Move to Jagran APP

अपनी सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट: हुसैन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तयैब हुसैन ने क

By Edited By: Published: Mon, 25 Jul 2016 06:27 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jul 2016 06:27 PM (IST)

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तयैब हुसैन ने कहा कि वाहन चालक की सुरक्षा में हेलमेट का अहम योगदान होता है। इसलिए चालक हेलमेट को बोझ समझकर नहीं, अपनी सुरक्षा के लिए अवश्य पहनें। तयैब हुसैन सोमवार को आरपीएस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा आरएसओ के सहयोग से 'वन लाइफ' थीम पर आधारित सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले एक भारतीय नागरिक हैं तथा हमें संविधान के तहत मौलिक अधिकार मिले हुए हैं। इसलिए हमें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का ध्यान रखते हुए संविधान का आदर समान करना चाहिए। हमें वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। सीजेएम ने कहा कि यदि आप सड़क पर किसी दुघर्टनाग्रस्त व्यक्ति को देखें तो तुरंत निर्भय होकर उसको अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करें। ध्यान रखें कि हमारी गलत ड्राइविंग की वजह से या अन्य कारणों से किसी का जीवन नष्ट न होने पाए। बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं तथा दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के यात्रा न करें और न ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करें तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन करें ताकि हमारे गलत व्यवहार से किसी को परेशानी न हो और वह सही समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय को चाहिए कि वे प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल के सभी विद्यार्थियों को ट्रेफिक रूल्स के बारे में जानकारी प्रदान करें। इस अवसर पर प्राचार्य विक्रम यादव, उप प्राचार्य विपिन शर्मा, स्कूल डीन राकेश वशिष्ठ, स्कूल कॉर्डिनेटर शिवा यादव, सुरेंद्र, रमाकांत, योगेंद्र, ज्योति सैनी, ¨प्रस, ओमकारनाथ मिश्रा, धनंजय, विरेंद्र, सतपाल, आरएसओ रमेश वशिष्ठ, लोकेश गोयल, प्रदीप गोयल, नितेश अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल रेवाड़ी, धारूहेड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना, बावल, नाहड़, गांव पा¨सग कार्यालय आरटीए ढालियावास, ¨मडा कंपनी बावल व डीजीएफसी धारूहेड़ा में भी 'वन लाइफ' विषय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया।

----

इंसेट बॉक्स

29 तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

रेवाड़ी: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार सौढ़ी के मार्गदर्शन में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक वन लाइफ सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तयैब हुसैन ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से 26 जुलाई को सूरज पब्लिक स्कूल रेवाड़ी, यूरो पब्लिक स्कूल रेवाड़ी, गांव ढालियावास, केएलपी कॉलेज रेवाड़ी, शांति देवी लॉ एंड नर्सिंग कॉलेज, वाइकेके बावल, एटलस बावल, राजकीय महाविद्यालय गुरावड़ा, 27 जुलाई को जीएसएसएस मसानी, जीएसएस कुंड, ऋषि पब्लिक स्कूल, सनग्लो पब्लिक स्कूल, हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, वर्कशॉप हरियाणा रोडवेज, राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी, आईजीएल कंपनी बावल, एएसएआइ इंडिया कंपनी बावल, जीएसएसएस पाल्हावास, 28 जुलाई को अरावली पब्लिक स्कूल, जीएसएसएस डहीना, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, राजकीय महाविद्यालय बावल, ल्यूमैक्स कंपनी बावल, संकाई कंपनी बावल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को सड़क सुरक्षा जागरूकता बारे नाईवाली चौक से लेकर बाल भवन तक रैली निकाली जाएगी तथा उसके बाद गांव ढालियावास, हीरो होंडा कंपनी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.