधित किया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार, शिल्पी कुमार, ब्यूटी कुमारी आदि की सराहनीय भूमिका रही। एसडी कॉमर्स और फ्यूचर मेकर संस्थान में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।

तक्षशिला विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन कर डॉ. राधाकृष्णन को याद किया गया। छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

अनुमंडल व अन्य जगहों पर कार्यक्रम

मधुपुर के राहत बीएड कॉलेज में सचिव इमरान अंसारी की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनी। मधुपुर महाविद्यालय के प्रो. रामतपस्वी सिंह व पूर्व प्राचार्य प्रो. समशुद्दीन अंसारी ने छात्रों को राधाकृष्णन के सिद्धांतों को जीवन में उतारने की वकालत की। डॉ. शाहनवाज, सोहेल अख्तर, अशुंता हेम्ब्रम, अन्नू तालान मिंज, महबूब आलम, अविनाश कुमार ठाकुर सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

बचपन एकेडमी में बच्चों के बीच काव्य पाठ, संगीत व नृत्य का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रसाद चटर्जी ने शिक्षक दिवस की जानकारी दी। शांति निकेतन स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से नृत्य पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय निदेशक शुभाशीष दत्ता, सुरेश प्रसाद, फरीद आलम, बबीता चटर्जी, तबस्सुम, सोनम, प्रवीण शर्मा, विवेक कुमार, अंकिता वर्मा, विवेक समर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थी।

चाणक्या बीएड कॉलेज में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। व्याख्याता राजीव शर्मा, अजीत सिंह, राकेश यादव, प्रवीण कुमार, अल्बर्ट एक्का ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। करौं के सरकारी और निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। लक्ष्य ऑफ लाइफ संस्थान में निदेशक संजय कुमार सिंह ने बच्चों को शिक्षक दिवस की महत्ता के बारे में बताया। काजल, पूजा, पुतुल, मन्नु, विद्या, सीमा समेत अन्य उपस्थित थे। शांति निकेतन, सरस्वती शिशु मंदिर, एसआर एकेडमी, विकास विद्यालय समेत अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। चितरा स्थित डीएवी स्कूल में प्राचार्य अजय सिंह, बाल विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक प्रयाग प्रसाद सिंह, उवि में वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

सारठ के राजकीय मवि, झा साइंस कोचिंग सेंटर, अल्फा प्लस कोचिंग सेंटर समेत अन्य सरकारी व निजी संस्थानों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। पालोजोरी के सनरेज एकेडमी, विकास विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय समेत सरकारी व निजी संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया।

सारवां के मवि बालक में प्रदीप कुमार, मदन पंडित, प्रमोद कुमार झा, जमीला बानू, इंद्रमणि देवी, रीता देवी, प्रमोद सिंह आदि की उपस्थित में शिक्षक दिवस मनाया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीईईओ गिरिजानंद मिश्र ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.