Move to Jagran APP

पंडित दीनदयाल को किए श्रद्धासुमन अर्पित

जागरण संवाददाता, जींद : जिले भर में भाजपा नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई और

By Edited By: Published: Sun, 25 Sep 2016 11:37 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2016 11:37 PM (IST)

जागरण संवाददाता, जींद : जिले भर में भाजपा नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

loksabha election banner

पंडित दीनदयाल मंच कार्यालय में जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, डीएसपी कप्तान ¨सह, सदर एसएचओ रोहताश ढुल, एसएचओ नरेंद्र चौहान व शशि प्रकाश ने शिरकत की। अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि दीनदयाल का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का था, जिसको आज प्रधानमंत्री पूरे मेहनत से लागू कर रहे हैं। इस अवसर पर डीसी विकास, राजकुमार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, अनिल सैनी, डॉ. बलबीर, सतीश, राजेंद्र शर्मा, जोरा ¨सह मौजूद थे। वहीं ईटल कलां में बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया। इसमें निगरानी कमेटी के प्रमुख संदीप गोस्वामी ने भाग लिया। इस अवसर पर राजेंद्र ¨सह, महावीर जोगी, कृष्ण अहलावत, जसबीर सैनी, सुरेश जागलान, बारू जांगड़ा, रणधीर जागलान, राकेश, टेकराम मौजूद थे।

वहीं भाजपा के दोनों मंडलों शहरी व जयंती मंडलों ने एक साथ बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, संदीप गोस्वामी व जसबीर सैनी ने भाग लेकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राणा ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजेंद्र ¨सह, अनिल जुनेजा, अर¨वद खुराना, महावीर जोगी, कृष्ण, संदीप नायक, नरेंद्र शर्मा मौजूद थे। उधर कंडेला गांव में बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता सज्जन गर्ग एवं हरिदास सैनी, संदीप गोसाई ने भाग लिया। इस दौरान जसबीर सैनी, राजेंद्र ¨सह, होशियारा रेढू, छोटू, कृष्ण, संदीप, जगदीश, अजमेर, रामकेश, नरेश, सुमि, अमित, दलबीर मौजूद थे।

मनाया 100वां जन्मदिवस

नरवाना : धमतान साहिब में राजकीय कन्या स्कूल में महान ¨चतक पं. दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं स्वर्ण जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता धमतान मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल ने की तथा मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी राघवानंद व विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश रेढू ने शिरकत की।

स्वामी राघवानंद ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मक मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। इस अवसर पर सरपंच जयपाल नैन, जिला सचिव सुमन बेदी, ताराचंद बलियाली, जयदेव जुलहेड़ा, विजेन्द्र शर्मा, वेद जांगड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

त्रिवेणी लगाकर मनाया जन्मदिवस

जुलाना : जुलाना में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद युवा प्रतिनिधि एवं हलका युवा प्रधान अर्जुन पंडित ने किया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों को कभी नहीं भूलना चाहिए जो दूसरों के लिए एक मार्गदर्शन का काम करते हो। इस मौके पर राजकुमार, रमेश, रोहित, रामफल, तुलसी, मोहन जांगडा, सोहन, मोहन, विकास ¨सगला आदि मौजूद रहे।

हवन में डाली आहुति

शादीपुर में वेद प्रचार सभा द्वारा हवन में आहुति डालकर समाज में फैली बुराइयों पर कटाक्ष कर उनको खत्म करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के मुख्य अध्यक्ष स्वामी रामवेश ने की। इस मौके पर नरेश आर्य, कुलदीप, जगबीर, जयपाल, विजय आर्य आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.