Move to Jagran APP

सभी वर्ग के लोगों को मिलेगी सस्ती दवाइयां: विज

संवाद सहयोगी, कोसली: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नई हेल्थ स्कीम चलाई

By Edited By: Published: Sun, 01 May 2016 08:49 PM (IST)Updated: Sun, 01 May 2016 08:49 PM (IST)

संवाद सहयोगी, कोसली: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नई हेल्थ स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत सभी वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर दवाईयां प्रदान की जाएंगी। इससे आमजन को काफी लाभ

loksabha election banner

मिलेगा। विज रविवार को कोसली क्षेत्र के गांव नेहरूगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उददेश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार सकारात्मक काम कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम ¨सह यादव ने कहा कि कोसली क्षेत्र में विकास की कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर यहां विकास कार्य पूरे कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने इस क्षेत्र की अनदेखी की है,मगर अब इमानदारी व पारदर्शिता के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन को गदा व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी, पूर्व जिला प्रधान सतीश खोला व लक्ष्मण ¨सह यादव, संजय गोयल, अजीत ¨सह यादव, अशोक नंबरदार, डा. बाबूलाल यादव, सरदार ¨सह बहाला, ढिल्लु नंबरदार, प्रीतम ¨सह चौहान, रामअवतार, राजेश मूंदडा, विनोद कुमार, ब्लाक समिति की चेयरपर्सन सुमन देवी व डिप्टी चेयरमैन रवि कुमार यादव, रणबीर कोहारड, पार्षद शशि बाला, रूबी रानी, कपिल कुमार व बजरंग ठेकेदार आदि मौजूद थे।

-----इनसेट:-------

भ्रष्टाचार दूर होना बड़ा परिवर्तन: जैन

समारोह के खास मेहमान व भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. अनिल जैन ने कहा कि भ्रष्टाचार दूर होना एक बड़ा परिवर्तन है। इससे इमानदारी आती है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जन धन योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने का आहवान किया।

धारूहेड़ा से डहीना तक स्वागत

इससे पूर्व भाजपा डा. अनिल जैन का रविवार को धारूहेड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जैन सबसे पहले शांतिनाथ जैन मंदिर पहुंचे। यहां सकल जैन समाज के प्रभारी पदम श्री जैन व अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। बाद में उन्होंने हाईवे स्थित जंगल बेबलर टूरिस्ट कांप्लेक्स में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि आरक्षण के विवाद के चलते जिलाध्यक्ष नियुक्त करने में कुछ देरी हुई है। लेकिन अब काम का वक्त है। पार्टी का लक्ष्य सभी का साथ लेकर चलना है। इस मौके पर सहकारिता मंत्री विक्रम ठेकेदार, राव शिवरतन ¨सह, रेवाड़ी के विधायक रणधीर ¨सह कापड़ीवास, बावल के विधायक डा. बनवारीलाल, सतीश खोला, लक्ष्मण ¨सह, अतर ¨सह पांचाल, दिनेश सैनी, अशोक कासेलिया, राव इद्रपाल, संदीप जोशी, सुरेश, राजेश, संदीप कुमार, राजकुमार सैनी, इद्रपाल मुकदम व रामपाल यादव आदि मौजूद थे।

--------- इनसेट:-----

वीर कुमार के घर पहुंचे जैन और विज

कोसली: व्यस्त कार्यक्रम के बीच डा. अनिल जैन, अनिल विज व बिक्रम ठेकेदार पार्टी जिला प्रभारी अजीत यादव, जिला प्रधान योगेंद्र पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश खोला के साथ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव के गांव नठेड़ा पहुंचे। यादव ने पगड़ी व फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। डा. जैन ने इस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने गांव, गरीब, किसान, मजदूर व युवाओं को केन्द्रित करते हुए आम बजट पेश किया है। इस अवसर पर डा. अरुण यादव, हेंमत कुमार, कोसली के सरपंच बलवान ¨सह, नाहड़, जाटूसाना व डहीना मण्ड़ल अध्यक्ष विनोद कुमार, डॉ सुभाष व जिले ¨सह, पार्षद आशा बाई, ¨पकी देवी, उर्मिला देवी, हेम ¨सह, सुरेन्द्र सरपंच, मास्टर हुकम चंद, रामौतार कतोपुरी, प्रीतम चौहान, होशियार ¨सह नंबरदार, रमेश शर्मा, कर्नल विजय ¨सह कौशल, बलजीत यादव, राजेश मूंदड़ा व राजकुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.