Move to Jagran APP

बर्फबारी जारी, नहीं खुला हाईवे

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : कश्मीर में सोमवार तड़के से जारी बर्फबारी मंगलवार दूसरे दिन भी नहीं थमी। उच्च

By Edited By: Published: Wed, 18 Jan 2017 02:04 AM (IST)Updated: Wed, 18 Jan 2017 02:04 AM (IST)
बर्फबारी जारी, नहीं खुला हाईवे
बर्फबारी जारी, नहीं खुला हाईवे

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : कश्मीर में सोमवार तड़के से जारी बर्फबारी मंगलवार दूसरे दिन भी नहीं थमी। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के साथ मैदानों में भी बर्फ की चादर और मोटी होती जा रही है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन यातायात के लिए बंद है। वहीं जम्मू संभाग में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान वादी में और बर्फबारी की संभावना जताई है। उधर, माता वैष्णो देवी के भवन व यात्रा मार्ग पर बर्फबारी होती रही।

loksabha election banner

विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग, अफरवट, सोनमर्ग, पवित्र गुफा, साधनापास, यूसमर्ग, दूधपथरी, शोपियां, सिंथन पास व अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों के साथ कश्मीर के निचले क्षेत्रों में तड़के शुरू हुई बर्फबारी मंगलवार दूसरे दिन बिना रुके जारी रही। गुलमर्ग में शाम 5:30 बजे तक डेढ़ फीट, सोनमर्ग में एक फीट, शौपियां में एक फीट, पवित्र गुफा के निकट डेढ़ फीट बर्फ गिरी। श्रीनगर व साथ सटे इलाकों में सुबह 11 बजे से बर्फबारी शुरू हुई जो जारी है। सोमवार दोपहरबाद श्रीनगर व साथ सटे इलाकों में बर्फबारी थम गई थी। शाम 5:30 बजे तक श्रीनगर में 4 इंच बर्फ जमा हो चुकी थी। बिजली, पानी व संचार सेवाएं प्रभावित हैं। सैकड़ों इलाके (अधिकांश उच्च पर्वतीय इलाके) अभी भी जिला मुख्यालयों से कटे हुए हैं। सर्दी अधिक होने के कारण वादी के अधिकांश बाजार सूने रहे। श्रीनगर में भी बर्फ से सड़कों पर पैदा हुई फिसलन के चलते यातायात प्रभावित रहा।

राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

जवाहर सुरंग के निकट हो रही बर्फबारी के चलते कश्मीर को देश से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा। जवाहर सुरंग के निकट शाम 5:30 बजे तक एक फीट बर्फ गिरी। बीकन कर्मचारी लगातार मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे रहे। यातायात पुलिस अधीक्षक फयाज अहमद ने बताया कि मार्ग पर कुछ वाहन फंसे हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।

----------

बनिहाल-बारामुला रेल सेवा बहाल

बनिहाल-बारामुला रेल सेवा जो सोमवार को स्थगित थी, मंगलवार को दोबारा बहाल हो गई। बर्फबारी के बीच रेल सेवा चलती रही।

----------

हवाई यातायात ठप

वादी में मंगलवार को हवाई यातायात ठप रही। खराब मौसम व कम रोशनी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर न उड़ानें आई और न ही जा सकीं। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि लगातार हो रही बर्फबारी व रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण उड़ानें रद की गई।

------------

कड़ाके की ठंड जारी

बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड जारी है। न्यूनतम तापमान एक बार फिर जमाव बिंदु से नीचे चला गया है जिससे शीत लहर बढ़ गई है। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -1.9 डिग्री सेलसियस, दिन का अधिकतम तापमान 0.4 रिकॉर्ड किया। पहलगाम में रात का न्यूनतम तापमान -12.2, गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया।

----------------

हिमस्खलन की आशंका

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन का खतरा है। प्रशासन ने बारमुला, बांडीपुर, कुपवाड़ा, गांदरबल, बड़गाम, कुलगाम, अनंतनाग, पुलवामा तथा शोपियां जिलों के ऊपरी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

-----------------

विवि की परीक्षाएं रद

कश्मीर विश्वविद्यालय ने 18 और 19 जनवरी को होने वाली तमाम परीक्षाएं रद कर दी हैं। विवि ने 29 जनवरी तक तमाम कक्षाएं स्थगित करने का एलान किया है। विवि प्रवक्ता फहीम असलम ने कहा कि रद पेपरों का एलान बाद में किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, जम्मू : उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ मैदानी एवं कंडी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ शीतलहर का प्रकोप इस कदर बढ़ गया कि दिन में घरों से निकलना मुश्किल था।

रात को हुई बारिश के बाद सुबह 11.00 बजे के करीब फिर से बारिश शुरू हो गई। बारिश तो जल्द ही थम गई लेकिन दिन भर धूप नहीं निकली। बीच-बीच हल्की फुहार पड़ती रही। बादल छाए रहे। इस के साथ शीतलहर परेशान करने वाली थी। दिन का तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सामान्य तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है। वहीं रात का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

निदेशक मौसम विभाग सोनम लोटस के अनुसार राज्यभर में उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। हल्की बारिश होगी। शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

रात को दिन के मुकाबले ठंडक ज्यादा रही। लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ-साथ आग आदि का भी सहारा लेना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.