Move to Jagran APP

मैं ओमप्रकाश धनखड़ मंत्री बोल रहा हूं, आपकी शिकायत दूर हो गई क्या ..

जागरण संवाददाता, रोहतक : भाई कर्मबीर बोल रहे है, मैं ओमप्रकाश धनखड़ बोल रहा हूं मंत्री। तुमने जो न्य

By Edited By: Published: Tue, 27 Sep 2016 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2016 01:01 AM (IST)
मैं ओमप्रकाश धनखड़ मंत्री बोल रहा हूं, आपकी शिकायत दूर हो गई क्या ..

जागरण संवाददाता, रोहतक : भाई कर्मबीर बोल रहे है, मैं ओमप्रकाश धनखड़ बोल रहा हूं मंत्री। तुमने जो न्यू माइनर की शिकायत दी, उसका समाधान हो गया क्या। हां समाधान हो गया है। ठीक है फिर राम-राम। इस प्रकार से हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने खुद अपने निजी मोबाइल से बात की। वह लाखनमाजरा न्यू माइनर के संबंध में ठेकेदार द्वारा गैर कानूनी कार्य करने की शिकायत पर बात की, जो समस्या लिखवाने के बाद कष्ट निवारण बैठक में नहीं पहुंच पाए थे। वे सोमवार को जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर लोगों की समस्या सुन रहे थे।

loksabha election banner

उन्होंने कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया तो कुछ को तीन दिन या सप्ताह तक निपटाने का आश्वासन दिया। वहीं कुछ मामलों की अगली बैठक तक जांच करने के आदेश दिए है।

प्रस्तावित 14 शिकायतों की हुई सुनवाई

सवाल : बैठक में शिवम एन्कलेव निवासियों ने क्षेत्र में फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण फैलाने और भवन गिरने का खतरा होने की शिकायत रखी। शिकायत करने आई कॉलोनी निवासी एक महिला ने कहा कि फैक्ट्री के शोर की वजह से एमबीबीएस कर रह उनके बच्चे ठीक से पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे है। इस कारण वह पीजीआइएमएस की लाइब्रेरी में जाकर पढ़ते है। फैक्ट्री के शोर की वजह से नींद भी नहीं आती है।

समाधान : इस संबंध में उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय के दिशानिर्देशों पर प्रदेश में सभी स्थानों पर सरकार द्वारा औद्योगिक ईकाइयों का सर्वे करवाया जा रहा है, जिसके बाद इनको दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की संभावनाओं को तलाशा जाएगी।

सवाल : दूसरी शिकायत लाखनमाजरा की कमला देवी द्वारा जमीन से संबंध मामले में रखी गई थी, जिसका समाधान कर दिया गया है। दूसरी शिकायत मोखरा गांव निवासी रजनी द्वारा जमीन पर कब्जा करने के संबंध में की गई थी।

समाधान : इस पर धनखड़ ने मामले की जांच कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

सवाल : डेयरी मोहल्ला निवासी मनीषा ने बताया कि उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती है।

समाधान : इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर महिला थाना में एफआइआर दर्ज हो चुकी है और इस संबंध में डीएसपी द्वारा भी जांच कर ली गई है।

सवाल : लाहली गांव निवासियों ने कटेसरा माइनर के पास से पानी निकालने की शिकायत रखी थी।

समाधान : संबंधित अधिकारी ने बताया कि मामले का पंचायती फैसला हो चुका हैं।

समस्या : कैलाश कॉलोनी निवासी विजय कुमार ने निर्माण कार्य का पैसा नहीं मिलने की शिकायत रखी थी।

समाधान : संबंधित विभाग द्वारा पिछले माह ही उनको राशि जारी कर दी गई है। साथ ही बची हुई राशि जल्द ही देने को निदेश दिए हैं।

समस्या : रोहिल्ला कॉलोनी निवासी अर्जन लाल ने गैस सब्सिडी नहीं मिलने के संबंध में शिकायत रखी।

समाधान : संबंधित अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को सब्सिडी मिलनी शुरू हो गई है।

सवाल : गीता कॉलोनी निवासी छोटी देवी ने फैमिली पेंशन के संबंध में समस्या रखी। बैठक में नहीं आने के चलते मंत्री धनखड़ ने समिति की सदस्य प्रतिभा सुमन को शिकायतकर्ता से हुए समाधान की रिपोर्ट देने को कहा।

समाधान : मंत्री ने रिपोर्ट मांगी।

सवाल : लाखनमाजरा न्यू माइनर के संबंध में लाखनमाजरा के निवासियों ने ठेकेदार द्वारा गैर कानूनी कार्य करने की शिकायत रखी थी।

समाधान : संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि माईनर के साथ-साथ सर्विस रोड बनाने का प्रावधान है इसीलिए माइनर के साथ जमीन छोड़ी गई थी। इस संबंध में गांव वालों से भी बातचीत हो गई है।

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में उपायुक्त अतुल कुमार, प्रवर पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसडीएम डॉ. मुनीश नागपाल व प्रदीप अहलावत, हुडा प्रशासक सुनीता वर्मा, आरटीए जगदीश शर्मा, एमडी शुगर मिल्ज भाली आनंदपूर अर¨वद्र मल्हाण, सिविल सर्जन डॉ दीपा जाखड़, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहील, जिला खेल अधिकारी ओमपति मल्हाण, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ सूर्या खटकड़, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मोनीका खन्ना, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी पलक रावल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटिया व प्रतिभा सुमन, जयनारायण खुंडिया, राजरानी शर्मा, कवल ¨सह सैनी, शमशेर खरक, रमेश बल्हारा, राजबीर आर्य, जोगेंद्र सैनी, पदम ढुल, मीनाक्षी नांदल, जसवंत बलियाणा राजेंद्र अत्री, धर्मबीर शर्मा, कुलविंद्र सिक्का व डॉ. दिनेश घिलौड आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.