Move to Jagran APP

तमाम दावों की खोल दी पोल

संवाद सहयोगी, इस्माइलाबाद : लगातार जारी बरसात ने निकासी के तमाम दावों की पोल खोल कर रख

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Jun 2017 11:44 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jun 2017 11:44 PM (IST)
तमाम दावों की खोल दी पोल
तमाम दावों की खोल दी पोल

संवाद सहयोगी, इस्माइलाबाद :

loksabha election banner

लगातार जारी बरसात ने निकासी के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है। गलियां ही नहीं सड़कें तक तालाब का रूप धारण कर गई। मानसून की पहली बरसात ने आने वाले दिनों में हालात बेकाबू होने के संकेत दे दिए हैं। सवेरे पौ फटते ही बरसात आरंभ हो गई। सवेरे दो घंटे की बरसात से ही सभी गलियां जलमग्न हो गई। देर शाम तक जारी बरसात के चलते हाई स्कूल रोड़, ठसका रोड, रोशनपुर रोड व थांदड़ा रोड तालाब में तबदील हो गए। नारायणगढ़ नगर के सत¨वद्र ने बताया कि उसका मकान सवेरे ही टपकने लगा। वार्ड नंबर पांच में सचदेवा निवास तालाब में तबदील हो गया। ऐसे ही हालात से कमोबेश दिवान कालोनी, संत नगर, विकास नगर के अधिकांश परिवार जूझ रहे हैं।

इस्माईलाबाद का सरकारी अस्पताल पूरा दिन तालाब बना रहा। वार्ड दो, चार और पांच की निकासी न होने से गलियों का पानी सड़क पार कर अस्पताल में घुस गया। अस्पताल में मेडिकल आफिसर का कमरा, जरनल वार्ड, डेंटल सर्जन का कमरा, लैब आदि बरसाती पानी से लबालब हो गए। डिलीवरी हट तक में बरसात का पानी जमा हो गया। यह पानी अपने साथ काफी मात्रा में गंदे नाले का कीचड़ तक लाया। अस्पताल में बदबू से पूरा दिन मरीज परेशान रहे। डेंटल सर्जन एवं एसएमओ गौरव शर्मा ने बताया कि अस्पताल में कहीं खड़े होने तक का स्थान भी नहीं रह गया है।

शाहाबाद हुआ जलमग्न

शाहाबाद : बुधवार सुबह पांच बजे शुरू हुई वर्षा से शाहाबाद जलमग्न हो गया, जिसके साथ ही नगरपालिका के शहर को बरसाती पानी से निजात देने के दावों की हवा निकली गई। शाहाबाद के सभी प्रवेश द्वारा पर पानी जमा था। जिस कारण बड़ी संख्या में वाहन पानी में फंस गए और दुपहिया वाहन तो बड़ी तादाद में बंद हो गए जिन्हें चालक घसीट कर ले जाते देखे गए। बरसात का ?ज्यादा प्रभाव शाहाबाद-लाडवा रोड, जगदीश मार्ग, माजरी मोहल्ला, सब्जी मंडी क्षेत्र, गुरुद्वारा रोड़, सिविल अस्पताल रोड, आर्य कन्या महाविद्यालय रोड, रेलवे रोड, लाडवा रोड अंडर पास पर पड़ा जहां गहरा पानी जमा हो गया। शाहाबाद लाडवा रोड पर अंडरपास पानी में डूब कर रह गए। नपा प्रधान बलदेव राज चावला ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण चल रहा है और जिसके मुकम्मत होते ही शहर में पानी की निकासी को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

अनाजमंडी में भीग गया मक्का

लाडवा : लाडवा अनाजमंडी में किसानों द्वारा लाई गई हजारों ¨क्वटल मक्के की फसल बरसात के पानी की भेंट चढ़ गई। बुधवार को सुबह से ही तेज बरसात के कारण लाडवा क्षेत्र के आस-पास के गांवों में धान रोपाई का कार्य जोरों पर शुरू किया गया। वहीं किसान प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश चंद, बलदेव राठी, चंद्रपाल बपदा आदि का कहना है कि किसानों के लिए यह बरसात किसी वरदान से कम नहीं हैं। बरसात होने के कारण खुले आसमान के नीचे पड़ी मक्के की फसल बरसात में भीग जाने के कारण किसानो को नुकसान भी हुआ हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.