Move to Jagran APP

विद्युत तार की चपेट में आकर दो बच्चे झुलसे

By Edited By: Published: Mon, 25 Aug 2014 01:01 AM (IST)Updated: Mon, 25 Aug 2014 01:01 AM (IST)
विद्युत तार की चपेट में आकर दो बच्चे झुलसे

मधुपुर (देवघर) : शहर के एसआर डालमिया रोड पर रविवार की सुबह बिजली का हाईटेंशन तार गिर जाने से दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। मोहल्लेवासी अशफाक और ऑटो चालक अमजद ने सूझबूझ के साथ बच्चों को तार की चपेट से बाहर निकाला। घायल सूरज मंडल (4) विजय मंडल जबकि आनंद मंडल (9) सुखलाल मंडल के पुत्र हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सूरज को बोकारो और आनंद को देवघर रेफर कर दिया गया। उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सांसद और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ को जाम कर दिया। लोग विभाग के अभियंता को हटाने, जर्जर तार बदलने तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। इस बीच पूर्व सांसद फुरकान अंसारी जाम स्थल पहुंचे और विभाग के चेयरमैन से मोबाइल पर बात की। विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल के प्रतिनिधि पहुंच गए। एसडीओ नंदकिशोर लाल, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोग विभाग के वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव वहां पहुंचे। कनीय अभियंता बनारसी राम के तबादले के आश्वासन पर लोग जमा हटाने पर सहमत हुए। इस दौरान मुख्य पथ पर करीब सात घंटे जाम लगा रहा। दर्जनों वाहन फंसे रहे।

loksabha election banner

बताया जाता है कि सुबह 5.30 बजे मां के साथ बच्चे चापाकल से पानी लेकर घर आ रहे थे। इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गए। इसके बाद लोगों ने पटवाबाद सबस्टेशन को फोन करके लाइन बंद करने को कहा। मगर लाइन नहीं काटा गया। इसके बाद देवघर ग्रिड से मधुपुर का लाइन कटवाया गया। जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद वर्मा सशस्त्र बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर डटे रहे। प्रदर्शन करनेवालों में नप अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैसर, समाजसेवी अरविंद कुमार, जियाउल हक टार्जन, मोती सिंह, अरविंद यादव, सहीम खान, आदिल रशीद, अल्ताफ हुसैन, प्रमोद विद्यार्थी, भरत लाल भैया, मनोज पासवान, गोपाल भारद्वाज, अस्तानंद झा, कुंदन भगत, बबलू, कन्हैयालाल कन्नू, श्याम, अमेरिका यादव, प्रवीण शरण, पप्पू यादव मौजूद थे। उधर किसान भवन में 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ, एसडीपीओ की उपस्थिति में कार्यपालक अभियंता से वार्ता की। इसमें गंभीर रूप से घायल बच्चे को तत्काल 30 हजार, आंशिक रूप से घायल बच्चे को 10 हजार व बिजली के तार से दुकानदार को हुए नुकसान का मुआवजा देने की बात कही गई। साथ ही 35 किमी जर्जर तार को बदलने, 50 एबी स्वीच शीघ्र लगाने, 24 घंटे कॉल सेंटर की उपलब्धता का भी आश्वासन दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.