कैंसर से हार के आठ लक्षणों की पहचान हुई
कैंसर के बहुत से पीडि़त इसके खिलाफ अपनी जंग नहीं जीत पाते हैं। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने ऐसे आठ लक्षणों का पता लगाया है, जिनके आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि कैंसर पीडि़त बीमारी के खिलाफ अपनी लड़ाई हार रहा है।
कैंसर के बहुत से पीडि़त इसके खिलाफ अपनी जंग नहीं जीत पाते हैं। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने ऐसे आठ लक्षणों का पता लगाया है, जिनके आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि कैंसर पीडि़त बीमारी के खिलाफ अपनी लड़ाई हार रहा है। शोधकर्ताओं का कहना है कि जब शरीर कैंसर के खिलाफ हार मानने लगता है तब उसमें कुछ लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं। इनमें निष्क्रिय होती आंख की पुतलियां, श्रवण शक्ति कमजोर होना, आंख की पलक को बंद करने में अक्षमता, गर्दन में अकडऩ, आवाज में खरखराहट और पेट के ऊपरी हिस्से में रक्तस्नाव जैसे लक्षण शामिल हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि जब मरीज में ये लक्षण नजर आने लगते हैं, तब तीन दिनों में उसकी मृत्यु हो जाती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इन लक्षणों को जानकर चिकित्सक मरीज की स्थिति के बारे में बताने में सक्षम हो सकते हैं।