Move to Jagran APP

किसी ने बनाई रंगोली तो किसी ने सजाएं दीये

जागरण संवाददाता, जींद : जिले के विभिन्न स्कूलों में दीपावली की पूर्व संध्या पर कार्यक्रमों का अ

By Edited By: Published: Fri, 28 Oct 2016 12:27 AM (IST)Updated: Fri, 28 Oct 2016 12:27 AM (IST)
किसी ने बनाई रंगोली तो किसी ने सजाएं दीये

जागरण संवाददाता, जींद : जिले के विभिन्न स्कूलों में दीपावली की पूर्व संध्या पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीया बनाओ थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। घरेलू वस्तुओं का उपयोग कर बच्चों ने सामान बनाया।

loksabha election banner

प्रधानाचार्या गुर¨मद्र कौर ने बताया कि दीया सजाओ में चैतन्य प्रथम, धिति द्वितीय, स्नेहा तृतीय, थाली सजाओ में राधिका प्रथम, सुविधा द्वितीय व भवि तृतीय रही। रंगोली में मुस्कान, सुविधा, राधिका व इशिका प्रथम, मैक्स, अराध्या, नैंसी, छवि द्वितीय व सन्नी, मयंक, अतुल व अनुज तृतीय, सांझी बनाओ प्रतियोगिता में प्रद्युमन, हर्षिक, अभिनव प्रथम, आंचल, कीर्ति, पूजा व निशा द्वितीय, शालू, काजल, नेहा व इशिका तृतीय रहे।

वहीं भारत विद्या मंदिर मिडिल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों के विभिन्न डिजाइनों में रंगोलियां बनाई। प्रथम वर्ग में पहले स्थान पर गर्व बजाज कक्षा चार व तनिश कक्षा चार, दूसरे स्थान पर माधव भाटिया कक्षा चार व आरची कक्षा चार, तृतीय स्थान पर पीयूष कक्षा चार, नव्या कक्षा तीसरी रहे। द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान पर ईनेश कक्षा सातवीं व साहिबा कक्षा आठवी, दूसरे स्थान पर सुदीक्षा कक्षा आठवी व साहिल कक्षा आठवीं तीसरे स्थान पर आकाश, मंयक व निखिल कक्षा छठी रहे। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका अध्यापिका ¨लकी व मुक्ता ने निभाई। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक विनोद हसीजा मौजूद थे। वहीं इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर ¨वग में कक्षा प्रथम के बच्चों व उनकी मदर्स के लिए “कु¨कग विदाउट फायर'' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि शैफ अरुण तिवारी रहे। इस अवसर पर निदेशिका रचना श्योराण, प्राचार्या अरुणा शर्मा व उपप्राचार्य प्रवीन कुमार, गुरमीत कौर, आभा जैन उपस्थित रहें। इसमें सिमता ¨जदल प्रथम, रेखा गर्ग द्वितीय, पायल बंसल तृतीय, गरिमा व सपना बंसल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। उधर गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान करण, द्वितीय स्थान भीम, तृतीय स्थान अर्जुन सदन ने प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता शर्मा व उपप्रधानाचार्य ने स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी व मेडल देकर पुरस्कृत भी किया।

उधर डीएन मॉडल स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मोमबत्ती बनाओ व सजाओ में गरिमा, संजीव व अनोखी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। दीप सज्जा में ममता, अंशु, कशिश, आशु, सरिता, अंकुश, तमन्ना, तन्नू, वंदना, अंकित, रोहित, पंकज, निधि, प्रिया, सोनिया, नीरू, सपना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय लखमीरवाला में बच्चों ने लोगों को आतिशबाजी बंद करने के बारे में जागरूक किया।

दिवाली मेले का आयोजन किया

इनर व्हील क्लब ने मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल में दिवाली मेला का आयोजन किया। डीसी विनय ¨सह, एडीसी आमना तस्नीम ने शिरकत की। रैंप वॉक में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्राचार्य मीनाक्षी ¨सगला ने बताया कि मेले में बीस से अधिक इनाम दिए गए, जिसमें माइक्रोवेव, मिक्सर ग्राइंडर, सिलाई मशीन, प्रेस, बर्तन सैट आदि प्रमुख थे।

संगीता ने लगाई सबसे अच्छी मेहंदी

पिल्लूखेड़ा : इंडस पब्लिक स्कूल में'मेहंदी रचाओ'एवं'रंगोली बनाओ'प्रतियोगिता हुई। इस आयोजन में स्कूल ¨प्रसिपल कविता चौहान एवं वाइस ¨प्रसिपल पवन गुप्ता ने शिरकत की। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में सरोजिनी सदन से संगीता प्रथम, लक्ष्मी सदन से पुष्पा द्वितीय तथा कल्पना सदन से पलक व लक्ष्मी सदन से काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में इंदिरा सदन से श्वेता, तन्नु, ज्योति की टीम पहले, लक्ष्मी सदन से आरती, अनु, शिवानी अनंता दूसरे तथा कल्पना सदन से अनु, सपना, अंजली व मोहित की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर अभय ¨सह, सरोज देशवाल, रितु शर्मा, उषा रानी, सुनील, स्नेहलता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन किया

अलेवा : संडील गांव के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इस बार दिवाली को प्रदूषण व पटाखे मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ¨प्रसिपल सुखबीर ने की। इस अवसर पर बच्चों ने दीवाली को पटाखे और प्रदूषण सहित मनाने तथा अपने घरों में चाईनीज सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

विश्वजीत व अंकुश ने पाया प्रथम स्थान

नरवाना : कलौदा खुर्द स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में कार्ड बनाओ, दीया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान स्कूल प्रबंधक प्रदीप नैन व प्राचार्या वीना दारा ने बच्चों द्वारा बनाए गए कार्ड व दीयों का निरीक्षण किया। दीया सजाओ प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में विश्वजीत व अंकुश प्रथम, अंजलि व अनुज द्वितीय व साहिल व अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मध्य वर्ग में बेअंत पहले, दीपक व मुस्कान दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जूनियर वर्ग में ऋषभ प्रथम, मनित व एकता द्वितीय व ¨रकू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रीति प्रथम, पायल व प्रीति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मध्य वर्ग में निष्ठा ने पहला, महक ने दूसरा व ऋतु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में भारती ने प्रथम, दीपिका ने द्वितीय व सूजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में बच्चों को प्रबंधक व प्राचार्या द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं आर्य समाज नरवाना द्वारा ऋषि निर्वाण व दीपावली के पावन पर्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं उझाना स्थित शिक्षा भारती मॉडल स्कूल में दीवाली के पर्व पर दीया व कक्षा कक्ष सजावट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.