Move to Jagran APP

जेसीसी में कर्मचारियों की जेब, सेहत, समाज पर जोर

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : ज्वाइंट को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी) की बैठक बुधवार को उपायुक्त मानसी सहा

By Edited By: Published: Fri, 06 May 2016 01:02 AM (IST)Updated: Fri, 06 May 2016 01:02 AM (IST)

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : ज्वाइंट को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी) की बैठक बुधवार को उपायुक्त मानसी सहाय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों से अधिक सामाजिक मुद्दे उठे। जिनमें से अधिक पर मोहर लगी और कइयों पर आश्वासन मिला। गत वर्ष के फैसले भी चर्चा का हिस्सा बनें, जिन्हें भी जल्द पूरा करने की बात अधिकारियों को कही गई। जिले की जेसीसी में बड़ी राहत उन कर्मचारियों को मिली, जोकि करीब चार महीनों से यात्रा भत्ते के इंतजार में हैं। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद भी भुगतान न होने से निराश कर्मचारियों का यह मामला बैठक में गर्माया। जिस पर उपायुक्त मानसी सहाय ठाकुर ने जिला पंचायत अधिकारी को अधिकारियों तथा कर्मचारियों के यात्रा भत्ता बिलों का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने के फरमान सुनाए। उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष किरपाल मराठा ने मांगें रखीं। इसमें कर्मचारियों के लंबित पड़े चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे तथा यात्रा भत्ता बिलों के लिए विभाग के माध्यम से बजट का प्रावधान करवाने के आदेश हुए। वर्ष 2015 की जिला संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें निपटाया गया। जबकि शेष मुद्दों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। जबकि संघ के पदाधिकारियों को विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा गया।

loksabha election banner

बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ, एसडीएम सदर डॉ. हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त शशिपाल शर्मा, महासचिव भूपेंद्र पाल डोगरा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के सदस्य भी उपस्थित थे।

घुमारवीं में उठेगा घरद्वार कूड़ा

नगर परिषद घुमारवीं में भी घरद्वार से कूड़ा उठेगा। बैठक में इस मुद्दे पर मंथन किया गया। कर्मचारियों के सुझाव पर इसे स्वीकृत किया गया और घुमारवीं में कूड़ा एकत्रीकरण योजना आरंभ करने का फैसला लिया गया। इसके लिए नगर परिषद को कार्रवाई के आदेश दिए गए।

कर्मचारी उबालकर पीएं पानी

बैठक में कर्मचारियों की सेहत पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि पीलिया का ध्यान रखें। इससे बचने के लिए पानी को कम से कम 20 मिनट तक उबालकर ठंडा करने के बाद पीएं। बीमारियों से बचने के लिए अपने घर तथा आसपास स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें।

ये हुए फैसले

- गोबिंदसागर झील के किनारे बोटघाटों का जीर्णोद्धार, पेयजल, शौचालय तथा हवाई घर का निर्माण।

- जिले में जल्द बनेंगे छह गोसदन, लावारिस पशुओं से मिलेगी लोगों को निजात।

- घुमारवीं शहर में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए पेयजल योजना बरसात से पूर्व होगी पूरी।

- आइपीएच के पंप हाउसों में बेलदारों को फर्नीचर उपलब्ध, प्रथम चरण में 28 पंप हाउसों पर शौचालयों का निर्माण जल्द होगा।

- जिला चिकित्सालय में स्वचलित टेलर मशीन (एटीएम) एक महीने में स्थापित होगी।

- बरठीं चिकित्सालय में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त होगा, सुरक्षा प्रबंध होंगे।

- बिलासपुर स्थित नर्सिग स्कूल में वाटर कूलर, रसोईघर को कुक आरकेएस के माध्यम से होगा नियुक्त।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसरकंड के आवासीय भवन होंगे डिसमेंटल।

- सरकारी कर्मचारी मुस्कान अभियान में भागीदारी बनाएं।

- अप्पर निहाल में सरकारी आवासों के नजदीक पब्लिक टैप लगेंगे।

- घुमारवीं शहर में सीवरेज सिस्टम का कार्य होगा जल्द।

- अप्पर निहाल तथा लोअर निहाल में स्ट्रीट लाइटें होंगी स्थापित।

- पशु चिकित्सालय बरठीं में शौचालय का होगा निर्माण।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.