Move to Jagran APP

मानव के हृदय में ही गुरु का वास : निरंजन दास

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : श्री गुरु रविदास मंदिर सभाओं गांव हरगढ़, मंडेबर, रोड़ छप्पर

By Edited By: Published: Thu, 20 Oct 2016 06:49 PM (IST)Updated: Thu, 20 Oct 2016 06:49 PM (IST)

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

श्री गुरु रविदास मंदिर सभाओं गांव हरगढ़, मंडेबर, रोड़ छप्पर, फर्कपुर द्वारा बृहस्पतिवार को रविदासिया धर्म को समर्पित पहले विशाल संत समागम का आयोजन हरनौल रोड पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डेरा सच्च खंड बल्लां जालंधर गद्दी नसीन संत निरंजन दास जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेरिटेबल ट्रस्ट बेगमपुरा तंदवाली से संत बैसाखी दास ने की। कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।

संत निरंजन दास जी ने कहा कि गुरु रविदास जी किसी एक धर्म या जाति के गुरु नहीं थे। उन्होंने समाज में फैले आडंबरों का विरोध कर लोगों को जीने का एक मार्ग दिखाया। इसलिए हम सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करके आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कस्तूरी मृग की नाभि में ही होती है। फिर भी वह नादान हिरण उसकी सुगंध में इधर-उधर दौड़ा फिरता है। ठीक इसी तरह मनुष्य में यहां-वहां दौड़ रहा है। गुरु का वास उसके हृदय में होता है। इसलिए जब तक हम सच्चे मन से सुमिरन नहीं करेंगे तब तक गुरु को नहीं पा सकते। उन्होंने युवाओं से भी सदमार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा अज्ञानता के कारण बचपन से ही बुरे कर्मों की तरफ अपना रूख कर लेता है। आगे चलकर वे अपराध की दुनिया में कदम रख लेते हैं। इससे बचना चाहिए। माता-पिता को चाहिए की वे अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दें। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संगठित रहो, संघर्ष करो और शिक्षित बनो का नारा दिया था। इसलिए आज समाज को भी संगठित होने की जरूरत है। क्योंकि लोग आपस में मिलकर व संगठन को मजबूत बनाकर रहेंगे तो समाज तरक्की करेगा। इस अवसर पर संत सूरजभान दास नालागढ़, ब्रह्मचारी संत कंवरपाल फर्कपुऱ, संत जैनदास दयालगढ़, संत निर्मल दास डेरा बाबा लाल दास, कपाल मोचन समेत अनेक संत उपस्थित हुए। सम्मेलन में जिला परिषद चेयरमैन रेणू बाला, इंजी. ऋषिपाल, डॉ. निर्मल ¨सह, सुरेंद्र, जिला परिषद सदस्य सुखदेव, सरपंच हरगढ़ नीलम रानी, सरपंच कुंजल ऋषिपाल, नागल मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। रसोई सेवा कुलदीप महलांवाली एंड पार्टी ने भी संभाली। कार्यक्रम के आयोजक गांवों से जयपाल मंडेबर, नरेश रोड़ छप्पर, रमन फर्कपुर, रमेश हरगढ़ समेत अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने थाना सदर यमुनानगर एसएचओ सुभाष चंद का आभार जताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.