Move to Jagran APP

पटवारी की परीक्षा आज, सुरक्षा कड़ी

जागरण संवाददाता, नारनौल : जिला में पहली बार आयोजित की जा रही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को

By Edited By: Published: Sat, 30 Apr 2016 06:21 PM (IST)Updated: Sat, 30 Apr 2016 06:21 PM (IST)
पटवारी की परीक्षा आज, सुरक्षा कड़ी

जागरण संवाददाता, नारनौल : जिला में पहली बार आयोजित की जा रही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को निष्पक्ष व सुचारू रूप से आयोजित करवाना पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इसीलिए पुलिस प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है। परीक्षा को निष्पक्ष व सुचारू रूप से करवाने लिए कमर कसी जा चुकी है। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने इसके लिए चार डीएसपी के साथ 513 जवानों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही दिशा-निर्देश दिए गए है कि कोई भी पुलिस कर्मचारी अगर समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचा या कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

loksabha election banner

आयोग की ओर से नारनौल व महेंद्रगढ़ में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। एसपी हामिद ख्तर ने बताया कि परीक्षा निष्पक्ष करवाने के लिए एक रिजर्व पुलिसबल पुलिस लाइन नारनौल व दूसरी महेंद्रगढ़ में तैनात रहेगी। प्रथम चरण सुबह साढ़े 10 से दोपहर 12 बजे तक दूसरा चरण शाम तीन से साढ़े चार बजे तक होगा। नारनौल में 9 स्थानों पर 22 परीक्षा केंद्र व महेंद्रगढ़ में 13 स्थानों पर 26परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पुलिस कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटी पर सुबह आठ बजे से ही जहां पर ड्यूटी है वहां पर तैनात हो जाएंगे। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर तैनात कर्मचारी हर उम्मीदवार की गहनता से जांच कर अंदर प्रवेश करवाने दिया जाएगा।

किस-किस पर रहेगी पाबंदी

सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो इसके लिए पुलिस फूंक-फूंक कदम रख रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार परीक्षा केंद्र के अंदर किसी प्रकार के जेवरात, अंगूठी, बेल्ट, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक कैल्कुलेटर आदि नहीं ले जाने दिया जाएगा।

जिले में 14 स्थानों पर लगाए जाएंगे अस्थाई नाके

पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू किए जाने के लिए 14 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे। नारनौल में बस स्टैंड, महाबीर चौक, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, मेहता चौक व नांगल चौधरी बाईपास, नीरपुर व महेंद्रगढ़ में बस स्टैंड, सतनाली मोड़, मसानी चौक, ब्रह्मदेव चौक, राव तुलाराम चौक, केंची होटल टी प्वाइंट के पास अस्थाई नाके लगाए जाएंगे।

पक्ष..

परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है। परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर तक कोई फोटो स्टेट व बुक डिपो की दुकान खुली नहीं रहेंगी। चार डीएसपी व 513 पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई है। स्वयं भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करूंगा।

-हामिद अख्तर, एसपी महेंद्रगढ़।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.