Move to Jagran APP

स्कूलों में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले भर की शिक्षण और सामाजिक संस्थ

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Aug 2017 01:22 AM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 01:22 AM (IST)
स्कूलों में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
स्कूलों में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

loksabha election banner

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले भर की शिक्षण और सामाजिक संस्थानों में धूमधाम से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री धन्ना भगत शिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर संतोष दहिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। डॉ. दहिया ने कहा की बच्चों की एजुकेशन में नैतिक शिक्षा का होना बेहद जरूरी है ताकि बच्चों में अपनी संस्कृति के साथ-साथ देश प्रेम की भावना बनी रहे। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान लाभ ¨सह, राजकुमार, बलवंत, अमिचंद उपस्थित थे।

लायंस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव अशोक सुखीजा द्वारा विशाल तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिवाइन गु्रप के एमडी हरीश लूथरा ने शिरकत की। इस अवसर पर सैंट थॉमस स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। क्लब के प्रधान अजय बजाज ने बताया कि क्लब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन में गांव की होनहार बेटी और इसरो में वैज्ञानिक मीनल ने ध्वजारोहरण किया। स्कूल की प्राचार्या गीता सिरोहा ने मीनल चौहान का स्वागत किया। डीएवी पब्लिक स्कूल की सीनियर ¨वग में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूल के मैनेजर डॉ. विवेक कोहली ने तिरंगा फहराया। एलएनजेपी अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस पर जिला सिविल सर्जन डॉ. एसके नैन ने झंडा फहराया। इस दौरान यहां अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजन व अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश, डॉ. केके शर्मा, डॉ. एसएस अरोड़ा मौजूद रहे। बैरागी महासभा धर्मशाला में बेटी को सलाम राष्ट्र के नाम अभियान के तहत 12वीं कक्षा की कुमारी आंचल ने झंडा फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैरागी धर्मशाला के प्रधान भीम ¨सह ने की। स्वतंत्र भारत की 70वीं वर्षगांठ के गौरवमयी अवसर पर बाबा सिद्ध नाथ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सलारपुर में स्कूल के प्रबंधक निदेशक ईश्वर ¨सह ने विद्यालय के अध्यापकों व जन सामान्य की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एनएलआरएन जय राम ग‌र्ल्स कॉलेज, लोहार माजरा विद्यालय की पुरातन छात्रा रोमी वधवा प्रवक्ता कम्प्यूटर साईंस द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र के प्रांगण में जश्न ए आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन सुदेश गुप्ता व सचिव वरूण गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त जय पाल ¨सह मैहला एवं शहीद मंदीप ¨सह की पत्नी प्रेरणा ने ध्वारोहण किया। जिले भर में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय खिजरपुरा में ब्लाक समिति सदस्य सुरेश कुमार, मुख्य शिक्षक सुरजीत ¨सह, जितेंद्र कुमार तथा गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी सोनिया ने ध्वजारोहण किया। राजकीय उच्च विद्यालय लौहार माजरा में सरपंच उदय ¨सह ने ध्वजारोहण किया। गांव बहादरपुरा के राजकीय स्कूल में सरपंच जस¨वद्र ¨सह ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को कापियां वितरित की। राजकीय माध्यमिक विद्यालय आलमपुर में सरपंच रजनीश ने तिरंगा फहराया। अनाज मंडी में नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बल¨वद्र ¨सह एवं पूर्व प्रधान दौलतराम बंसल ने तिरंगा फहराकर सलामी दी। पिपली अनाज मंडी में एसोसिएशन के प्रधान बनारसी दास व सदस्यों ने ध्वजारोहण किया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला घमूर खेड़ी में समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, सरपंच रजवंत कौर व समाजसेवी पवन सैनी ने ध्वजारोहण किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय झिवंरेहड़ी में मुख्याध्यापक दलबीर मलिक व गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी मनप्रीत ने ध्वजारोहण किया। आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष विशाल खुब्बड़ ने तिरंगा फहराया। कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेत्री भरपाई देवी व विशाल ¨सगला ने ध्वजारोहण किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय पिपली माजरा में सरपंच परमजीत कौर एवं पंचायत समिति सदस्य डॉ. अमरीक ¨सह ने ध्वजारोहण किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बजीदपुर में सरपंच बलकार ¨सह व गांव की सबसे पढ़ी-लिखी बेटी साक्षी रंगा ने ध्वजारोहण किया। गांव खैरा में सरपंच दल¨वद्र ¨सह व कुल¨वद्र खैरा ने तिरंगा फहराया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिरसला में सरपंच जितेंद्र व पढ़ी लिखी बेटी रजनी बाला ने ध्वजारोहण किया। पूजा मॉडर्न पब्लिक स्कूल पिपली में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानाचार्य प्रेम सागर शर्मा ने झंडा फहराया। द मिलेनियम स्कूल कुरुक्षेत्र प्राचार्य डॉ. एके ¨सह, श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल बेटियों द्वारा, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में विद्यालय चेयरपर्सन, सुदेश गुप्ता व संस्थान सचिव वरूण गुप्ता, बारना स्थित टेरी पब्लिक स्कूल में सलाहाकार डॉ. एमपी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। गांव शादीपुर लाडवा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गांव में सफाई अभियान चलाया गया। जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी व समाजसेवी संजय चौधरी ने ध्वजारोहण किया। मदर टेरेसा मॉर्डन पब्लिक स्कूल में 71वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के प्राचार्या मीनू मढ़ान ने ध्वजरोहण किया।राजकीय प्राथमिक पाठशाला धूलगढ़ गुलडेहरा में गांव की होनहार बेटी, सरपंच जितेंद्र बबलू, मुख्य शिक्षक पवन मित्तल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुनहेड़ी खालसा में गांव की बेटी मंजू ने ध्वजारोण किया। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक श्याम पाल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.