Move to Jagran APP

हरियाणा विधानसभा में 7 मार्च को पेश हो सकता है बजट, 12 दिन चलेगा सत्र

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से होगा और सरकार की मंशा इसे 10 मार्च तक चलाने की है। बजट 7 को पेश होगा। मंत्री समूह की बैठक में बजट सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 10:46 AM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2017 11:03 AM (IST)
हरियाणा विधानसभा में 7 मार्च को पेश हो सकता है बजट, 12 दिन चलेगा सत्र

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 12 दिन तक चलने के आसार हैं। 27 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र की अवधि हालांकि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी तय करेगी, लेकिन सरकार की मंशा इसे 10 मार्च तक ही चलाने की है। विधानसभा में राज्य का बजट 7 मार्च को पेश किया जाएगा। वैसे, पहले इसे 6 मार्च को पेश किए जाने की बात कही गई थी, लेकिन इस तिथि में बदलाव हो सकता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में बजट सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई। मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की विशेष योजनाओं और उपलब्धियों का ब्योरा तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विपक्षी विधायकों के सवालों के जवाब तैयार करने को कहा गया। विपक्ष के हमलों का पुरजोर तरीके से जवाब देने की रणनीति भी बनी।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: मंत्रियों ने कहा, जाटों की सभी मांगें मानी तो खिसक सकता है गैर जाट वोट बैंक

सरकार पर बजट सत्र होली के बाद तक चलाने का दबाव बन सकता है, लेकिन जाट आरक्षण आंदोलन चल रहा है और एसवाइएल नहर के निर्माण के मसले पर प्रमुख विपक्षी दल इनेलो की रणनीति को देखकर लग रहा कि सरकार होली से पहले ही बजट सत्र को खत्म कर देगी। यदि दबाव बढ़ा तो एक दिन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। वहीं बजट 6 मार्च को पेश करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन सरकार इसे 7 मार्च को पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें: जाट आंदोलन: सरकार व जाट प्रतिनिधियों के बीच वार्ता, सीबीआइ केस वापस नहीं होंगे वापस


सरकार की मंशा के अनुरूप विधानसभा सचिवालय भी बजट सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। विधायकों से उनके सवाल पूछ लिए गए हैं। सबसे अधिक सवाल कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने दिए हैं। विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला की तरफ से कई काम रोको और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है। सत्तारूढ़ भाजपा के कई विधायक विभिन्न मसलों पर अपनी सरकार को घेरते नजर आ सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.