Move to Jagran APP

वार्डो में वोटरों की संख्या कम ज्यादा की शिकायत विंडो पर

जागरण सवांददाता, कुरुक्षेत्र : नगर परिषद के चुनाव से पहले नए सिरे से वार्डबंदी कर प्रत्येक वार्ड की

By Edited By: Published: Sat, 01 Aug 2015 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2015 01:00 AM (IST)

जागरण सवांददाता, कुरुक्षेत्र : नगर परिषद के चुनाव से पहले नए सिरे से वार्डबंदी कर प्रत्येक वार्ड की वोटरों की लिस्ट तैयार कर ली है, लेकिन इन वोटर लिस्टों के कई वार्डो में वोटर संख्या बहुत कम होने पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार नाराज हैं। उम्मीदवारों के आरोप है कि पूरे शहर की पूरी वार्डबंदी गलत तरीके से की गई है और स्थानीय विधायक ने अपने फायदे के अनुरूप वार्डो में वोटरों की संख्या तय कर दी है और बहुत से लोगों की वोट काट दी गई है। इस संबंध में वे कई बार उपायुक्त और सीएम ¨वडो पर भी शिकायत सौंप चुके हैं। उनकी इन्हीं शिकायतों का निवारण करने के लिए उपायुक्त ने शिकायतकर्ताओं और कमेटी के अधिकारियों को बुलाया था।

loksabha election banner

शिकायतकर्ता दीपक कुमार, अधिवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता, रामनरेश यादव ने बताया कि उपायुक्त ने कमेटी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन भी लोगों की वोट गलत तरीके से कटी है उनको तुरंत बनवा दिया जाए। कृष्ण कुमार ने बताया कि इसके बाद वे वोट बनवाने के लिए वार्ड नंबर 23 के लोगों को लेकर कमेटी कार्यालय में भी गए, लेकिन इसके बाद भी कोई भी अधिकारी उनकी वोट बनाने नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाए कि अधिकारी जानबूझकर वोट नहीं बना रहे है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

बॉक्स

अपने फायदे के लिए कम किए वोटर

रामनरेश यादव, रवि अरोड़ा और मुलखराज अनेजा ने आरोप लगाए कि जिन वार्डो की वोट संख्या बहुत कम उनको स्थानीय विधायक ने जानबूझकर अपने फायदे के लिए कम करवाया है। उन्होंने कहा कि जब नए सिरे से वार्डबंदी की गई थी तो सभी वार्डो में एक अनुसार वोटरों को शामिल किया जाना था, लेकिन अधिकारियों ने गलत तरीके से वार्डबंदी कर वोटरों को गलत वार्डो में शामिल कर दिया है।

वार्डो में ये है वोटरों की संख्या

वार्ड नंबर वोटर

01 2620

02 3085

03 2690

04 1816

05 3217

06 2301

07 4325

08 3273

09 2840

10 1844

11 3258

12 2840

13 2809

14 3309

15 3737

16 3638

17 3473

18 2114

19 1648

20 3063

21 1719

22 1833

23 3124

24 2024

25 2600

26 3760

27 2370

28 2459

29 2538

30 2336

31 3113।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.