Move to Jagran APP

शनिवार की शाम रहेगी ठहाकों के नाम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शनिवार 30 जुलाई का दिन रेवाड़ी के लिए खास रहेगा। इस दिन यहां के गढ़ीबोलनी

By Edited By: Published: Mon, 25 Jul 2016 06:49 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jul 2016 06:49 PM (IST)
शनिवार की शाम रहेगी ठहाकों के नाम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शनिवार 30 जुलाई का दिन रेवाड़ी के लिए खास रहेगा। इस दिन यहां के गढ़ीबोलनी रोड़ पर जिमखाना क्लब के निकट स्थित हरनारायण पैलेस (बैंक्वेट हाल) में दैनिक जागरण की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में एक ओर जहां रग-रग में देशभक्ति का जज्बा भरने वाली कविताएं सुनने को मिलेंगी, वहीं हास्य रचनाओं की प्रस्तुति पर देर रात तक ठहाके भी गूंजेंगे। सम्मेलन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी विकास व योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ¨सह करेंगे, जबकि अध्यक्षता जन स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा. बनवारीलाल करेंगे। कोसली के विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम ¨सह यादव, रेवाड़ी के विधायक रणधीर ¨सह कापड़ीवास बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।इसके अलावा कांग्रेस व अन्य दलों के नेता भी समारोह में सम्माननीय अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि संतोषानंद, डा. सुरेश अवस्थी, आशीश अनल, महेंद्र अजनबी, मुमताज नसीम, यूसूफ भारद्वाज, योगेंद्र मुदगिल व हलचल हरियाणवी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मनरंजन करेंगे। बता द ं कि दैनिक जागरण प्रति वर्ष जिला मुख्यालय पर इस तरह का कवि सम्मेलन आयोजित करता रहा है। पूर्व में भी इस तरह के आयोजन किए गए हैं।

loksabha election banner

-------

प्रायोजक हैं अमनगनी, पुष्पांजलि, माउंट लिट्रा

इस बार कवि सम्मेलन के प्रायोजक हैं 'अमनगनी' विकसित कर रहे रीयल इस्टेट के जाने-माने कारोबारी अर्बन लैंड मैनेजमेंट के निदेशक, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले निजी क्षेत्र के पुष्पांजलि अस्पताल के संचालक डा. एसपी यादव व एजूकेशन के मामले में प्रतिष्ठा रखने वाले माउंट लिट्रा स्कूल के चेयरमैन डा. पवन गोयल। धारूहेड़ा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन पवन राव को कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है।

------

इनसेट:

मुख्य अतिथि होंगे राव

कवि सम्मेलन का शुभारंभ शाम 7 बजे होगा। केंद्रीय शहरी विकास एवं योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ¨सह बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद कवियों का क्षेत्र की ओर से सम्मान किया जाएगा। दैनिक जागरण की स्थानीय टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के गणमान्य लोगों की टीम गठित की है। इस टीम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। कवि सम्मेलन में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा, लेकिन इसके लिए नेहरू पार्क के निकट सेक्टर एक में स्थित दैनिक जागरण कार्यालय से आमंत्रण पत्र प्राप्त करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.