Move to Jagran APP

जस्सी के गीतों पर नाचे दर्शक

संवाद सूत्र, हरोली : तीन दिवसीय हरोली उत्सव की अंतिम संध्या पंजाब के गायक जसप्रीत जस्सी के नाम रही।

By Edited By: Published: Sat, 30 Apr 2016 09:24 PM (IST)Updated: Sat, 30 Apr 2016 09:24 PM (IST)
जस्सी के गीतों पर नाचे दर्शक

संवाद सूत्र, हरोली : तीन दिवसीय हरोली उत्सव की अंतिम संध्या पंजाब के गायक जसप्रीत जस्सी के नाम रही। जस्सी ने आवाज का जादू बिखेर कर कांगड़ मैदान में में मौजूद युवा वर्ग व अन्य लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। संध्या का शुभारंभ प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बृज बिहारी बुलेट ने किया। इस दौरान उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। जसप्रीत जस्सी ने दिल लैगी कुड़ी गुजरात दी व गुड नाल इश्क मीठा आदि गाने पेश कर दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर एसडीएम धनवीर ¨सह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरोली रणजीत ¨सह राणा, सतीश कुमार, वीरेंद्र मनकोटिया मौजूद रहे।

loksabha election banner

विद्यार्थियों की प्रस्तुति बनी उत्सव की शान

संवाद सहयोगी, ऊना : हरोली उत्सव के तीसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों व कलाकारों ने ऐसी धूम मचाई कि पंडाल में मौजूद लोग झूमने को मजबूर हो गए। इस दौरान उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। उद्योग मंत्री ने साहिल शर्मा की प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने डीपीआरओ गुरमीत बेदी को निर्देश दिए कि इस बच्चे को विभाग के कार्यक्रमों में भी आमंत्रित किया जाए। लोक गायक करनैल राणा ने हरोली की विकास यात्रा पर जो प्रस्तुति दी, उससे लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रवीण प्रथम

उत्सव के तीसरे दिन मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रवीण कुमारी प्रथम, रजनी द्वितीय व मोनिका तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में छेत्रां प्रथम, डाईट देहलां द्वितीय व कांगड़ तृतीय रहा।

हाथ से बना सामान बना पहली पंसद

गोंदपुर बनेहड़ा : हरोली उत्सव में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इसमें विशेष रूप से महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों ने हाथ से बनाया सामान लोगों की पहली पसंद बनता नजर आया। ब्लॉक अम्ब से एलबीडीसी शबनम, आइडब्ल्यूएमपी को-ऑर्डीनेटर अनुराधा, गगरेट ब्लॉक से बक्शो देवी की देख-रेख में स्वयं सहायता समूहों नीलकंठ, लक्ष्मी, दुर्गा, हरे कृष्णा से नीलम, पूनम, सुमन, निशा ने बनाए सामान को विक्रय किया।

धुसाड़ा की रीना का श्वान बना पप ऑफ द डे

हरोली : हरोली उत्सव में डॉग शो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें नौ नस्लों के 55 श्वानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन डॉ. अशोक सखजा की देखरेख में करवाई गई। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल डॉ. सतिंद्र ठाकुर, डॉ. राकेश शर्मा व डॉ. मनोज शर्मा ने सभी नस्लों के श्वानों की जांच की। चैंपियन डॉग का खिताब लाल¨सगी के रवि शर्मा के श्वान ने हासिल किया, जबकि धुसाड़ा गांव की रीना देवी के श्वान ने पप ऑफ द डे का खिताब जीता। बड़े नस्ल के श्वानों में पहला स्थान दुलैहड़ के रवि कुमार के श्वान, अननियाला के आशीष सैणी के श्वान को दूसरा तथा बढेड़ा के जो¨गद्र पाल के श्वान को तीसरा स्थान मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.