Move to Jagran APP

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ मना छठ महापर्व

बोकारो/बेरमो : उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ ही जिलेभर में छठ महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। लाखो

By Edited By: Published: Thu, 30 Oct 2014 07:38 PM (IST)Updated: Thu, 30 Oct 2014 07:38 PM (IST)
उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ मना छठ महापर्व

बोकारो/बेरमो : उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ ही जिलेभर में छठ महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न जलाशयों और नदी घाटों पर भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किया। कई व्रती गाजा-बाजा के साथ छठ घाट पहुंचे। जोधाडीह मोड़ चास के सोलागिडीह तालाब, प्रभात कॉलोनी तालाब, गरगा नदी, बोकारो के सिटी पार्क, टू टैक गार्डेन, कूलिंग पौंड, जगन्नाथ मंदिर सरोवर, सूर्य सरोवर सेक्टर चार एफ, श्रीअय्यप्पा सरोवर, बालीडीह गरगा डैम, बीएमपी बाघरायबेड़ा, पेटरवार के राजा तालाब, भोंगी तालाब, रामधनी तालाब, अंबागढ़ा नाला घाट, जरीडीह में खांजो नदी, तेनु नहर घाट एवं चंदनकियारी में श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर एवं छठ मइया की आराधना की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे।

loksabha election banner

बेरमो कोयलांचल में करगली, कारो, फुसरो, कथारा, बोकारो थर्मल, स्वांग, जरीडीह बाजार, जारंगडीह, संडेबाजार, कुरपनिया, खेतको, चलकरी, अंगवाली, पिछरी, नावाडीह, सुरही, भंडारीदह, अलारगो, चंद्रपुरा, दुग्दा, तेलो, तारानारी, पपलो, साड़म, गोमिया, आइईएल, तेनुघाट आदि छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। फुसरो के हिन्दुस्तान पुल एवं करगली गेट सहित जरीडीह बाजार, अंगवाली, भंडारीदह स्थित राजाबांध तालाब, चंद्रपुरा के दामोदर नदी घाट पर भी अ‌र्घ्यदान किया गया।

चास-बोकारो के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने छठ घाट के समीप शिविर लगा कर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा की। उनमें हेल्पिंग हैंड्स, सखा सहयोग सुरक्षा समिति, बोकारो जिला राजद, आजसू परिवार, झारखंड युवाशक्ति, साकार जनकल्याण समिति, जनचेतना मंच, छठ पूजा सहयोग समिति, चास ऑस्कर क्लब, जय माता दी क्लब, बोकारो जिला फुटपाथ दुकानदार संघ, आशियाना गार्डेन फेज तीन, महातेजस संस्था, बजरंग दल, ग्रामीण कल्याण चिकित्सा सेवा संघ आदि शामिल हैं।

विधायक उमाकांत रजक ने अपने परिजनों के साथ सेक्टर नौ घाट पर पूजा-अर्चना की। बीएसएल के कार्यकारी सीईओ एस दासगुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी नगर के विभिन्न छठ घाट पर अ‌र्घ्यदान किया। बेरमो के विधायक सह सूबे के मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने परिवार संग करगली गेट स्थित घाट पर अ‌र्घ्य अर्पित किया। पूर्व ऊर्जामंत्री लालचंद महतो ने नावाडीह स्थित पंचमुखी मंदिर परिसर के जलाशय, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने अलारगो घाट पर जबकि गोमिया विधायक माधवलाल ने साड़म में अ‌र्घ्य देने के बाद व्रतियों के बीच फल वितरण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.