Move to Jagran APP

कोटखाई मामला : कांग्रेस का मौन जुलूस, भाजपा लाल

जागरण टीम, धर्मशाला शिमला के कोटखाई में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में इंसाफ

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jul 2017 08:37 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jul 2017 08:37 PM (IST)
कोटखाई मामला : कांग्रेस का मौन जुलूस, भाजपा लाल
कोटखाई मामला : कांग्रेस का मौन जुलूस, भाजपा लाल

जागरण टीम, धर्मशाला

loksabha election banner

शिमला के कोटखाई में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में इंसाफ की मांग को लेकर प्रतिदिन धरने प्रदर्शन हो रहे हैं और नारेबाजी की जा रही है। प्रदेशभर में एक ही आवाज उठ रही है कि..छात्रा को इंसाफ मिले। शुक्रवार को दोनों राजनीतिक पार्टियों भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने तरीके से आवाज उठाई। जहां कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों ने मौन जुलूस निकालकर छात्रा के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की वहीं भाजपा ने पुतला फूंक प्रदर्शन तथा नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया और इंसाफ मांगा। इसके अलावा कई अन्य सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों ने भी अलग-अलग जिलेभर में प्रदर्शन कर इंसाफ के लिए मांग बुलंद की।

--------------------------

भाजपाइयों ने पुतला फूंका, किया चक्का जाम

धर्मशाला में भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। कचहरी अड्डा में पहले नारेबाजी की और उसके बाद पुतला फूंकने के बाद चक्का जाम कर दिया। करीब आधा घंटा चक्का जाम करने के बाद उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया और प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने सहित राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठाई गई। भाजपा के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री किशन कपूर ने किया। साथ में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक सरवीन चौधरी भी उपस्थित रहीं। इस मौके पर संगठनात्मक जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष धर्मशाला कै. रमेश अटवाल, कांगड़ा मंडल अध्यक्ष रमेश बराड़, संजय शर्मा, राकेश शर्मा के अलावा संगठनात्मक जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके अलावा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए। कॉलेज परिसर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शहीद स्मारक के पास प्रदेश सरकार को पुतला फूंकने के बाद समाप्त हुआ। हालांकि इस दौरान तैनात पुलिस कर्मियों ने छात्रों से पुतला छीनने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित छात्रों ने पुतला फूंक दिया।

एबीवीपी जिला जनजातीय प्रमुख विपिन चाढ़क व इकाई अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन शीघ्र असली आरोपियों को पकड़े। इस मौके पर अभि राणा, साहिल कपूर, नरेंद्र, रजत गुलेरिया सहित अन्य भी मौजूद थे।

देहरा : जिला देहरा भाजपा ने जसवा परागपुर के विधायक विक्रम ठाकुर एवं देहरा के विधायक रविंद्र सिंह रवि की अगुवाई में रोष रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने विधायक रविंद्र रवि एवं विक्रम ठाकुर के नेतृत्व में मामले के दोषियों को जानबूझ कर बचाने का आरोप लगाते हुए काग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एवं हिमाचल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला देहरा भाजपा अध्यक्ष नरेश चौहान, महासचिव अरविंद धीमान, प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष अचल पठानिया, देहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सर्वदर्शन शर्मा, जसवा परागपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष विनोद शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी एवं जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितिन ठाकुर भी शामिल रहे।

नूरपुर : नूरपुर जिला भाजपा ने जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अगुवाई में नूरपुर मे रोष रैली निकाली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने न्याजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पुतला फूंका। प्रमुख नेताओं ने वीरभद्र सरकार को बर्खास्त करने की माग को लेकर एसडीएम आविद हुसैन सादिक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा महासचिव कृपाल परमार व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार मुख्य आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक राकेश पठानिया, इंदौरा के विधायक मनोहर धीमान सहित भाजपा नेता रीता धीमान, रणवीर सिंह व बलदेव ठाकुर सहित कई अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-----------------------------------------------------------------------

कांग्रेस ने मुहं पर काली पट्टियां बांधी, घटना की निंदा की

धर्मशाला : गांधी चौक धर्मशाला में कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष सुमन वर्मा के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुहं पर काली पट्टियां बांधकर जहां इस मामले की कड़ी भ‌र्त्सना की, वहीं दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की भी मांग उठाई। इस मौन प्रदर्शन में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीना शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार, महासचिव जिला कांगड़ा नवनीत शर्मा, प्रदेश सचिव निशु मोंगरा, प्रदेश सचिव नागेश्वर मनकोटिया, प्रदेश इंटक महिला अध्यक्ष वीना शर्मा, धर्मशाला महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अर्पणा, रेखा, समाजसेविका संतोष कटोच, प्रेस सचिव जिला पुनीत मल्ली शामिल रहे।

वहीं सायं के समय शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के नेतृत्व में कचहरी अड्डा में कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छात्रा को श्रद्धांजलि दी।

उधर, वन निगम उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर क्षेत्र में कांग्रेस की पदयात्रा को रद कर शाहपुर विस क्षेत्र की पंचायत कलरू सहित अन्य पंचायतों में श्रद्धांजलि स्वरूप शोक सभाएं की।

जसूर : ब्लॉक काग्रेस कमेटी नूरपुर ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए मुहं पर काली पट्टिया बाधकर जसूर में मौन जुलूस निकाला। ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष बलदेव पप्पी की अध्यक्षता में हुए धरने के दौरान काग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से माग की कि वह सीबीआई द्वारा मामले का शीघ्र निपटारा कर आरोपियों को कड़ी सजा का प्रावधान करवाए। इस मौके पर पंचायतीराज विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला काग्रेस सचिव सुशील मिंटू, पंचायत समिति चेयरमैन संदेश डडवाल, संगठन जिला महासचिव पप्पू मिन्हास, जिला युकां सचिव विजय सेन, सेवादल संयोजक आचार्य हरबंस लाल, पुरुषोत्तम, प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

-----------------

सामाजिक संगठनों ने भी बुलंद की मांग

परागपुर : जिला शिकायत निवारण कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं उपमंडल देहरा के समाजसेवी शशिपाल शर्मा ने लिखित शिकायत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व राज्यपाल को भेजी है। उन्होंने इस कृत्य के आरोपियों को सजा दिए जाने की माग की है।

योल : स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने मेला मैदान टंग नरवाणा में शोक सभा की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत छात्रा की आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई। वहीं सभा में दोषियों को कड़ी सजा की भी मांग उठाई गई। इस मौके पर पंडित शशि, सुरेंद्र नाग, राजेंद्र, रवि अनिल, कृतिक, अमिता, आचल, नम्रता, सुनीता, पवन, देशराज, गगन, अनित, अंजु, परस राम सहित करीब 50 लोगों ने उपस्थिति दर्ज की। वहीं व्यापार मंडल के आह्वान पर योल बाजार, पीरू सिंह चौक बाजार व नरवाणा बाजार सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक बंद रहे।

जबकि व्यापार मंडल कोतवाली बाजार ने भी रोष रैली निकाली और जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजिंद्र चकवाल, सुनील मनोचा सहित अन्य व्यापार मंडल सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। सुबह से दोपहर 12 बजे तक बाजार भी बंद रखा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.