Move to Jagran APP

198 पानी और 335 सीवर कनेक्शन किए वैध

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जनस्वास्थ्य एवं जल व स्वच्छता सहयोग संगठन के तत्वावधान में जगाधरी में चल

By Edited By: Published: Fri, 27 May 2016 05:20 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2016 05:20 PM (IST)
198 पानी और 335 सीवर कनेक्शन किए वैध

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जनस्वास्थ्य एवं जल व स्वच्छता सहयोग संगठन के तत्वावधान में जगाधरी में चलाए जा रहे विशेष जल संरक्षण व अभियान में लोग सहयोग कर रहे हैं। अभियान की शुरुआत 15 मई से की गई। उसमें पूरे शहर में डोर टू डोर सर्वे करने के लिए विभाग की छह टीम लगी हुई हैं। जो प्रत्येक घर जाकर पानी और सीवर कनेक्शन वैध कर रही है। वहीं नलों में टोंटी लगाने व पानी की टंकियों में बॉलकोक की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही अवैध कनेक्शन और ब्लॉक सीवर समस्या का समाधान किया जा रहा है।

loksabha election banner

विभाग की जिला सलाहाकार रजनी गोयल ने बताया कि अभी तक 198 पानी और 335 सीवर के कनेक्शन वैध कराए जा चुके हैं, जिस पर सरकार को 5 लाख 65 हजार 946 रुपये का राजस्व मिल चुका है। अभी तक शहर के 5 हजार 737 घरों का सर्वे किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा प्रत्येक घर में स्टीकर मेरा आश्वासन पानी व्यर्थ नहीं बहेगा लगाया जा रहा है। स्टीकर पर विभाग का टोल फ्री नंबर 18001805678 और एक मोबाइल एप पीएचईडी भी अंकित किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर जनता अपनी पानी व सीवर से संबंधित समस्या मुफ्त दर्ज करा सकता है, जिस पर समस्या का निवारण किया जाता है। इसके साथ ही मोबाइल एप से उपभोक्ता अपना पानी सीवर का बिल घर बैठे जमा करा सकता है। उसको विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती।

कार्यकारी अभियंता विकास बाल्यान ने कहा कि पानी अनमोल रत्न है। इससे व्यर्थ नहीं बहने देना चाहिए। व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए अपने नलों पर टोंटी लगवाएं। ऑवर हेड और अंडर ग्राउंड वाटर टेंक पर बॉल काक भी लगवाएं। इस मौके पर एसडीओ यशपाल ग्रेवाल, जेई जसबीर ¨सह, आकाशदीप, श्रीचंद, जेई एसके साहनी, रजत, भूपेंद्र, अशोक, राजबीर आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.