Move to Jagran APP

हरियाणा में मालामाल हैं जिलों की 'सरकार'

हरियाणा सरकार के अधिकतर जिला उपायुक्त (डीसी) मालामाल हैं। उनके पास पैतृक संपत्ति तो है ही, ज्यादातर ने राज्य के प्रमुख शहरों में प्लॉट ले रखे हैं और मकान बना रखे हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2015 08:14 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2015 09:41 PM (IST)
हरियाणा में मालामाल हैं जिलों की 'सरकार'

अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के अधिकतर जिला उपायुक्त (डीसी) मालामाल हैं। उनके पास पैतृक संपत्ति तो है ही, ज्यादातर ने राज्य के प्रमुख शहरों में प्लॉट ले रखे हैं और मकान बना रखे हैं। कई डीसी ऐसे भी हैं जिनके पास खुद के घर या प्लॉट तो नहीं हैं, लेकिन उनके पास काफी कृषि योग्य भूमि है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 16 आइएएस अफसरों ने अपनी प्रापर्टी बताई जीरो

छह डीसी उम्मीद से कहीं अधिक कृषि योग्य जमीन के मालिक हैं। इससे वे अतिरिक्त आमदनी जुटा रहे हैं। जिनके पास फ्लैट या फिर कृषि योग्य जमीनें हैं, उनका वे भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। इनसे किराये के रूप में लाखों रुपये की आमदनी हो रही है।

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को राज्य के 20 जिला उपायुक्तों ने अपनी अचल संपत्ति की वर्ष 2014 की पूरी रिपोर्ट भेज दी है। कैथल के डीसी केएम पांडुरंग ने अभी इमूवेबल प्रॉपर्टी रिपोर्ट (आईपीआर) नहीं दी है। 2007 बैच के आइएएस महेंद्रगढ़ के डीसी अतुल कुमार एकमात्र ऐसे डीसी हैं, जिनके पास अपना न तो घर है और न ही प्लॉट या फिर कोई दूसरी संपत्ति। उनकी आइपीआर के सभी खाने खाली हैं।

राज्य के कई डीसी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दूसरे आइएएस और आइपीएस अफसरों की तरह पंजाब आफिसर कोपरेटिव हाउसिंग सोसायटी का सदस्य बनकर मोहाली या फिर उसके आसपास प्लॉट-फ्लैट हासिल किए हैं। अधिकतर आइएएस ने यही आसान रास्ता अपनाया हुआ है।

सोनीपत के डीसी राजीव रत्तन के पास भी कुछ नहीं है। वह हाल ही में पंजाब आफिसर कोपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सदस्य बने हैं और उन्होंने प्लॉट के लिए चेक से 17 लाख रुपये का भुगतान किया है। अभी तक उन्हें कोई प्लॉट या फ्लैट नहीं मिल पाया है।

करनाल में डीसी के पद पर कार्यरत जे गणेशन का यहां खुद का कुछ नहीं है। उनकी मामूली संपत्ति तमिलनाडू में ही है। कुरुक्षेत्र के डीसी सीजी रजनीकांथन एकमात्र ऐसे डीसी हैं, जिन्होंने आइपीआर में पूरे विस्तार से संपत्ति का ब्योरा दिया है। उनके पास भी कोई घर या प्लॉट नहीं है, लेकिन उन्हें शेयर के कारोबार में पैसा लगाना पसंद है।

रजनीकांथन ने रिलायंस पावर समेत छह कंपनियों के 27 हजार रुपये के शेयर खरीद रखे हैं। उनके पास नगदी हालांकि 1.50 लाख रुपये है लेकिन बैंक में 18 लाख रुपये की फिक्स डिपाजिट है।उन्होंने अपने पीपीएफ के 1.10 लाख रुपये और पांच लाख रुपये कीमत के 180 ग्राम सोने के गहनों तक का जिक्र आइपीआर में किया है।

एसबीआइ और एचडीएफसी की 12.80 लाख रुपये की तीन लाइफ इंश्योरेंस पालिसी के अलावा रजनीकांथन के पास 4.80 रुपये के म्युच्युल फंड और 40 हजार रुपये के आइडीएफसी बांड भी हैं।

मनदीप बराड़ - डीसी अंबाला
- चंडीगढ़ के सेक्टर 37-सी में लीज होल्ड प्रापर्टी में एक तिहाई शेयर
- इस प्रापर्टी से 6.50 लाख रुपये की वार्षिक आय
- चंडीगढ़ के निकट मुल्लापुर में 500 स्क्वायर यार्ड का प्लाट
- मोहाली में पंजाब आफिसर कोपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सदस्य के रूप में फ्लैट प्रस्तावित

डॉ. साकेत कुमार - डीसी भिवानी
- कुरुक्षेत्र के अंसल सुशांत सिटी में 299 स्क्वायर यार्ड का आवासीय प्लाट, कीमत 25 लाख
- झज्जर के दुरीना में प्लाट विद हाउस-कम-गोदाम
- गुडग़ांव के सेक्टर 52-ए में एम्यूजमेंट पार्क में 500 स्क्वायर फीट के फूड कोर्ट में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी, 3 लाख रुपये वार्षिक आय
- मध्यप्रदेश की तहसील छतरपुर में 139 स्क्वायर मीटर का प्लाट, कीमत साढ़े तीन लाख, आय 1.74 लाख वार्षिक

चंद्रशेखर - डीसी हिसार
- अंबाला के बिशनगढ़ और नग्गल में 3.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि व आवासीय घर में 1/9वां हिस्सा, कीमत 40 लाख, 3.50 लाख रुपये वार्षिक आय
- पलवल के सेक्टर दो हुडा में 82.5 स्क्वायर मीटर का प्लाट

अशोक कुमार मीणा - डीसी पलवल
-राजस्थान के जयपुर स्थित लाजपतनगर में शिव शंकर हाउसिंग कापरेटिव सोसायटी में 244.11 स्क्वायर यार्ड के दो प्लाट।

डीके बेहरा - डीसी रोहतक
- उड़ीसा के अंकुल जिले के तलहेर के गांव घासियापासी में 2.43 एकड़ कृषि भूमि
- बेहरा को यह जमीन पिता ने गिफ्ट में दी। 22 हजार रुपये प्रति एकड़ वार्षिक आय
-अंकुल के संताराबांध में एक एकड़ कृषि भूमि। इस भूमि से 18 हजार रुपये वार्षिक आय

अंशज सिंह - डीसी झज्जर
- पटना के रतनपुरा गांव नालंदा हिलमा इस्लामपुर में 3.40 एकड़ कृषि योग्य भूमि। 60 हजार रुपये वार्षिक आय
- इसी जगह पर 10.71 एकड़ जमीन पिता के नाम से - 2 लाख रुपये वार्षिक आय
- इसी जगह पर एक घर
- पटना के सुशीला रामेश्वर अपार्टमेंट, साऊथ मंदिरी में थ्री बेडरूम फ्लैट। यह फ्लैट लोन की राशि से लिया गया

निखिल गजराज - डीसी सिरसा
- सूरजगढ़ के गोधा कोबास में पैतृक घर- कीमत 40 लाख
- इसी जगह पैतृक भूमि 35 बीघा, 50 हजार रुपये वार्षिक आय
- सूरजगढ़ के छिरावा में 1200 और 400 स्क्वायर यार्ड जमीन। पिता ने खरीदी
- पंचकूला में 238 स्क्वायर यार्ड जमीन, बैंक से लोन लेकर खरीदी गई

डा. यश गर्ग - डीसी रेवाड़ी
- करनाल के कोहंड में 2 एकड़ कृषि भूमि, 42 लाख रुपये कीमत, यह जमीन पिता के नाम पर है।

टीएल सत्यप्रकाश - डीसी गुडग़ांव

- फरीदाबाद के सेक्टर दो में 50 लाख रुपये की कीमत का प्लाट
- सिरसा के सेक्टर 19 में 35 लाख रुपये की कीमत का प्लाट।
- यह दोनों प्लाट हुडा के ड्रा में निकले हैं।

समीरपाल सरो - डीसी पानीपत
- चंडीगढ़ के निकट मनीमाजरा में 95 लाख रुपये की कीमत का फ्लैट। पत्नी के नाम पर। ससुर ने उपहार में दिया
- गुडग़ांव से सेक्टर 43 की हरियाणा एक्साइज एंड टैक्सेशन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन सोसायटी में 1 करोड़ 70 लाख रुपये की कीमत का फ्लैट।

अमित कुमार अग्रवाल - डीसी फरीदाबाद
- जयपुर डेवलपमेंट अथारिटी की ओर से अलाट जयपुर में 120 स्क्वायर यार्ड का प्लाट
- मोहाली में पंजाब आइएएस-पीसीएस सहकारी समिति की ओर से अलाट 500 स्क्वायर यार्ड का 50 लाख रुपये की कीमत का प्लाट
- पंचकूला के सेक्टर दो में 2 कनाल प्लाट में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी। कीमत 50 लाख
- गुडग़ांव के एसएल टावर में फ्लैट में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी। कीमत 60 लाख। किराए से 4 लाख वार्षिक की आय।

अजीतबाला जोशी - डीसी जींद
- महाराष्ट्र के पुणे में सेक्टर चार में एन टाइप फ्लैट
- सीजीईडब्ल्यूएचओएस हाउसिंग स्कीम पिंपरी (छिदवाड) के तहत यह फ्लैट लिया। लोन पर लिया गया था।

अशोक सांगवान - डीसी मेवात

- गुडग़ांव की डीएलएफ कालोनी में एक कनाल प्लाट में घर, जिसमें 1/3वां हिस्सा। वार्षिक आय 60 हजार
- पंचकूला के शिखर अपार्टमेंट में हरियाणा आफिसर्स कोपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के तहत खुद व पत्नी के नाम पर फ्लैट। कीमत 10 लाख। 2.40 लाख वार्षिक आय
- गुडग़ांव के सेक्टर 43 में हाउसिंग बोर्ड फ्लैट, पति-पत्नी दोनों के नाम, 4.32 लाख रुपये वार्षिक आय

विवेक अत्रेय - डीसी पंचकूला

- नई दिल्ली के अलकनंदा नर्मदा अपार्टमेंट में डीडीए फ्लैट स्कीम के तहत पिता के नाम पर फ्लैट, कीमत एक करोड़, 4.32 लाख रुपये वार्षिक आय

जे गणेशन - डीसी करनाल
- गणेशन की मामूली सी संपत्ति तमिलनाडू में है। तमिलनाडू के वेलौर निगम के गांव सेमवक्कम में 2143 स्क्वायर फीट का प्लाट। कीमत सिर्फ 3.50 लाख रुपये।

एसएस फुलिया - डीसी यमुनानगर

- जगाधरी के हुंडेवाला में 4 एकड़ 4 मरला जमीन, कीमत 4 करोड़, पिता, भाई व खुद के नाम
- भिवानी की सिवानी तहसील के गांव धूलकोट में 42.5 एकड़ जमीन, कीमत 4 करोड़, माता-पिता व भाइयों के नाम
- चंडीगढ़ के निकट मुल्लापुर में ओमेक्स स्वतंत्र फ्लोर, कीमत 46 लाख
- पंचकूला के सेक्टर 16 हुडा में 250 स्क्वायर यार्ड का मकान, पति-पत्नी दोनों के नाम, कीमत 1.21 करोड़, 2.16 लाख रुपये वार्षिक आय

एनके सोलंकी - डीसी फतेहाबाद
- सोनीपत के महारा डाकघर के गांव छताना में 9 एकड़ जमीन, सिंचाई व कृषि योग्य
- इसी जगह में एक बैठक, हवेली व दो प्लाट बने हुए हैं। इन सबकी कीमत 2 करोड़ रुपये। आय 1.50 लाख रुपये। परिवार के सभी सदस्यों में यह संपत्ति बंटनी है।
- सोनीपत के दुलाहेड़ी में 2 एकड़ 1 बीघा जमीन और 300 स्क्वायर फीट का प्लाट - 50 लाख रुपये कीमत।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.