Move to Jagran APP

पकड़े गए गो हत्या के आरोपी, थमा विरोध

By Edited By: Published: Thu, 31 Jul 2014 02:07 AM (IST)Updated: Thu, 31 Jul 2014 02:07 AM (IST)

जागरण न्यूज नेटवर्क, ऊधमपुर/बसोहली : कठुआ जिले की बसोहली तहसील में गो हत्या और रामबन जिले के बटोत में पशु हत्या से उत्पन्न बवाल थमता नजर आ रहा है। बुधवार शाम डीसी कठुआ शाहिद इकबाल ने बसोहली के रामलीला मैदान में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर दावा किया कि तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोगों व विभिन्न संगठनों ने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया। हालांकि इससे पूर्व दिनभर बसोहली में लगातार तीसरे दिन बंद व विरोध प्रदर्शन जारी रहे। उधर, बटोत पुलिस ने भी घटना के 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस ने नौ दिन के रिमांड पर ले लिया है। आरोपियों के पकड़े जाने से बुधवार को बटोत, पत्नीटॉप, कुद, चनैनी और ऊधमपुर में माहौल शांत रहा।

loksabha election banner

बसोहली के रामलीला मैदान में देर शाम डीसी शाहिद इकबाल ने स्थानीय लोगों की बैठक बुलाई। इसमें विधायक जगदीश राज सपोलिया, डीआइजी शकील अहमद बेग, एसएसपी मोहन लाल, पूर्व राज्यमंत्री प्रेम सागर अजीज, एसडीएम गुरमुख सिंह, कर्नल बीएस शेखावत के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। बैठक में डीसी शाहिद इकबाल ने दावा किया कि पुलिस ने घटना के आरोपियों मंजूर अहमद उर्फ बंटू पुत्र गुलजार अहमद, मुहम्मद सलीम पुत्र हामिद तथा शमसुद्दीन पट्टी उर्फ पट्टू सभी निवासी जानू (पूंड) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में जो भी नाम सामने आएंगे उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा लोग अपने आंदोलन को स्थगित कर प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान हुई हिंसा में प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके बाद डीआइजी शकील बेग ने भी बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया है। अपराध और हिंसा फैलाने के आरोप में कुल चार लोग थाने में बंद हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने एकजुटता के साथ आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की और देर शाम को कस्बे में दुकानें भी खुल गई। इस बैठक के बाद अधिकारियों ने रेस्ट हाउस में दूसरे समुदाय के लोगों के साथ भी बैठक कर उन्हें शांति बनाए रखने की अपील की।

उधर, बटोत के शिवगढ़ धार के पास भी मंगलवार सुबह पशु मांस के टुकडे़ मिलने पर बवाल हो गया था। इसे लोगों ने गो हत्या बताया और जम्मू-श्रीनगर हाईवे को करीब छह घंटे जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था। डीआइजी अशकूर वानी और डीसी रामबन आरए इंकलाबी ने आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया था। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद डीआइजी के निर्देश पर रामबन जिला पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। रातभर बटोत थाने के एसएचओ मुहम्मद इकबाल चौधरी के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों की पहचान और धरपकड़ में जुट गई। पुलिस ने तड़के चार बजे दोनों आरोपियों को पत्नीटॉप के करलाह इलाके से दबोच लिया। आरोपियों की पहचान फारूख अहमद पुत्र जमाल दीन व मुहम्मद यूसुफ पुत्र अलफदीन दोनों निवासी शिवगढ़ धार के रूप में हुई है। एसएचओ बटोत ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने पशु हत्या किस उद्देश्य से की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मिले मांस के नमूनों के साथ वहां मिले हथियार को फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कुछ और स्थिति साफ होगी।

----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.