Move to Jagran APP

निगम ने 36 करोड़ के वर्क आर्डर जारी किए

जागरण संवाददाता, पानीपत : नगर निगम की बैठक स्थगित होने के बाद नगर निगम ने विकास कार्यो को गति देन

By Edited By: Published: Sat, 25 Jun 2016 02:10 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2016 02:10 AM (IST)
निगम ने 36 करोड़ के वर्क आर्डर जारी किए

जागरण संवाददाता, पानीपत :

loksabha election banner

नगर निगम की बैठक स्थगित होने के बाद नगर निगम ने विकास कार्यो को गति देना शुरू कर दिया है। निगम ने 36 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो के वर्क आर्डर जारी किए। नगर निगम के मेयर सुरेश वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू हो जाएंगे। कुछ कार्य पहले से चल रहे हैं। आगामी तीन माह तक ये कार्य पूरे हो जाएंगे। मेयर ने बताया कि वार्ड चार में विकास कार्यो के सबसे ज्यादा वर्क आर्डर किए गए। विकास कार्यो में भेदभाव के आरोपों को उन्होंने गलत बताया।

वार्ड वाइज विकास कार्य जिनके टेंडर के बाद वर्क आर्डर जारी किए गए

वार्ड एक में गांव बिचपड़ी में पंचायत घर का बचा हुआ निर्माण कार्य पूरा होगा। इस पर 24.45 करोड़ रुपये खर्च होगा।

इसी वार्ड के बरसत रोड पर 100 लाइटें लगाने के लिए 3.80 लाख रुपये के वर्क आर्डर किए गए।

वार्ड दो में प्रमोद चाट वाले से देवेंद्र गैस वाले तक डॉक्टर रविंद्र वाली गली 15.46 लाख रुपये की लागत से बनेगी। डीएन स्कूल से भोला चौक बिल्लू कालोनी तक 12.99 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

इसी वार्ड में बरसत रोड सोहन लाल खुना फेक्टरी से म¨हदरा और सतीश फेक्टरी वाली गली का वर्क आर्डर 34.78 लाख रुपये का किया गया। जसपाल की चक्की से हिमगरी स्कूल की गली तक 17.02 लाख से सड़क बनेगी। बिजेंद्र के घर से विकास की दुकान तक महेंद्र किरयाणा स्टोर से कमल हरि सिंह कालोनी तक 21.47 लाख की लागत से सड़कें बनेगी।

वार्ड तीन में ये इन सड़कों पर होगा काम

किशन सलूजा से केसी टेलर वाली गली 17.14 लाख से बनेगी, बिंट्टू बाल्मीकि वाली गली 9.87 लाख, कुम्हारों वाली गली 10.14 लाख, सजन डिपो वाली गली 5.50 लाख, कनडेट फैक्टरी की पीछे वाली साइड बरसत रोड 17.02 लाख, कन्डेक्ट फैक्टरी के पीछे बरसत फैक्टरी के नजदीक 19.59 लाख, सुप्रति अस्पताल से वासुदेव के मकान निकट बरसत रोड प्रीत विहार 16.80 लाख, सरदारी लाल के मकान तक सेमलिक डेयरी निकट बरसत रोड प्रकाश नगर 22.27 लाख, अमृत के मकान से रामेश प्रकाश नगर तक 10.08 लाख, सिद्धार्थ अस्पताल से गौतम टैक्सी वाला प्रकाश नगर 24.72 लाख, विकास शर्मा से किसान मित्तल और जिले सिंह के मकान तक प्रकाश नगर 20.27 लाख, चांदना के घर से ओमप्रकाश तथा मास्टर हरिचंद से मुरली फैक्टरी प्रकाश नगर तक 13.92 लाख की लागत से सड़क बनेगी।

वार्ड चार में इन क्षेत्रों में होगा विकास

साहिर भवन के मकान से लेकर राजेश गोयल और मदान लाल शर्मा के घर से चोपरा चक्की वाला ओमप्रकाश फैक्टरी से बबू केबल वाला ताज कालोनी तक 34.45 लाख रुपये की सड़के बनेगी। सोनू केबल के घर से लेकर भजन लाल और राजू क्लीनिक से प्रेम शास्त्री के घर तक पटेल नगर में 21.86 लाख की लागत से सड़कें बनेगी। भजन लाल के घर से लेकर गुलशन के घर तक भगत नगर 17.04 लाख, श्याम चक्की वाली गली से किशन टी स्टाल से श्याम किरयाना स्टोर से खादी आश्रम के सामने पटेल नगर तक 22.64 लाख की लागत से सड़कें बनेगी। अशोक नांरग से सरकारी स्कूल तक रमेश नगर तक 24.19 लाख की लागत बनेगी सड़क, राधे श्याम किरयाणा स्टोर के घर से लेकर मदन लाल दिनेश कौशिक के घर से गिरधारी लाल भगत नगर तक 39.75 लाख की लागत सड़कें बनेगी। सुभाष की प्रॉपर्टी से विजय सैनी के मकान तक से दर्शन के मकान तक पटेल नगर 18.57 लाख, मोडीपिकेशन व रिनोवेशन अशोक नगर पार्क 10.02 लाख, देवी मंदिर रोड से सरोज बाला के घर से राजबाला के मकान तक भगत नगर 15.81 लाख की लागत से बनेगी सड़कें, पवन सैनी से मेघराज हलवाई व आईए स्टाफ छोटी गलियां देशराज कालोनी 37.64 लाख, जगदीश के घर से लेकर मंदिर सुभाष चौक देशराज कालोनी 27.77 लाख, महेंद्र के घर से नंद लाल स्कूल वाली गली नंबर दो देशराज कालोनी 25.00 लाख, नील कमल से गिरीराज फैक्टरी देशराज कालोनी 22.82 लाख, सुमेर बैंक वाले से पवन देशराज कालोनी 8.15, पिंकी वाली गली से मिठाई की दुकान तक 15.38, शांति मंदिर से हीरा लाल वाली गली 4.63 लाख, सलूजा फेक्टरी से मोती राम फेक्टरी देशराज कालोनी 22.39 लाख, मास्टर जय दयाल पार्क की रिपेय¨रग 7.86 लाख, महेंद्र रंजन पार्क की रिपेय¨रग 9.12लाख, रिपेय¨रग आफ नेहरू नगर पार्क 11.36 लाख, लालो भाई गुरद्वारा लोधी पार्क ग्रीन पार्क मेन पुलिया के निर्माण 16.94 लाख, सन्नी डेयरी से आनन्दपुर कुटिया और पिंकी वाली गली न्यू रमेश नगर 28.22 लाख, गली की रिपेयर पटेल नगर, ग्रीन पार्क नेहरू नगर, जवाहर नगर, तेज कालोनी, अशोक नगर, अशोक नगर, उत्तम नगर और विजय नगर में 24.85 लाख की लागत बनेगी गलियां। गुरुचरण सिंह से राजकुमार के मकान तक न्यू रमेश नगर 3.22 लाख से विजय के मकान तक से सतबीर के मकगान से रमेश विजयपाल के मकान से रमेश राजपाल नन्हा तथा साथ लगती गली देशराज कालोनी में 33. 20 लाख से, रामकुमार तथा शाम लाल के मकान से विजय कुमार के मकान तक तथा पृथ्वी के मकान से बलकार के मकान तक तथा कुल फेक्टरी तक 35.57 लाख रुपये की लागत से गलियां बनेगी। राजेश धीमान से कादियान के घर देशराज कालोनी में 13.53 लाख से सड़क बनेगी। चोहान के घर से सेनी के प्लाट तक सुभाष डीलर के घर से सरदारो देशराज कालोनी तक 12.48 लाख रुपये की लागत से बनेगी सड़कें।

वार्ड पांच में बनेगी सड़कें

वीरभान से पीर बाबा वधावा राम कालोनी 17.33 लाख, मांगे राम से काली राम वाया शिशपाल से सुंदर वाया सुभाष दीनानाथ कालोनी में 22.37 लाख रुपये की सड़कें बनेगी। टोनी के घर से नेहरू वाया कैलाश सैनी के घर तक जावा कालोनी की सड़क 8.03 लाख की लागत बनेगी। रामपाल शर्मा देवी मंदिर रोड से मने शमशान रोड 22.48 लाख रुपये की लागत से सड़कें बनेगी। राना की दुकान से अली हसन वाया पवन पंडित के मकान तक दीनानाथ कालोनी, 24.61 लाख, जय नारायाण के स्टोर से बलवान रोर वधवा राम कालोनी 12.70 लाख, बबैल रोड से लेकर राम सिंह मेन बबैल रोड से मेन बबैल रोड से लक्ष्मी चंद के मकान तक भारत नगर एससी बंसती नाला 38.71 लाख की लागत से बनेगा।

देवेंद्र के घर से गगन के घर तक और देवी सिंह के मकान से लेकर पारस स्ट¨रग स्टोर से लेकर भारत नगर नाला 49.51 लाख की लागत, मैन बबैल रोड से लेकर डीके प्रोपर्टी से टावर तक किरयाना स्टोर भरत नगर नाला 43.21 लाख, सतपाल ठंडा से अनिल परचून की दूकान और रमेश की दुकान से मसजिद तक न्यू दलबीर नगर तक 22.89 लाख, फैक्टरी से दुकान जोगेंद्र पुराना दलबीर नगर वार्ड नंबर छह 15.14 लाख की लागत सड़कें बनेगी।

वार्ड सात में होने वाले विकास कार्य

देवी पंडित से कासिम अटैच तथा कपूर से सुग्रीव डाबर नगर 2.47 लाख, सुधीर कपूर से रमेश सेट¨रग स्टोर जगदीश नगर 2.49 लाख, खुबी रानी से लेकर इंदरो एवं रविंद्र वाली गली दलबीर नगर 9.94 लाख,

से होंगे विकास कार्य।

वार्ड आठ में होने वाले विकास कार्य

किला के ऊपर एमएल वर्मा पार्क की रिपेयर 4.07 लाख, यार वूल टेक्स विशा दीप टेक्सटाइल और एसआर इंटरप्राइजीज से दीप वूल टेक्स पंचरंगा बाजार 8.10 लाख, अग्गी एक्सक्लूसिव से चरनदास, मामूराम माया देवी पालूराम और प्रताप से डिंगरा बर्तन बाल्मीकि बस्ती 10.34 लाख विकास कार्य होंगे। वार्ड नंबर आठ में विभिन्न पुलिया के रिपेयर के लिए 10.02 लाख, मनमोहन वाली गली एसडी स्कूल वाली गली कप्तान नगर, लोडरी पतंग वाली गली, अशोक पार्षद वाली गली, बालू राम साइकिल वाली गली लुधियाना शाल मार्केट में 19.74 लाख के विकास कार्य होंगे। पापड़ वाली गली, राजू चाप वाली गली, रामचंद्र सैनी वाली गली, कैलाश अतरंग वाली गली अग्गी जनरल स्टोर वाली गली, 67 बाल्मीकि मोहल्ला इंसार मोहल्ला में 21.21 लाख की लागत से विकास कार्य होंगे। बाल्मीकि बस्ती सामने वाली गली, दीप वूल टेक्स, गनपति हेंडलूम , दर्शन इलेक्ट्रोनिक, नागपाल क्रोकरी से भारत बर्तन से टेलर तक 15.64 लाख, बरेजा राजू नारंग मदान एंड राजू वाली गली मेन बाजार इंसार चौक तक 4.02 लाख के विकास कार्य होंगे।

वार्ड नौ के विकास कार्य

रिपेयर ऑफ वेरियस प्वाइंट वार्ड नौ के अंदर 6.82 लाख, पुलिया रिपेयर 10 लाख, महावीर भारत घाट से भयन मंदिर से नरेश किरयाणा स्टोर, मास्टर रामलाल विजय तनेजा गली से कालू के मकान से सरकारी ट्यूबवेल तक मसताना चोक, फुरुचुरु कीड्स पले स्कूल सैनी मंदिर और चडेवा मोहल्ला से कलंदर पीर वाली गली निर्माण 2.24 लाख के वर्क आर्डर जारी किए गए।

वार्ड 10 के विकास कार्यो के वर्क आर्डर जारी

विभिन्न गलियों के स्लेब व ड्रेन 5.42 लाख रुपये, जोगेंद्र सिंह नुक्कड़ वाली गली और साथ लगती गली 2.98 लाख, साइकिलों की दुकान से माता चौंक से सरकारी ट्यूबवेल तक 10.37 लाख, नील कमल फेक्टरी से गोपाल दास और जग्गू से सुरेश के घर तक सनौली रोड तक सड़कों पर 13.97 लाख रुपये के वर्क आर्डर जारी किए गए। माया वाली गली कृष्ण मंदिर से जय भगवान राज कालोनी, 7.62 लाख, कटारिया मंदिर से जेके किरयाणा स्टोर 22.29 लाख, भल्ला इलेक्ट्रानिक से मलिक बो¨रग मैन रोड सनौली वाला 9.90 लाख रुपये, विभिन्न प्रकार की वार्ड दस की पुलिया का निर्माण 10.02 लाख, नेहा ब्यूटी पार्लर से राम चरण वाली गली 15.71 लाख रुपेय, कटारिया मंदिर से काला मलिक नजदीक कटारिया मंदिर तक 15.82 लाख, दिल खुश अस्पताल ड्रेन नंबर एक तक राजीव कालोनी 16.10 लाख, सरदार सिंह से हरपाल के मकान तक रविदास धर्मपाल से विशाल सैनी कालोनी 16.23 लाख, वार्ड 11 चुंगी से ड्रेन नंबर एक मैन कुटानी रोड पानीपत 22.21 लाख की लागत बनेगी सड़कें।

वार्ड 11 में जारी किए वर्क आर्डर

पार्क की मेंटिनेंस व रिपेय¨रग 11.22 लाख, हरि किरयाणा स्टोर से सुभाष सैनी शिव मंदिर पीएनबी के सामने 24.84 लाख की लागत से बनेगी सड़कें।

वार्ड 12 में विकास कार्य जिनके वर्क आर्डर हुए

ओमपाल के मकान से निकट एडवोकेट शमशान एवं कब्रिस्तान तक गली निर्माण 18.50 लाख, सनोली रोड से जोगी से महबूब विधानंद कालोनी 18.76 लाख, सुंदर कश्यप की दुकान से अमृत कश्यप से श्मशान तथा कब्रिस्तान तक 18.60 लाख रुपये की लागत से सड़के बनेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.