Move to Jagran APP

185 करोड़ खर्च कर बुझेगी 84 गांवों की प्यास

जागरण संवाददाता, पलवल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र व पलवल जिले के गां

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 07:39 PM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 07:39 PM (IST)
185 करोड़ खर्च कर बुझेगी 84 गांवों की प्यास
185 करोड़ खर्च कर बुझेगी 84 गांवों की प्यास

जागरण संवाददाता, पलवल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र व पलवल जिले के गांव दुधौला में 185 करोड़ की लागत वाली रैनीवेल परियोजना का शिलान्यास किया। अगले वर्ष दिसंबर-18 में पूरी होने वाली इस परियोजना से पलवल जिले के 67 व फरीदाबाद जिले के 17 गांवों को पानी मिलेगा। इससे प्रति व्यक्ति प्रति दिन 70 लीटर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने गांव दुधौला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी आधारशिला रखी। छह एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस केंद्र पर चार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

loksabha election banner

विधायक टेक चंद शर्मा द्वारा आयोजित रैली में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की विकास की कई अन्य योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की। रैली को केंद्रीय सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक टेक चंद शर्मा, प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ.बनवारी लाल और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने भी संबोधित किया। रैली में उद्योग मंत्री विपुल गोयल, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूल चंद शर्मा, श्रम बोर्ड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, हरियाणा बंजर भूमि सुधार बोर्ड के चेयरमैन अजय गौड़, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, भाजपा नेता नयनपाल रावत, पूर्व विधयक राम रतन भी मौजूद थे।

------------

परियोजना पूरी होने पर यह गांव होंगे लाभान्वित

दिसंबर-2018 में इस परियोजना के पूरा होने का लक्ष्य रख गया है। योजना पूरी होने के बाद पलवल जिले के विभिन्न गांवों असावटी, डूंडसा, मैदापुर, पृथला, गदपुरी,

हरफली, जनौली, फजलपुर, देवली, ततारपुर, जटौला, मांदकौल, सोफ्ता, छपरौला, दुधौला, नंगला भीकू, आमरू, सिकंदरपुर, भुजा, कलवाका, मंदपुरी, मीरापुर, अगवानपुर, फिरोजपुर, पातली खुर्द, पातली कलां, आल्हापुर, बघौला, बामनियाका, धतीर, किशोरपुर, राजपुर बांगर, जैंदापुर, पारौली, दहलाका, घुघेरा, अल्लीका, मेघपुर, ककराली, यादुपुर, महेशपुर, बढ़ा, राखौता, जोहरखेड़ा, कैराका, रजोलका, कारना, लालवा, चिरावटा, टीकरी ब्राह्मण, रहराना, बहरौला, धौलागढ़, धामाका, नंगली पाचनका, रतिपुर, रायपुर, अहरवां, दुर्गापुर, जोधपुर को पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा इसी परियोजना से जुड़ी मोहना रैनीवेल से फरीदाबाद ब्लॉक के 17 गांवों कबूलपुर, कैलगांव, प्याला, शाहपुर खुर्द, जाजरू, भनकपुर, लदियापुर, बिजोपुर, मोहना, नंगला जोगियान, समयपुर, सीकरी, खंदावली, हरफला, सिकरोना व करनेरा गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

----------------

विभिन्न मांगों के संदर्भ में सीएम की घोषणाएं

-दुधौला के विकास के लिए दो करोड़ रुपये की राशि विशेष रूप से मिलेगी।

-गांव मोहना में हरियाणा रोडवेज का उप डिपो बनेगा।

-पृथला क्षेत्र के 30 गांवों की गलियों में सौर ऊर्जा की लाइटें लगेंगी।

-मोहना में बैराज के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट देख कर होगा काम।

-आमरू से बघौला, दुधौला से मीरापुर, दुधौला से अल्लीका, सीकरी से हरफली और नंगला भीखू से भुर्जा तक के चार करम के रास्तों को मार्के¨टग बोर्ड पक्का करेगी।

-पृथला व बल्लभगढ़ खंड के 10-10 गांवों को कारपोरेट क्षेत्र के जरिए स्मार्ट गांव बनाया जाएगा।

-गौछी ड्रेन की खोदाई के लिए 1.65 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की।

-गौछी ड्रेन पर समयपुर-सरूरपुर रास्ते, हरफली-छपरौला रास्ते, भनकपुर-हरफला रास्ते पर पुल निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपये मंजूर।

-सीएम के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला की मांग पर भंगूरी रजवाहा को पक्का करने के लिए 12.60 करोड़ रुपये की राशि मंजूर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.