Move to Jagran APP

19 आइएएस अफसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

राज्य ब्यूरो, शिमला : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल के 16 आइएएस अधिकारी चु

By Edited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 07:53 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2017 07:53 PM (IST)
19 आइएएस अफसरों को 
सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
19 आइएएस अफसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

राज्य ब्यूरो, शिमला : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल के 16 आइएएस अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर गए है। ऐसे में विभागों का प्रशासनिक कार्य बाधित होने से रोकने के लिए सरकार ने इन अफसरों के कार्य का अतिरिक्त कार्यभार 19 अधिकारियों को सौंपा है। विनय कुमार को जिला बिलासपुर व राकेश शर्मा को कुल्लू जिला डीसी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के तहत मंडलायुक्त शिमला डॉ. आरएन बत्ता को प्रशासनिक सुधार सचिव एवं आयुक्त विभागीय जाच का दायित्व सौंपा है।

loksabha election banner

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक दिनेश मल्होत्रा को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा निदेशक एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक मामले, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव तथा अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विभाग राकेश कुमार शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं, उद्योग के निदेशक राजेश शर्मा को प्रबंध निदेशक हिमाचल वित्त निगम, श्रम आयुक्त निदेशक रोजगार व प्रबंध निदेशक राज्य उद्योग विकास निगम, निदेशक आयुर्वेदा डॉ. आरके पुरुर्थी को निदेशक परिवहन का जिम्मा सौंपा है। विशेष सचिव कार्मिक अमरजीत सिंह को विशेष सचिव एमपीपी पावर व एनसीईएस, विशेष सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व स्वास्थ्य डॉ. एसके कॉप्टा को निदेशक सार्वजनिक वित्त कम विशेष सचिव वित्त, बंदोबस्त अधिकारी गोपाल चंद को प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, निदेशक विजिलेंस कम विशेष सचिव गृह व सतर्कता रोहित जम्वाल को विशेष सचिव वित्त, राजस्व, डीएमसी व निदेशक ट्रेजरी, कार्यकारी निदेशक एचपीएसईबी लिमिटेड कुमुद सिंह को निदेशक कार्मिक व वित्त, चीफ इजीनियर ऊर्जा निदेशालय एचएम धरूला को निदेशक ऊर्जा, रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग प्यारे लाल को विशेष सचिव राज्य अल्पसंख्यक आयुक्त का जिम्मा सौंपा है। इसके अलावा उपसचिव जीएडी सुरेद्र ठाकुर को विशेष सचिव सैनिक कल्याण का अतिक्ति कार्यभार सौंपा गया है।

.......................

ये अधिकारी गए हैं चुनाव ड्यूटी पर

चुनाव ड्यूटी पर गए आइएएस अधिकारियों में विशेष सचिव एआर व आयुक्त विभागीय जाच डॉ. पूर्णिमा चौहान, निदेशक ग्रामीण विकास व पंचायतीराज आर सेलवम, निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक मामले डॉ. संदीप भटनागर, रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं बीर सिंह ठाकुर, प्रबंध निदेशक वित्त निगम डॉ. अरुण कुमार शर्मा, श्रमायुक्त कम निदेशक रोजगार व प्रबंध निदेशक एआइसीएल, प्रबंध निदेशक जीआईसी हिमाशु शेखर चौधरी, प्रबंध निदेशक राज्य उद्योग विकास निगम डॉ. एसएस गुलेरिया, निदेशक डॉ. सुनील चौधरी, विशेष सचिव डॉ. अजय शर्मा, निदेशक सार्वजनिक वित्त, प्रबंध निदेशक एनएचएम हसराज शर्मा, विशेष सचिव वित्त, राजस्व, डीएमसी व निदेशक ट्रेजरी देवदत्त शर्मा, निदेशक कार्मिक एवं वित्त राजीव शर्मा, निदेशक ऊर्जा डॉ. अजय शर्मा, विशेष सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग संजीव भटनागर तथा विशेष सचिव सैनिक कल्याण अमित कश्यप शामिल हैं।

.........................

विनय व राकेश को अतिरिक्त कार्यभार

सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव यूडी, टीसीपी व हाउसिंग मनीषा नंदा तथा डीसी बिलासपुर आरएम ठाकुर के एक सप्ताह के लिए सर्विस ट्रेनिंग पर जाने के कारण उनके विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दो अधिकारियों को दिया है। इसके तहत प्रधान सचिव उद्योग, श्रम, रोजगार व शिक्षा आरडी धीमान को यूडी, टीसीपी व हाउसिंग तथा एडीएम बिलासपुर विनय कुमार को डीसी बिलासपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह अतिरिक्त कार्यभार इन अधिकारियों के ट्रेनिंग से लौटने तक रहेगा। इसके अलावा आबकारी एवं कराधान आयुक्त व सचिव राज्यपाल पुश्पेंद्र राजपूत तथा डीसी कुल्लू युनुस के ट्रेनिंग पर जाने के कारण उनके विभाग का अतिरिक्त कार्यभार तीन अफसरों को सौंपा है। इसके तहत सचिव आरडी एवं पीआर ओंकार चंद शर्मा को सचिव राज्यपाल, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान डीसी नेगी को आबकारी एवं कराधान आयुक्त तथा एडीसी कुल्लू राकेश शर्मा को डीसी कुल्लू का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रबंध निदेशक एचपीएसआइडीसी डॉ. एसएस गुलेरिया के 13 दिन के अवकाश पर जाने के कारण उनके विभाग का अतिरिक्त कार्यभार निदेशक उद्योग राजेश शर्मा को सौंपा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.