Move to Jagran APP

संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल होंगे प्रतिनियुक्ति

By Edited By: Published: Sun, 28 Sep 2014 10:48 PM (IST)Updated: Sun, 28 Sep 2014 10:48 PM (IST)
संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल होंगे प्रतिनियुक्ति

चतरा :दुर्गा पूजा शांति पूर्ण मनाने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों और पहले से सूचीबद्ध संवेदनशील जगहों पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का फैसला किया है। अन्य वर्षो की तरह इस साल भी निर्धारित स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की यह प्रतिनियुक्ति एक अक्टूबर की शाम छह बजे से अर्थात महासप्तमी से लेकर तीन अक्टूबर विजयादशमी को प्रतिमा विसर्जन होने तक रहेगी। विजयादशमी के दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस बाबत उपायुक्त अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार करण ने संयुक्त रूप से आदेश जारी करते हुए जिलेवासियों से शांति व्यवस्था को कायम रखने की अपील की है। आदेश के मुताबिक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामान रूप से जिम्मेवारी दी गई है। साथ ही साथ असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखने की हिदायत दी गई है। समाहरणालय में स्थित जिला नियंत्रण कक्ष को और गतिशील बनाने पर बल दिया गया है। मूर्ति विसर्जन को लेकर विशेष सतर्कता का निर्देश दिया गया है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों में सदर बीडीओ सुनील कुमार वर्मा एवं सदर थाना प्रभारी शैलेश कुमार गुप्ता को सुरक्षित सह चलंत रखा गया है। जबकि जाम-ए-मस्जिद के समीप ग्राविविप्र के सहायक अभियंता सुरेश पासवान एवं सदर थाना के अनि सियाराम मिश्रा को सशस्त्र बलों के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है। पुराना पेट्रोल पंप के समीप ग्राविविप्र के कनीय अभियंता रामखेलावन प्रसाद एवं सदर थाना के अनि करम सिंह होरो को सशस्त्र बलों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। अव्वल मोहल्ला काली मंदिर के समीप एनआरईपी के कनीय अभियंता लगनदेव प्रसाद एवं सदर थाना के सअनि पतिराम सिंह को सशस्त्र बलों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। केसरी चौक के समीप एनआरईपी के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार एवं सदर थाना के अनि हरिवंश नारायण सिंह को सशस्त्र बलों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। गुदरी बाजार में पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता नवल किशोर प्रसाद एवं सदर थाना के सअनि मुकेश कुमार सिंह, लाइन मोहल्ला में पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद त्यागी एवं सदर थाना के सअनि परमानंद राय को, शहादत चौक में जिला कृषि कार्यालय के पौधा संरक्षक पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार झा एवं सअनि हुसैन मियां, न्यू उज्ज्वल क्लब नगवा में सदर अंचल के अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार सरकार एवं सअनि कृष्णदेव यादव, पत्थलदास मंदिर के समीप सदर प्रखंड के जीपीएस अर्जुन कुमार एवं सअनि अनिल कुमार गुप्ता, बाजारटांड़ में सदर प्रखंड के कनीय अभियंता केदार प्रसाद सिंह एवं सअनि हरिहर सिंह को सुरक्षा बलों के साथ तैनात किया गया है। इसके अलावा बिंड मोहल्ला, डॉन क्लब, पनसलवा, जतराहीबाग, गंदौरी मंदिर, मारवाडी मोहल्ला, खैनी गोला रोड़, मेन रोड़ एवं वन विभाग कालोनी के साथ साथ सभी प्रखंडों के संवेदनशील स्थानों के लिए भी दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.