Move to Jagran APP

संशोधित फाइल : पहले इच्छा मृत्यु सुनी थी अब नोटमृत्यु होने लगी है : डा. तंवर

जागरण संवाददाता, सिरसा : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पिछले 8 नवंबर से

By Edited By: Published: Mon, 05 Dec 2016 10:22 PM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2016 10:22 PM (IST)
संशोधित फाइल : पहले इच्छा मृत्यु सुनी थी अब नोटमृत्यु होने लगी है : डा. तंवर

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पिछले 8 नवंबर से देश में घोषित की गई नोटबंदी के बाद से जो हालात पैदा हुए हैं वे बेहद विकट हैं और पूरा देश ही इसकी गिरफ्त में है। वे सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि एक वक्त में सुना जाता था कि देश में इच्छा मृत्यु होती थी मगर अब नोटमृत्यु होने लगी है। देश में आंकड़े बताते हैं कि नोटबंदी के चलते एटीएम एवं बैंकों के समक्ष अपना ही धन लेने के लिए कतारों में खड़े लोग, उपचार के दौरान धनाभाव व विवाह शादियों में आई अड़चनों के कारण करीब 90 लोगों की मृत्यु हो चुकी है मगर केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ा है।

डॉ. तंवर ने कहा कि इस एक निर्णय से एफडीआई की नीति भी प्रभावित हुई है क्योंकि देश में पूंजी का न होने से देश के ही पूंजीपति अपनी पूंजी विदेशों में लगाने लगे हैं और बाहरी उद्योगपति यहां आने से कतराने लगे हैं। डॉ. तंवर ने कहा कि इस समय देश में एक किस्म से अघोषित आपातकाल की स्थिति है और इसका शिकार आमजन के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक और देश की न्यायिक प्रणाली भी हो रही है।

न नो मण तेल होगा, न राधा नाचेगी

इनेलो द्वारा कस्सी लेकर नहर खुदाई पर दिये बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि न नौ मण तेल होगा और न ही राधा नाचेगा। यह राजनीतिक स्टंट है। 23 फरवरी का क्या मतलब? 23 दिसंबर को क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि इनेलो को पता है कि पंजाब में चुनाव में अकाली दल का सूपड़ा साफ होगा इसलिए चुनाव बाद की तिथि घोषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक लड़ाई है और संघीय ढांचे के हिसाब से लड़ी जानी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से हरियाणा के राजनीतिक दलों के लोग मिले हैं। प्रधानमंत्री से समय मांगा गया है मगर उन्होंने अभी तक टाइम नहीं दिया गया है। इससे आभास होता है कि कहीं न कहीं पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार का दबाव भाजपा हाईकमान पर भी हो सकता है। लेकिन हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलेगा। केंद्र को तत्काल इस पर कदम उठाने चाहिए।

समय के हिसाब से भर जाते हैं जख्म

अपने ऊपर हुए हमले के मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वक्त बड़े बड़े जख्मों को भुला देता है और वो भी अपने जख्मों को भूलने लगे हैं। मगर उनके मामले में ¨शदे रिपोर्ट पर कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा वे उससे संतुष्ट होंगे। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी के अध्यक्ष सुशील ¨शदे ने सभी पक्षों को सुना है और कुछ दिन पहले उन्हें बुलाकर इस मामले में चर्चा भी की है।

इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और विपक्ष की भूमिका अदा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार में जुटने को कहा। कार्यक्रम में अवंतिका माकन तंवर, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश केहरवाला, मलकीत ¨सह खोसा, लादूराम पूनिया, शीशपाल केहरवाला, देवेंद्र बबली, जयपाल ¨सह लाली, कुलदीप गदराना, सुरजीत भावदीन, नवीन केडिया, रमेश भादू, अमित सोनी, चंदन गाबा, जिला पार्षद रामजीलाल जयमल मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.