Move to Jagran APP

ओपीएच कोटे पर बीपीएल व एएवाई श्रेणी का पड़ा बोझ

प्रदीप शर्मा, करनाल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 29,36032 राशन

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Feb 2017 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 03:00 AM (IST)
ओपीएच कोटे पर बीपीएल व एएवाई श्रेणी का पड़ा बोझ
ओपीएच कोटे पर बीपीएल व एएवाई श्रेणी का पड़ा बोझ

प्रदीप शर्मा, करनाल

loksabha election banner

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 29,36032 राशन कार्ड हैं। जिसमें सभी श्रेणियां शामिल हैं। इन राशन कार्डों में से ओपीएच श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओं को पूरा राशन नहीं मिल पाता है। कारण है आधार सी¨डग पूरी नहीं होना।

हालांकि आधार सी¨डग दूसरी श्रेणी के उपभोक्ताओं के भी पूरे नहीं हैं, लेकिन गरीबी का हवाला देकर बीपीएल और एएवाई श्रेणी के उपभोक्ताओं को ओपीएच श्रेणी से उनका हिस्सा काटकर इन्हें दे दिया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में वैसे भी ओपीएच कोटे का राशन आधार लिंक ना होने के कारण कम आता है। दूसरी ओर उनका हिस्सा का राशन कट जाने से प्रदेशभर के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालयों में राशन ना मिलने की शिकायतें आती हैं। यहां तक की कष्ट निवारण समिति की बैठकों में राशन नहीं मिलने की बात उठती रही है। विभाग का तर्क है कि जब तक 100 फीसद आधार सी¨डग नहीं होती है तो राशन वितरण को लेकर इस प्रकार की स्थिति बनेगी।

जल्द करवाएं आधार से लिंक नहीं

आधार सी¨डग के मामले में पहले नंबर पर कैथल तो दूसरे नंबर पर करनाल है। आधार सी¨डग के मामले में सिरसा सबसे ज्यादा फिसड्डी है। करनाल में आधार सी¨डग का काम 89.3 फीसद हो चुका है। वहीं सिरसा जिले में अभी तक महज 65.4 फीसद कार्य हुआ है। प्रदेश का ओवरऑल डाटा निकाला जाए तो 79.6 फीसद आता है। जिन्होंने आधार लिंक नहीं करवाया है उसमें सभी श्रेणियां शामिल हैं। हालांकि विभाग की ओर से उन्हें चेतावनी दी गई है कि वह जल्द अपना आधार ¨लक करवा लें, नहीं तो उनके राशन वितरण में रूकावट आ सकती है।

आधार सी¨डग का जिलेवार ब्योरा

जिला टोटल राशन कार्ड कितने फीसद आधार ¨लक हुए

कैथल 126252 89.5फीसद

करनाल 210189 89.3

कुरुक्षेत्र 123074 87.9

फतेहाबाद 108591 86.1

हिसार 223160 85.5

भिवानी 189555 85.3

पंचकूला 49061 83.1

रोहतक 113157 83.1

जींद 171696 82.9

यमुनानगर 155852 81.4

महेंद्रगढ़ 91190 80.0

अंबाला 153660 79.8

सोनीपत 138566 79.6

झज्जर 89173 79.1

गुड़गांव 92001 77.4

रेवाड़ी 89863 76.9

पानीपत 178638 76.7

फरीदाबाद 240351 72.4

मेवात 145253 67.4

पलवल 108338 66.4

सिरसा 138339 65.4

कुल 2936022 79.6

आधार सी¨डग का काम पूरा होने पर नहीं होगी दिक्कत

आधार सी¨डग का काम तीव्रता से किया जा रहा है। करनाल 89.3 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर है। ओपीएच कोटे का राशन इसलिए काटा जाता है क्योंकि बीपीएल और एएवाई श्रेणी के लोग बेहद गरीब हैं, इनको राशन पूरा मुहैया करवाना जरूरी है। सरकार के निर्देश पर ऐसा होता है। आधार लिंक नहीं होने के कारण ओपीएच कोटे का पूरा राशन नहीं आ रहा है। इस कारण राशन ना मिलने की शिकायतें आती हैं।

अनिल कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक करनाल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.