Move to Jagran APP

खाकी पहनने को परीक्षा में बैठे 12 हजार जवान

जागरण संवाददाता, कैथल : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हरियाणा पुलिस सामान्य ड्यूटी पुरूष सिपाह

By Edited By: Published: Sun, 28 Aug 2016 07:40 PM (IST)Updated: Sun, 28 Aug 2016 07:40 PM (IST)
खाकी पहनने को परीक्षा में बैठे 12 हजार जवान

जागरण संवाददाता, कैथल : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हरियाणा पुलिस सामान्य ड्यूटी पुरूष सिपाही पद की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को दोहरी जांच से गुजरा पड़ा और कंप्यूटर पर अंगूठे के निशाने के बाद हस्ताक्षर करवाए गए। किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी के अतिरिक्त फोटो ली। हालांकि कड़ी सख्ती के चलते कई जगह परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रहे। ढांड रोड स्थित अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल में बने सेंटर में 54 परीक्षार्थी फोटो सत्यापित न होने के चलते परीक्षा नहीं दे पाए, जबकि आइजी स्कूल में बने दो परीक्षार्थियों को भी परेशानी का सामान करना पड़ा। इस बारे में परीक्षार्थियों ने अधिकारियों के सामने गुहार लगाई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

loksabha election banner

---------------

27 केंद्रों में 12 हजार ने दी परीक्षा

पुलिस पुरुष सिपाही भर्ती की भर्ती के लिए शहर में 27 केंद्र बनाए गए थे। जहां पर सुबह व शाम दो सत्र में परीक्षा हुए। एक केंद्र में एक सत्र में औसतन 250 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहले सत्र की परीक्षा साढ़े दस से 12 व दूसरे सत्र की तीन से साढ़े चार बजे तक हुई। साढ़े 13 हजारों युवकों को परीक्षा देनी थी, लेकिन करीब 1500 परीक्षार्थी किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहे और परीक्षा नहीं दे पाए। परीक्षा को नकलरहित व शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस व प्रशासन सतर्क रहा। केंद्र पर तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त पीसीआर व विशेष रुप से गठित पुलिस टीम ने परीक्षा केंद्रों के आसपास लगातार गश्त की।

-----

बेल्ट पेन सब बाहर

केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को दोहरी जांच से गुजरा पड़ा। गेट पर एडमिट कार्ड की जांच के साथ फोटो का मिलान भी किया गया। जिन परीक्षार्थियों की फोटो का मिलान नहीं हुआ अथवा फोटो सत्यापित नहीं थी ऐसे परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। इसके बाद परीक्षार्थियों की तलाशी ली। प्रतिबंधित सामान पर्स, बेल्ट, अंगूठी, चेन, बैग आदि बाहर ही रखवा लिए। जो परीक्षार्थी अपना कीमती सामान भगवान भरोसे बाहर नहीं छोड़ पास उन्होंने केंद्र के पास के दुकानदारों के पास सामान रखा। दुकानदारों ने सामान की रखवाली करने के लिए 50 से दो सौ रुपये लिये और दोनों सत्रों में खूब चांदी कूटी। गहन चे¨कग के बाद परीक्षा से एक घंटा पहले ही प्रवेश दिया गया। केंद्र में जाने के बाद अंगूठे कर निशान व हस्ताक्षर लिए गए। परीक्षा के दौरान ही वीडियोग्राफी हुई व फोटो उतारी गई।

---------

बसों में रही भीड़

अधिकतर परीक्षार्थी दूसरे जिलों व आस पास के राज्यों से परीक्षा देने के लिए आए थे। इसलिए बसों व ट्रेनों में खूब भीड़ रही। राजस्थान, पंजाब व दूर दराज के से परीक्षार्थी एक दिन पहले ही कैथल पहुंच गए थे, लेकिन परीक्षा के बाद जब एक साथ हजारों युवक अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए तो बसें खचाखच भर गई। युवकों ने बसों की छत पर बैठकर जान जोखिम में डालते हुए सफर किया। रविवार का दिन होने के बावजूद बसों व ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं मिली।

धक्के न मार अंकल मैं भी पुलिस वाला बनूंगा-

पुलिस भर्ती की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों में पूरा जज्बा व आत्मविश्वास दिखा। परीक्षार्थी परीक्षा की पूरी तैयारी कर आए थे, दौड़ में तो पहले ही उत्तीर्ण हो चुके है इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर पुलिस में भर्ती होने की 70 प्रतिशत उम्मीद बंध जाएगी। पुलिस कर्मचारी जब परीक्षार्थियों की चे¨कग कर रहे थे तो ऐसे परीक्षार्थियों की भी कमी नहीं थी जिन्होंने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि जल्द ही वे भी खाकी पहनने वाले है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चे¨कग कर रहे एक पुलिस कर्मचारी ने जब लाइन तोड़ रहे युवक पर गुस्सा जाहिर किया तो युवक ने पुलिसवाले से कहा कि अंकल ऐसे बात न करों मैं भी पुलिसवाला बनने वाला हूं। ऐसा सुन कर्मचारी भी मुस्कराए बिना न रह सका और परीक्षार्थी को आगे भेज दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.