Move to Jagran APP

पर्यावरण संरक्षण के लिए आएं आगे : उपायुक्त

By Edited By: Published: Tue, 15 Apr 2014 08:32 PM (IST)Updated: Tue, 15 Apr 2014 08:32 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए आएं आगे : उपायुक्त

संवाद सूत्र, बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर छात्र में मंगलवार को हिमाचल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। उपायुक्त डॉ. अजय शर्मा ने चंगर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद समारोह स्थल पर तिरंगा फहराया। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, नेवल यूनिट, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों का निरीक्षण करने बाद उपायुक्त ने भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने जिला वासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी तथा हिमाचल को अस्तित्व प्रदान करने वालों के योगदान को सराहा।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल, 1948 को 30 पहाड़ी रियासतों के विलय के साथ हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया। तब से लेकर आज तक यह प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जिला बिलासपुर पहाड़ी रियासतों में अग्रणी कहलूर रियासत का पहाड़ी व मैदानी इलाका है। अस्तित्व में आने से पूर्व ही इस जिला की कुछ अलग बात रही है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की रियासत का भारतीय संघ में विलय 12 अक्टूबर 1948 को हुआ, जबकि भारत वर्ष पहले ही 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था। 1954 तक इस जिले ने 'ग' श्रेणी का दर्जा प्राप्त करते हुए एक अलग पहचान बनाए रखी और जुलाई 1954 को हिमाचल के बिलासपुर जिला के रूप में इसका विलय हो गया। हिमाचल प्रदेश में विलय से यह प्रदेश का पांचवां जिला बना। विश्व के पर्यटन मानचित्र पर हिमाचल का विशेष स्थान है तथा सुंदर व शातप्रिय प्रदेश होने के कारण यहा पर वर्षभर पर्यटकों का ताता लगा रहता है। उन्होंने कहा कि आज के इस पावन दिवस पर हमें यह प्रण लेना चाहिए कि कुदरत के इस अनमोल खजाने को संजोए रखने के लिए स्वच्छ पर्यावरण तथा प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की इस धरती पर विक्टोरिया क्रॉस कैप्टन वीर भंडारी राम तथा परमवीर चक्र विजेतस हवलदार संजय कुमार जैसे वीर योद्धा हुए। बिलासपुर जिला के ही शहीद नायक किरपा राम को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बहादुरी के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा दूसरा सबसे बड़ा बहादुरी पुरस्कार 'जॉर्ज क्रॉस' प्राप्त हुआ है। समारोह के दौरान कॉलेज तथा स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रदीप ठाकुर, एसडीएम डॉ. एमएल मेहता, सहायक आयुक्त प्रभा राजीव, जिला राजस्व अधिकारी शशिपाल शर्मा, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रताप सिंह, तहसीलदार मुंशी राम आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.