Move to Jagran APP

बाबा साहब के आदर्शो को आत्मसात करने की जरूरत

By Edited By: Published: Tue, 15 Apr 2014 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 15 Apr 2014 01:00 AM (IST)
बाबा साहब के आदर्शो को आत्मसात करने की जरूरत

देवघर : बाबानगरी में सोमवार को भारत रत्न बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई।

loksabha election banner

इसके पूर्व अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सेवानिवृत्त आइपीएस सिदो हेम्ब्रम ने बाबासाहब के आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्शो पर चलकर ही राष्ट्र का नवनिर्माण किया जा सकता है। शोभायात्रा के माध्यम से समिति के सदस्यों ने कोठिया, खिजुरिया, रिखिया, ताराबाद व आमगाछी आदि गांव का भ्रमण किया। मौके पर देवदत्त रेणु, रामलखन राम, कुलदीप रविदास, रामेश्वर मेहरा, संत लालदास व टिकैत दास आदि मौजूद थे। कचहरी परिसर में अधिवक्ता महेश कुमार सुमन के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। मौके पर चिरंजीव झा, रणजीत राणा, रंजीत कुमार सिंह, जयनंदन पाठक व गोवर्धन यादव आदि मौजूद थे।

चरित्र निर्माण पर जोर

विलियम्स टाउन स्थित सुपर्ब स्कॉलर स्कूल में अंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह का उद्घाटन कुलदीप महतो ने किया। निदेशक प्रदीप कुमार केसरी ने बाबासाहब के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। प्राचार्य विजय राउत, विनोद कुमार साहा, मीना देवी ने भी विचार व्यक्त किए।

प्रतियोगिता में छात्रों का जौहर

केरला एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से संत माइकल एंग्लो विद्यालय में जयंती पर भाषण व क्विज का आयोजन किया गया। भाषण में रेड हाउस ने प्रथम, येलो ने द्वितीय व ब्लू हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। क्विज में मनदीपा ग्रुप ने प्रथम तथा काजल ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर सिमरन, निशि प्रिया, श्वेता, साक्षी, समीक्षा, विकास व अंशु आदि मौजूद थे।

शोषितों को जोड़ा मुख्य धारा से

देवघर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कार्यालय में जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला उपाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि बाबासाहब ऐसे महान व्यक्ति थे जिन्होंने दलित वर्ग को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया। इस मौके पर रवींद्रनाथ मिश्रा, जयनारायण दास, नौशाद अंसारी, शुकदेव दूबे व ललित झा आदि मौजूद थे। उधर बैजनाथपुर, गांधीनगर में राकेश कुमार मिर्धा व विकास कुमार मिर्धा के नेतृत्व में जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। रोहित, बबलू सोरेन, बजरंगी, पिंटू महथा, सुभाष तूरी व राधे रवानी आदि मौजूद थे। संत रविदास सेवा मंच की ओर से खिजूरिया वार्ड नंबर 26 में आयोजित जयंती समारोह में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, प्रो. रूपनारायण फलहारी, दुर्लभ मिश्रा, मुन्ना चौधरी, मंच के अध्यक्ष प्रमोद दास व सत्यनारायण राम आदि मौजूद थे।

समारोहपूर्वक मनी जयंती

श्यामसुन्दर शिक्षा सदन में बाबासाहब की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। प्राचार्या निर्मला ठाकुर, धनराज राम, वीरेन्द्र, अशोक वाजपेयी, नरेश ठाकुर, गौरव कुमार, डीके दिवाकर व वरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र मौजूद थे। मानव कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बालबाड़ी विकास केंद्र गिधनी में अंबेडकर जयंती मनाई गई। बालबाड़ी के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। अमरनाथ तिवारी, अजयकांत, कन्हैयालाल पंडित, शिवशंकर, मनोज पांडेय आदि उपस्थित थे।

चितरा : चितरा कोलियरी के कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बाबासाहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। प्रसादी दास, राजू दास, लक्ष्मण दास, अमित मंडल, रामदेव सिंह, युधिष्ठिर यादव, पूरन सिंह, गणेश राय, दिनेश महतो, राधेश्याम दास उपस्थित थे।

मधुपुर : चाणक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सभागार मे अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव संजीव पंसारी, प्राचार्य डॉ. गोपीकृष्ण तिवारी, व्याख्याता राजीव शर्मा, व्याख्याता अल्बर्ट प्रकाश एक्का, राकेश यादव, प्रवीण कुमार, उमा सिंह, वीरेंद्र साह, बिमलेश्वर ठाकुर, श्रीकांत मिश्रा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। भेड़वा नवाडीह चौक स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर समिति के लोगों ने माल्यार्पण किया। शिक्षक संजय दास, मुखिया पवन दास, निर्मल दास, सुबल यादव, बबलू दास, कुंदन दास ने विचार व्यक्त किये। चांदमारी में दलित अधिकार सुरक्षा मंच द्वारा बाबा साहब की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सावित्री देवी, रामू आनंद, कल्याणी मीना, किरण मौजूद थे। विवेकानंद स्पोटर्स कल्चर सोसायटी के सचिव विद्रोह मित्रा द्वारा अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समतामूलक समाज की स्थापना की बात कही।

निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता

महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। विद्यालय स्तरीय निबंधन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अंबेडकर के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका उद्घाटन प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में परमानंद सिंह, यशवंत सिंह, अशोक शर्मा, सोमेश कुमार सिन्हा, मार्कंडेय ठाकुर, नंदकुमार झा, किरण राय, सुदीप मिश्रा, मुकेश शाही, अमित कुमार, सुनील कुमार, डॉ. सच्चिदानंद राय मौजूद थे। संचालन विजय कुमार पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.