Move to Jagran APP

शिविर में साधकों को बताया योग का महत्व

जागरण संवाददाता, करनाल : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन, पतंजलि योग पीठ और आय

By Edited By: Published: Wed, 03 Jun 2015 06:50 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2015 06:50 PM (IST)
शिविर में साधकों को बताया योग का महत्व

जागरण संवाददाता, करनाल : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन, पतंजलि योग पीठ और आयुष विभाग पूरी निष्ठा व कर्मठता के साथ कार्य कर रहा है। जिले भर में योग शिविरों के माध्यम से जन-जन को योग क्रियाओं व प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेक्टर-5 में चल रहे योग शिविर में प्रांतीय प्रभारी संजीव धीमान ने साधकों को बताया कि योग हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।

loksabha election banner

स्वामी रामदेव ने राष्ट्रहित सर्वोपरि का लक्ष्य रखते हुए लोगों को योग युक्त करते हुए रोग मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। ऋषि मुनियों तक सीमित योग को जन-जन तक सरल भाषा व विधियों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। सेक्टर-5 योग शिविर का आयोजन वेदप्रकाश आर्य व संजीव पठानीय के संयुक्त प्रयास से हो रहा है।

प्राणायाम से दूर होती हैं बीमारियां

आर्य समाज मंदिर प्रेमनगर में आयोजित योग शिविर में डॉ. संजय ¨सह ने 21 जून को होने वाले कार्यक्रम के प्रोटोकोल का अभ्यास करवाते हुए योग के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सम योग उच्चयते अर्थात योग प्राणायाम के निरंतर अभ्यास से हमारे शरीर में वात-पित-कफ त्रिदोष सम होते हैं, जिससे हम रोग मुक्त हो जाते हैं। यह योग शिविर संचालन समिति के सदस्य दिनेश शर्मा, सुदेश, केवल सरदाना, पूजा व राज सचदेवा की देखरेख में लगाया जा रहा है। मूनक में आयोजित योग शिविर में प्रांतीय संयोजक समिति के सदस्य अजयदीप आर्य ने हास्य प्राणायाम का अभ्यास करवाया।

बीडीओ असंध व बीडीओ घरौंडा कार्यालय में पंचों, सरपंचों और कर्मचारियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। आह्वान किया गया कि जो सरपंच अपने गांवों में योग शिविर लगवाना चाहते हैं वह बीडीओ के माध्यम से सूची तैयार करके पतंजलि योग पीठ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पंजीकरण व ड्रैस कोड के बारे में भी बताया। ब्लॉक नीलोखेड़ी बीडीओ कार्यालय में पंचों, सरपंचों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए जिला प्रभारी राव सूर्यदेव ने बताया कि ऐलोपैथी में दवाई कैमीकल साल्ट या हार्मोन्स बाहर से रोगी व्यक्ति के शरीर में डालकर रोगी के शरीर में आई कमी को संतुलित करने की चेष्टा करते हैं, जबकि प्राणायाम के नियमित व निरंतर अभ्यास द्वारा शरीर में आई किसी भी प्रकार की कमी को शरीर के भीतर से संतुलित किया जा सकता है।

प्रशिक्षण शिविर की अवधि बढ़ाने का अनुरोध

मीडिया प्रभारी केहर ¨सह चोपड़ा ने बताया कि जिला के सभी खंड स्तर के तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का समापन हो गया है, जिनमें पंचायत राज के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि कई बीडीओ ने प्रशिक्षण शिविरों की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया है। पतंजलि योग पीठ के प्रांतीय प्रभारी संजीव धीमान ने बीडीओ को आश्वस्त किया कि इस बारे में विचार-विमर्श करके रूपरेखा तैयार की जाएगी। केहर ¨सह चोपड़ा ने बताया कि इस श्रृंखला के तहत शहर में 5 से 8 जून तक कर्णेश्वर मंदिर सेक्टर-7 व अटल पार्क सेक्टर-8 में भी योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इनका समय प्रात: पांच से सात बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रांतीय प्रभारी संजीव धीमान, अजय दीप आर्य व जिला प्रभारी राव सूर्यदेव और महामंत्री देशराज गुप्ता जगह-जगह जाकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रशिक्षण का दायित्व योग शिक्षक डॉ. संजय, केहर ¨सह काच्छवा, सूबे ¨सह, संदीप, र¨वद्र कुमार व राज ¨सह ने संभाला हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.