Move to Jagran APP

डीएवी स्कूल अम्बोटा में गूंजा 'ऑल इज वेल'

संवाद सहयोगी, गगरेट : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अम्बोटा में शनिवार सायं बहार-2014 सांस्कृति

By Edited By: Published: Sat, 20 Dec 2014 10:07 PM (IST)Updated: Sat, 20 Dec 2014 10:07 PM (IST)

संवाद सहयोगी, गगरेट : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अम्बोटा में शनिवार सायं बहार-2014 सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या पर विधायक राकेश कालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी सतरंगी छठा बिखेरी कि सर्द मौसम में भी गर्माहट पैदा कर दी। सांस्कृतिक संध्या में हालांकि हर कार्यक्रम स्तरीय था लेकिन मुख्य आकर्षण रैंप शो व भांगड़ा रहा।

loksabha election banner

सांस्कृतिक संध्या का आगाज विद्यार्थियों ने डीएवी गान से किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रमों की ऐसी झड़ी लगी कि बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक दांतों तले उंगली दबाने को विवश हो गए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा फिल्मी गीत आल इज वेल, बरसो रे मेघा-मेघा, होलिया में उड़े है गुलाल व पार्टी तो बनती है पर प्रस्तुत किए गए नृत्य को सभी ने सराहा। सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए रेंप शो को खूब वाहवाही मिली। यही नहीं बल्कि स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए क्लासिकल नृत्य को देख कर ऐसा आभास हो रहा था जैसे पेशेवर नृतक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे हैं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए अन्य कार्यक्रमों को भी खूब सराहा गया। स्कूल के प्रधानाचार्य नमित शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि स्कूली विद्यार्थियों ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेल गतिविधियों में भी सफलता के झंडे गाढ़े हैं। स्कूल के दो विद्यार्थी एमबीबीएस में दाखिला पाने में सफल रहे हैं जबकि एक विद्यार्थी बीडीएस में सीट हासिल करने में सफल रहा है। स्कूल के कुछ विद्यार्थियों ने एनआइटी में भी प्रवेश पाया है। विधायक राकेश कालिया ने स्कूली विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जो उपलब्धियां स्कूली विद्यार्थियों ने अर्जित की हैं उससे झलक रहा है कि स्कूल का स्टाफ मेहनतकश है। उन्होंने शैक्षणिक व खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित भी किए। इस अवसर पर डीएवी की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती पी. सोफत, एलएमसी उपाध्यक्ष केसी कतना, जिला परिषद सदस्य अश्विनी ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रो. तारा चंद कंवर, विधायक के राजनीतिक सलाहकार देवी लाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

ये विद्यार्थी हुए सम्मानित

शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सातवीं कक्षा के आर्यन राजपूत, अक्षित राणा, अभिषेक जसवाल, विशाल राजपूत, हरकीरत कौर चौधरी, नितिश नरियाल, नोरिन मुमताज, पुलकित शर्मा, पूर्व जसवाल, रितिका शर्मा, प्रिया एटलस, सुकृत, तुषार ठाकुर, आठवीं कक्षा के अक्षत शर्मा, अक्षतच पुरी, रिया राणा, श्रेया राणा, सुरभि जसवाल, सुव्रत कालिया, तन्वी ठाकुर, दसवीं कक्षा के दीक्षा, कनिष्क गौतम, मुस्कान ठाकुर, रचित सूद, शिवांश, सिद्धार्थ राणा व नितिका वर्मा, दस जमा एक (विज्ञान) में प्रथम रही शिखा, द्वितीय रही श्रेया व तृतीय स्थान पाने वाली अक्षिता अरोड़ा, वाणिज्य संकाय में तन्वी, राधिका बरोटिया व सिमरन, दस जमा दो (विज्ञान) में अंजनय सूद, काजल परमार, प्रशांत ठाकुर, वाणिज्य संकाय में लवलीन शर्मा, स्वाति चौधरी, अंजली जसवाल तथा खेल गतिविधियों के लिए हर्षित, निखिलेश, साहिल कौंडल, अरुण, हर्ष, पुष्पदीप, सारांश, अतुल, रितिश, सचिन, रोहित, कार्तिक को पुरस्कृत किया गया। अकेडमिक ट्राफी दयानंद हाउस, सांस्कृतिक कार्यक्रम ट्राफी एमसीएम हाउस व खेल ट्राफी दयानंद हाउस ने झटकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.