Move to Jagran APP

चिह्नित स्थानों पर ही पार्क करने होंगे वाहन

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 अप्रैल को शिमला के रिज मैदान पर होने वाली

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST)
चिह्नित स्थानों पर ही पार्क करने होंगे वाहन

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 अप्रैल को शिमला के रिज मैदान पर होने वाली ऐतिहासिक परिवर्तन रैली में बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग व ड्रोपिंग व्यवस्था को अंतिम रूप सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों ने दिया।

loksabha election banner

रैली की दृष्टि से यातायात व्यवस्था प्रमुख पार्टी उपाध्यक्ष गणेश दत्त को बनाया गया है। उन्होंने शिमला प्रशासन के साथ विचार-विमर्श करने के बाद पार्किंग व ड्रोपिंग व्यवस्था बनाई है। सभी कार्यकर्ता चिह्नित स्थानों पर ही वाहन पार्क करेंगे। गणेश दत्त ने कहा कि सभी जिला मंडल अध्यक्ष ट्रैफिक प्रमुखों से पार्किंग के संबंध में संपर्क करें। इसके अतिरिक्त हर मंडल से एक यातायात प्रभारी तय हो। सभी बसों व छोटी गाड़ियों के प्रमुखों से संपर्क में रहें और सभी प्रमुख अपने क्षेत्र से आए वाहनों के चालकों के फोन नंबर नोट करके रखें।

टूटीकंडी बाईपास पर पार्क होंगे छोटे वाहन

सिरमौर, सोलन व कालका-शिमला मार्ग से आने वाले वाहन, बड़े वाहन, बसें बालूगंज के नीचे टूटीकंडी बाईपास पर कार्यकर्ताओं को उतारते हुए टूटीकंडी बाईपास पर उपलब्ध स्थानों पर पार्क होंगे। छोटे वाहन 103 टनल तक आकर ड्रॉप करके वापस टूटीकंडी बाईपास जाकर पार्क होंगे।

ये होंगे पार्किंग प्रभारी :

अजय सरना, जिला व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक, मोबाइल नंबर 9218574243

बॉबी राणा वरिष्ठ कार्यकर्ता, मोबाइल नंबर 7832000009

समरहिल रोड पर पार्क होंगे वाहन

बिलासपुर-हमीरपुर-कागड़ा, मंडी, कुल्लू व लाहुल से आने वाले वाहन, बसें व बड़े वाहन बालूगंज चौक पर कार्यकर्ताओं को उतार कर समरहिल रोड पर पार्क होंगे। छोटे वाहन उच्च अध्ययन संस्थान (एडवास स्टडीज) चौक पर कार्यकर्ताओ को उतार कर समरहिल सांगटी रोड वाया आइटीआइ पर पार्क होंगे।

ये होंगे पार्किंग प्रभारी :

प्रमोद ठाकुर, महामंत्री जिला शिमला प्रमुख 9418026726

महेंद्र शर्मा, मोबाइल नंबर 9418103663 रहेंगे।

ढली बाईपास पर उतारे जाएंगे कार्यकर्ता

महासू-किन्नौर, रामपुर, आनी व करसोग से आने वाले वाहन संजौली कॉलेज के पास ढली बाईपास पर कार्यकर्ताओं को उतारने के बाद ढली बाईपास पर पार्क होंगे।

पार्किंग प्रभारी

बलदेव राटा, जिला महामंत्री महासू मोबाइल नंबर 5805466800

नरेश दास्टा, सह संयोजक मोबाइल नंबर 9418481842

विकास शर्मा, उपाध्यक्ष, भाजयुमो, मोबाइल नंबर 9625011100


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.